VDO Full form – ग्राम विकास अधिकारी कौन होता है व कैसे बने



vdo full form in hindi – हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम vdo के बारे में पढ़ेंगे भारत बहुत बड़ा देश है जिसमे बहुत सारे ग्रामीण क्षेत्र है और ज्यादातर लोग छोटे-छोटे गांव देहात में बसे होते है

और अगर आप गांव में रहते होंगे तो आपने वीडीओ या vdo officer का नाम तो सुना ही होगा और शायद इसके बारे में जानते भी होंगे वीडीओ कौन होता है,वीडीओ का कार्य क्या होता है कुछ लोग तो वीडीओ आफिसर बनना चाहते हैं 

लेकिन उन्हें इसके बारे में कुछ ज्यादा जानकारियां नहीं होती है कि vdo full form in hindi और VDO आफिसर कैसे बनें, वीडीओ आफिसर बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, आदि ऐसे और भी इसके के बारे में लोगों कुछ पता नहीं होता है

लेकिन कोई बात नहीं अगर आप वीडीओ अधिकारी बनना चाहते हैं, या इसके के बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल पर बने रहे और इस आर्टिकल को पूरा अच्छे पढ़ें इस आर्टिकल में vdo full form से संबंधित पूरी जानकारियां दी गई है 

VDO full form in hindi 

VDO ka full form ” Village Development Officer ” होता है और वीडीओ को हिंदी में “ग्राम विकास अधिकारी” कहा जाता है 

V – Village 

D – Development 

O – Officer   

इसे भी पढ़ें। 

BDC का फुल फॉर्म क्या है

SHO का फुल फॉर्म क्या है

MMS का फुल फॉर्म क्या है

HR का फुल फॉर्म क्या है

VDO Meaning in Hindi 

बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें वीडीओ का Meaning क्या है यह नहीं पता होता है 

और वह इसके बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि वीडीओ का Meaning Village Development Officer होता है 

अर्थात किसी भी गांव के जो VDO अधिकारी होते हैं वह उस गांव में सरकार द्वारा योजनाओं को उस गांव तक पहुंचाते हैं और सरकार की मदद से ग्राम विकास करते हैं 

VDO कौन होता है 

VDO का पूरा नाम  ” Village Development Officer ” होता है  ग्राम विकास अधिकारी को ग्राम प्रधान का सचिव कहा जाता है 

और इसके अलावा पंचायत सेवक भी कहा जाता है ग्राम विकास अधिकारी पंचायती राज विभाग का एक अधिकारी होता है 

जो एक सरकारी अधिकारी भी होता है ग्राम विकास अधिकारी के कार्य विभाजित होते हैं वीडीओ अधिकारी गांव व छोट शहर के अस्तर पर कार्य करते हैं  

VDO kaise bane 

ऊपर हमने यह यह तो जान लिया कि VDO यानी ग्राम विकास अधिकारी कौन होता है लेकिन ऐसे लोग हैं जो वीडीओ अधिकारी बनना चाहते हैं 

लेकिन उन्हें सही तरीके से पता नहीं है कि वीडीओ यानी ग्राम विकास अधिकारी कैसे बनें एवं वीडीओ अधिकारी बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए 

और वीडीओ यानी ग्राम विकास अधिकारी कैसे बनें तो ऐसे बहुत से सवाल होते हैं लोगों के मन में तो निचे हमने वीडीओ अधिकारी बनने के पूरे प्रोसेस के बारे में बताया है

ग्राम विकास अधिकारी बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए 

जो भी उम्मीदवार VDO आफिसर बनना चाहते हैं तो उससे पहले उन्हें कुछ eligibility criteria को पूरा 

करना होगा तभी वह वीडीओ आफिसर बनने के लिए पात्र हो सकते हैं जो भी उम्मीदवार वीडीओ आफिसर बनना चाहता है 

वह अभ्यर्थी कक्षा 12th पास होना चाहिए और साथ में अभ्यर्थियों को CCC कम्प्यूटर कोर्स में डिप्लोमा होना भी जरूरी है 

VDO आफिसर बनने के लिए आयु सीमा 

VDO आफिसर बनने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा कम से कम 18 साल से लेकर 40 साल के अंदर होनी चाहिए और 

अगर category wise आयु सीमा की बात की जाए तो OBC category वाले अभ्यर्थियों को 3 साल की छुट मिलती है और उनकी आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 43 वर्ष के बिच होनी चाहिए 

SC/ST category वाले अभ्यर्थियों को 5 साल की छुट मिलती है और आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए 

वीडीओ आफिसर बनने के लिए परीक्षा प्रक्रिया |vdo syllabus

वीडीओ ” Village Development Officer ” आफिसर बनने के लिए अभ्यर्थियों को सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित परिक्षाओं को देना होगा जिसमें अभ्यर्थियों का चयन तीन परीक्षाओं को पास करने के बाद होता है 

  • लिखित परीक्षा 
  • साक्षात्कार परीक्षा
  • शारीरिक योग्यता जांच परीक्षा 

लिखित परीक्षा 

प्रथम चरण की परीक्षा में अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा देनी होती है जिसमें सामान्य जागरूक से जुड़े 30 अंक के प्रश्न और जनरल एप्टीटुड से संबंधित 20 अंक के प्रश्न पूछे जाते है 

और सभी प्रश्न कुल 50 अंकों के होते हैं और इस परीक्षा को हल करने के लिए 90 मिनट यानी 1 घंटा 30 मिनट दिया जाता है 

साक्षात्कार परीक्षा

जो अभ्यर्थी प्रथम चरण के परीक्षा को पास करते हैं उन अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण के साक्षात्कार 

परीक्षा के लिए बुलाया जाता है जिसमें अभ्यर्थियों से अलग अलग प्रकार के कुछ 20 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं  

शारीरिक योग्यता जांच परीक्षा

लिखित परीक्षा और साक्षात्कार परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक योग्यता जांच परीक्षा के लिए बुलाया जाता है 

जिसमें शारीरिक व्यायाम, दौड़, कूद, लंबाई, 4 मील साइकिल रेस,  एवं दो मील वाकिंग आदि सम्मिलित होता है 

VDO की सैलरी कितनी होती है | vdo ki salary

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने VDO आफिसर से संबंधित सभी जानकारियां के बारे में तो अच्छे से जान लिया लेकिन बहुत से लोगों के मन यह सवाल आता है 

कि एक वीडीओ आफिसर को सैलरी कितनी मिलती है तो एक वीडीओ ” Village Development Officer ” को महीने के 5,000 से लेकर 20,200 रूपए तक सैलरी मिलता है और इसके साथ में एक वीडीओ को हर महीने 2000 रूपए 

ग्रैड पे के रूप में मिलते हैं हमारी बताई गई वीडीओ के सैलरी के पैसे में थोड़ा अंतर हो सकता है क्योंकि अलग अलग राज्यों के अलग-अलग गांवों के वीडीओ आफिसर की सैलरी कम या ज्यादा हो सकती है   

VDO यानी ग्राम विकास अधिकारी के कार्य

ग्राम विकास अधिकारी (VDO) पंचायत सचिव को पंचायत कार्यालय का प्रभारी कहा जाता है और साथ ही यह पंचायत कार्यालय संबंधित सभी कार्यों को देखते हैं 

जिनमें से सभी सरकारी योजनाओं का लेखा जोखा देखना और रखना यह दोनों ही शामिल होता हैं पंचायत के जनप्रतिनिधि द्वारा पास किया बजट और उनके कागजात संबंधी कार्यों को भी पंचायत सचिव ही देखते है 

न्याय मित्र के कार्य- न्याय संबंधित कार्यों की जिम्मेदारी सरपंच व पंच की होती है लेकिन उनकी सभी कागजी कार्रवाई एवं लेखा जोखा का कार्य न्यायमि का होता है जिसे न्याय सहायक के तौर पर देखा जा सकता है 

VDO आफिसर के अधिकार

  • पूँजी कोष की सभी जिम्मेदारी एक मुखिया की होती है,
  •  बैठकों का कार्य एवं व्यवहार संभालना और उनमें अनुशासन बनाए रखना, 
  • एक वर्ष के समय में ग्राम सभा की कम से कम चार बैठकों को आयोजित करना होता है,
  • विभिन्न निर्माण कार्यों को लागू करना और फीसों की वसूली करना आदि शामिल है यह सब जिम्मेदारी होती है,
  •  ग्राम सभा व ग्राम पंचायत की बैठकों का आयोजित करना और उनकी अध्यक्षता करना आदि जिम्मेदारियां होती है,
  •  ग्राम पंचायत द्वारा पास की गई कार्य योजनाओं और प्रस्तावों का लागू करवाना की भी जिम्मेदारियां होती है,
  • नियमानुसार रखी गई विभिन्न रजिस्टरों व पंचायत संबंधी कागजात के रख-रखाव का इंतजाम करना,
  • ग्राम पंचायत में कार्य करते कर्मचारियों की देख रेख से लेकर दिशा निर्देश व नियंत्रण करना मुखिया के कार्य क्षेत्र में शामिल आदि कि जिम्मेदारियां होती है, 

Conclusion –  VDO full form in hindi 

आज के इस आर्टिकल में आपने VDO से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ा जैसे कि VDO कौन होता है, VDO full form in hindi, वीडीओ आफिसर बनने के लिए योग्यता, VDO आफिसर बनने के लिए आयु सीमा 

आदि ऐसे और भी वीडीओ से रिलेटेड बहुत सारी जानकारियों के बारे में अच्छे से पढ़ा और हमें यह पूरी उम्मीद है कि आपने भी इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा और इस आर्टिकल को पूरा पढ़के आपको वीडीओ के बारे में पूरी जानकारियां अच्छे 

से प्राप्त हो गई होंगी और अगर आप वीडीओ और VDO full form से संबंधित और भी कुछ जानना चाहते हैं या वीडीओ रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें निचे कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद।

Leave a Comment