UGC full form in hindi – यूजीसी क्या है?


UGC full form in hindi – आज के इस आर्टिकल में हम UGC ke full form और UGC के संबंधित जानकारियों के बारे में पढ़ेंगे UGC का नाम 

तो आपने शायद कहीं ना कहीं तो सुना ही होगा लेकिन आपको इसके बारे में कुछ पता नही है और इसके बारे में जानने के लिए इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं 

और सर्च करते-करते इस ब्लॉग पर आए हैं तो UGC से रिलेटेड जानकारियों के बारे में अच्छे से जानने के लिए इस आर्टिकल पर बने रहे और 

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें इस आर्टिकल में UGC full form in hindi और UGC के बारे में पूरी जानकारियां दी गई है 

UGC full form in hindi 

UGC ka full form (University Grants Commission) होता है और UGC को हिंदी में (विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग) कहा जाता है  

इसे भी पढ़ें।

PG का फुल फॉर्म क्या है

B.A का फुल फॉर्म क्या है

M.A का फुल फॉर्म क्या है

BSc का फुल फॉर्म क्या है

UGC meaning in hindi 

बहुत से लोगों को UGC meaning in hindi के बारे में कुछ पता नहीं होता है और वह इसके बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें 

जैसे कि हर एक क्षेत्र का अपना अपना डिपार्टमेंट होता है जो उस क्षेत्र के कार्यों को नियंत्रित करता है उसकी देखरेख करता है 

थिक वैसे ही शिक्षा के क्षेत्र में विश्वविद्यालयों के शिक्षा के लिए UGC आयोग कि स्थापना कि गई थी। 

जो सभी मान्यता विश्वविद्यालय में शिक्षा से रिलेटेड सभी नियमों को लागू करता है और शिक्षा से रिलेटेड कार्यो को मैनेज करता है।

यूजीसी क्या है in hindi| UGC kay hai 

UGC यानी University Grants Commission केन्द्रीय सरकार का एक आयोग है जो देश के सभी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय को आयोग प्रदान करता है 

यूजीसी कि स्थापना सन् 1956 में संसद के अधिनियम के द्वारा स्थापित किया गया था इस आयोग का शुरुआत करने का मुख्य कारण शिक्षा नियम को अच्छे से बनाए 

रखने और काफी सुधार करने के लिए किया गया था और शिक्षा से रिलेटेड जितने नियम बनाए जाते हैं वह UGC के तरफ से बनाए जाते हैं 

जिसे सभी सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में लागू किया जाता है UGC का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है और बात करें कि इसका कार्यालय कहां-कहा स्थित है 

तो UGC का कार्यालय बेंगलुरु, भोपाल, गुवाहाटी, कोलकाता, हैदराबाद, पुणे आदि इन स्थानों पर यूजीसी के कार्यालय स्थित है  

यूजीसी के कार्य क्या-क्या है

  • UGC विश्वविद्यालय के शिक्षा को बढ़ावा देता है अर्थात जितना हो सके उतना शिक्षा नियमों को लागू करता है  और उसकी एक गाइडलाइन सेट करता है 
  • और UGC के तरफ से विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों के सेलेब्स को निर्धारित किया जाता है 
  • और UGC के गाइडलाइन के तरफ से ही विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाली परीक्षाओं का marking, Cut off, नियम आदि का गाइडलाइन जारी किया जाता है  

UGC के द्वारा सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य | यूजीसी का उद्देश्य क्या है?

  • यूजीसी के द्वारा विश्वविद्यालय के शिक्षा की गुणवत्ता और मानक को बेहतर बनाने का प्रयास करता है
  • UGC केंद्रीय विश्वविद्यालयों को पूर्ण अनुदान देता है और विभिन्न राज्य विश्वविद्यालयों को विकास अनुदान भी देता है।
  • यह विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में मौजूदा स्नातकोत्तर विभागों और शुरुआती विभागों के विकास के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान करता है।
  • UGC के द्वारा कॉलेज और विश्वविद्यालय के जितने भी शिक्षक होते हैं उनके वेतनमान का निर्धारण भी करता है। 
  • और UGC के द्वारा छात्रों के लिए स्टाफ क्वार्टर और छात्रावासों के निर्माण के लिए अनुदानों पर प्रतिबंध लगाता है।
  • यह कॉलेज और विश्वविद्यालय के शिक्षकों के बीच शोध अध्ययन के लिए शिक्षक फैलोशिप प्रदान करता है। 
  • यह सेमिनार, कार्यशाला आदि के माध्यम से
  • शिक्षक-विनिमय कार्यक्रमों को लागू करता है। 

UGC के द्वारा आयोजित किए जाने वाले परीक्षाएं 

All India Council for Technical Education (AICTE)

Rehabilitation Council

Council of Architecture

Bar Council of India (BCI)

Indian Nursing Council (INC)

Dental Council of India (DCI)

Medical Council of India (MCI)

Pharmacy Council of India (PCI)

Distance Education Council (DEC)

State Councils of Higher Education

Central Council of Homoeopathy (CCH)

Rehabilitation Council of India (RCI)

National Council for Rural Institutes

Central Council of Indian Medicine (CCIM)

National Council for Teacher Education (NCTE)

Indian Council of Agricultural Research (ICAR)

UGC से रिलेटेड अन्य फुल फॉर्म 

UGC – Unipart Group of Companies

UGC – Ultimate Gamers Community

UGC – Urine Good Company

UGC – United Gamers Coalition

UGC – Ukiah Gun Club

UGC – UnderGround Communications

UGC – University Governance Council

UGC – Union Des Grands Crus

UGC – United Galactic Commonwealth

UGC – United Glass Corporation

UGC – Upper Gulf of California

UGC – UnderGround Crew

UGC – Upsala General Catalog

UGC – Unix Games Composer

UGC – Urgenchl, Uzbekistan

UGC – United Gaming Community

UGC – Universidad La Gran Colombia

UGC – Universal Geographic Code

UGC – Ultrasound Guidelines Council

UGC – Unbreakable Gaming Community 

FAQ – People also ask 

Q.1 ugc net full form in hindi? 

— ugc net ka full form hindi में University Grants Commission, National Eligibility Test है.

Q.2 यूजीसी की स्थापना कब हुई? 

—  यूजीसी की स्थापना 1956 में हुआ था.  

Conclusion – UGC full form in hindi  

आज के इस आर्टिकल में हम सबने UGC full form in hindi और UGC से रिलेटेड बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ा जैसे कि UGC full form in hindi, और  

UGC meaning in hindi, यूजीसी क्या है in hindi, आदि ऐसे और भी UGC से रिलेटेड जानकारियों के बारे में पढ़ा और हमें यह पूरी उम्मीद है 

कि आपने भी इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ा होगा और इस आर्टिकल को पूरा पढ़के आपको UGC और UGC full form in hindi से रिलेटेड सभी जरूरी जानकारियों के बारे में अच्छे से जान गए होंगे 

और अगर आप UGC से रिलेटेड और भी कुछ जानना चाहते हैं या इससे रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद।

Leave a Comment