UKG full form in hindi – हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम UKG और UKG ka full form के बारे में पढ़ेंगे UKG का नाम तो आपने सुना ही होगा और जानते भी होंगे कि UKG छोटे बच्चों के पढ़ने की कक्षा होती है
और आप सबने ने भी अपनी शिक्षा कि शूरू आत LKG, UKG के कक्षा से ही कि होगी और आप ही नहीं बल्कि हर छात्र अपनी शिक्षा कि शूरू आत nursery,LKG,UKG से करता है इन कक्षाओं से पढ़ाई तो हर किसी ने कि होगी
लेकिन उनमें से कुछ ही लोगों को UKG के फुल फॉर्म के बारे में पता होता है और ज्यादातर लोगों को तो UKG का फुल फॉर्म क्या है नहीं पता होता है और क्या आपको भी UKG के फुल फॉर्म के बारे में पता नहीं है
और आप UKG ki full form के बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल पर बने रहे और इस आर्टिकल को अच्छे से पूरा पढ़ें इस आर्टिकल में UKG और UKG full form in hindi के बारे में पूरी जानकारियां दी गई है
UKG full form in hindi
UKG ka full form “Upper Kinder garten” होता हैं, और UKG को हिंदी भाषा में ‘उच्च बाल विहार’ के नाम से जाना जाता है
U – Upper
K – Kinder
G – Garten
इसे भी पढ़ें।
UKG क्या है | UKG kay hai
UKG का पूरा नाम “Upper Kindergarten” होता हैं जब किसी छोटे बच्चे का पहली बार किसी स्कूल में एडमिशन होता है तो सबसे पहले उन बच्चों को nursery के कक्षा में एडमिशन किया जाता है
जिसमें उन छोटे बच्चों को अच्छी-अच्छी बातें सिखाई जाती है और उन्हें अच्छे से बोलना सिखाया जाता है और उन बच्चों को खेलने कूदने पर ध्यान दिया जाता है और उन छोटे बच्चों को nursery के कक्षा में 1 साल पढ़ाया जाता है
फिर उसके बाद उन बच्चों को LKG के कक्षा में एडमिशन दिया जाता है जिसमें उन बच्चों को शब्दों का ज्ञान दिया जाता है और उन्हें पेंसिल पकड़ा कर गोला बनाना खड़ा पाई खिंचना आदि सिखाया जाता है
और बच्चों को LKG के कक्षा में 1 साल पढ़ाने के बाद तब जाकर उन बच्चों को UKG के कक्षा में एडमिशन दिया जाता है और nursery कक्षा से UKG के कक्षा तक आते आते बच्चे बहुत कुछ सिख जाते हैं
Pre Primary क्या है
Pre Primary के चरण में काफी कम उम्र के बच्चे होता है जिन्हें किसी भी चिजो के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं होता है थोड़ा बहुत पढ़ना लिखना आता है दरअसल कक्षा प्री-नर्सरी, नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी शामिल हैं
LKG, UKG स्टेज को किंडरगार्टन (KG) स्टेज भी कहा जाता है इन सभी कक्षाओं को Pre Primary का चरण कहा जाता है यह ऐसा चरह होता है जहां से हर बच्चा अपने कैरियर कि शुरुआत करता है
पाठशाला का यही वह चरण होता है जहां स्कूली ज्ञान कि शुरुआत होती है जहां बच्चों को शब्दों को सही तरीके से बोलना सिखाया जाता है बच्चों के हाथों में पेनिस को पकड़ाकर एक एक शब्दों को लिखना सिखाया जाता है
जहां उनके शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक खेल कूद पर भी कच्छे से ध्यान दिया जाता है और अगर बात करें कि Pre Primary के कक्षाओं में प्रवेश के लिए बच्चों कि उम्र क्या होती है
तो नर्सरी के कक्षा में 2 वर्ष 5 माह से 3 वर्ष 5 माह है के बच्चों का एडमिशन ज्यादातर होता है. और वही बात करें एलकेजी के लिए आयु सीमा 3 साल 5 महीने से लेकर 4 साल 6 महीने तक के बच्चों का एडमिशन होता है
और यूकेजी सीनियर केजी के लिए 4 साल 5 महीने से 5 साल 5 महीने तक के बच्चों का एडमिशन होता है।
प्री प्राइमरी एजुकेशन क्या है?
प्री प्राइमरी एजुकेशन क्या है यह सवाल काफी लोगों के मन आता रहता है तो कक्षा प्री-नर्सरी, नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी कि कक्षाएं प्री प्राइमरी कि कैटेगरी में आतीं हैं जहां छोटे छोटे बच्चों को समान्य बातें सिखाई जाती थी
जहां बच्चों को एक एक शब्दों को अच्छे बोलना लिखना आदि और भी बातों को सिखाया जाता है और हम आपको एक और जरुरी जानकारी के बारे में बता दें अगर आप न जानते हों तो जान ले राष्ट्रीय शिक्षा कि
नई नीति सन् 2020 के तहत जहां पहले सरकारी स्कूलों की कक्षा कक्षा 1 से शुरू होता था, लेकिन अब वहीं तीन साल के प्री- प्राइमरी के बाद कक्षा शुरू होगी। इसके बाद कक्षा 3 से लेकर कक्षा 5 तक के तीन साल शामिल किए गए हैं
और फिर इसके बाद कक्षा 6 से 8 तक की कक्षा 3 साल के मिडल स्टेज में शामिल होगा और साथ में चौथा स्टेज कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक चार साल का होगा वहीं स्कूलों में अब 10 2 की जगह 5 3 3 4 का पैटर्न लागू किया जाएगा।
प्री प्राइमरी टीचर की सैलरी कितनी होती है?
इस आर्टिकल में हमने UKG, Pre Primary आदि इन सबके के बारे मे तो अच्छे से जान लिया लेकिन बहुत लोगे प्री प्राइमरी टीचर की सैलरी कितनी होती है
यह जानना चाहते हैं तो एक प्री प्राइमरी टीचर को लगभग 35,400 की सैलरी दी जाती है हालांकि की हमारी बताई गई सैलरी एकदम सटीक नहीं है राज्य और स्कूल के हिसाब से सैलरी के पैसे कम या ज्यादा हो सकते हैं
FAQ – UKG full form in hindi People also ask
Q.1 UKG full form in hindi?
— UKG ka full form hindi में उच्च बाल विहार होता है.
Q.2 lkg full form hindi?
— LKG ka full form Hindi में Lower Kindergarten होता है.
Q.3 नर्सरी के बाद कौन सी क्लास आती है?
— नर्सरी के बाद कक्षा 1 कि शुरुआत होती है.
Q.4 प्राइमरी क्लास कितने तक होता है?
— प्राइमरी क्लास कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक होता है.
UKG के अन्य फुल फॉर्म
UKG – Urban Knaves of Grain
UKG – Undying King Games
UKG – United Kingdom Garrison
UKG – Universal Kingdom of God
UKG – Universal Knowledge of Grid
UKG – United Kingdom Garage
UKG – Under Kilo Gram
UKG – United Kingdom Gold
UKG – Umagang Kay Ganda
UKG – Utrechts Klokkenluiders Gilde
UKG – Urban Knaves of Grain
Conclusion – UKG full form in hindi
आज के इस आर्टिकल में हम सबने UKG से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में पूरे विस्तार से पढ़ा जैसे कि UKG kay hai, UKG full form in hindi, आदि
ऐसे और भी कुछ UKG से संबंधित जानकारियों के बारे में पढ़ा और हमें यह पूरी उम्मीद है कि आपने भी इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा और इस आर्टिकल को पूरा पढ़के आपको UKG के बारे में पूरी जानकारियां अच्छे
से प्राप्त हो गई होंगी और अगर आप UKG और UKG full form in hindi से संबंधित और भी कुछ जानना चाहते हैं या इससे रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें निचे कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद।