TVS full form in hindi – इस आर्टिकल में हम TVS के बारे में पढ़ेंगे TVS का नाम तो आपने सुना ही होगा और इसके बारे में जानते भी होंगे अगर नहीं जानते तो जान ले TVS दो पहिए मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी एक है
और आज के समय में हर किसी के पास अपना खुद का मोटरसाइकिल वाहन होता है क्योंकि लोगों को अपने रोजमर्रा की जिंदगी में कही आने जाने के लिए एवं निजी कार्यों के दो पहिए वाली वाहनों की जरूरत पड़ती है
और TVS मोटरसाइकिल की ऐसी कंपनी है जो महंगी मोटरसाइकिलों के साथ कम कीमत वाली मोटरसाइकिलों का भी निर्माण करती जिससे जो लोग महंगी मोटरसाइकिल नहीं सकते हैं वह कम कीमत में ज्यादा माइलेज वाली मोटरसाइकिल खरीद सकते हैं
लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो TVS के बारे में तो जानते हैं कि TVS क्या है लेकिन TVS ka full form kay hai नहीं पता होता है इसलिए आज का यह आर्टिकल आप लोगों के लिए लिखा गया है जिसमें TVS से संबंधित बहुत सारी जानकारियां दी गई है
TVS का फुल फॉर्म क्या है | TVS full form in hindi
TVS ka full form या TVS का पूरा नाम (Thirukkurungudi Vengaram Sundram) होता है और TVS को हिंदी में “थिरुक्कुरंगुडी वेंगाराम सुंदरम” कहा जाता है
इसे भी पढ़ें।
TVS क्या है | TVS kay hai
TVS का पूरा नाम Thirukkurungudi Vengaram Sundram है और TVS मोटरसाइकिलों को बनाकर बेचने वाली बहुत बड़ी कंपनी है और यह TVS कंपनी भारत की तीसरी सबसे बड़ी मोटरसाइकिलों बनाने वाली कंपनी बन चुकी है
और यह TVS कंपनी हर साल 3 Million Units से अधिक बिक्री करती है और TVS कंपनी का मुख्यालय Chennai, Tamil Nadu, India में स्थित है सन् 1911 में टी.वी सुंदरम ने सबसे पहले TV. Sundaram Iyenger और Sons Limited के नाम से Bus Service को शुरू किया था
जोकि Delhi का सबसे बड़ा बस सर्विस था फिर उसके बाद टी.वी सुंदरम ने Southern Roadways Limited के नाम से Buses और लोरियों का कारोबार किया | और सन 1955 में Mr. T.V. Sundram का देहान्त हो गया , जिसके बाद उनके बेटों ने Company का संचालन किया
और आगे Automobile Sector का भविष्य देखते हुए फिर TVS के नाम Automobile की सुआत की और देखते देखते TVS कंपनी भारत की तीसरी सबसे बड़ी मोटरसाइकिलों बनाने वाली कंपनी बन गई है
TVS कंपनी के मार्केट
बहुत से लोग को लगता है कि TVS कंपनी सिर्फ दो पहिए वालों वाहनों का निर्माण करती है हालांकि यह बात सच है कि TVS के दो पहिए वाहन की बिक्री बहुत है और TVS कंपनी भारत की तीसरी सबसे बड़ी मोटरसाइकिलों बनाने वाली कंपनी बन चुकी है
लेकिन TVS कंपनी दो पहिए वाले वाहनों के अलावा अन्य क्षेत्रों में कार्य करती है और लोगों को सर्विस देती है जैसे TVS Group Automobile, Aviation, Education, Electronics, Energy, Finance, Housing, Insurance, Investment, Logistics, Services और बहुत से उद्योगों में कार्य करता है.
TVS Group के अंदर 90 से भी ज्यादा Companies आती हैं जो अलग अलग क्षेत्रों में अपने आप में विशिष्टीकरण रखती हैं. TVS Motor Company की सालाना निर्माण क्षमता 4 Million Two Wheeler और 120,000 Three Wheeler की है.
TVS को दिए गए पुरस्कार
दोस्तों TVS कंपनी आज के समय इतनी प्रसिद्धि हो गई है और TVS कम्पनी को NDTV Car और Bike Awards द्वारा सबसे अधिक पुरस्कार विजेता 2 व्हीलर निर्माता के रूप में सम्मानित किया जा चुका है और इसके अलावा इस कम्पनी को जेडी Power Asia Pacific भारत Automotive अवॉर्ड्स में गुणवत्ता में नंबर 1 बाइक से भी सम्मानित किया जा चुका है और भी TVS कम्पनी को कई अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है
TVS कंपनी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां
- TVS कंपनी की शुरुआत सन् 1911 में T.V. Sundaram Iyengar द्वारा की गई थी,
- TVS कंपनी का मुख्यालय Chennai, Tamil Nadu, India में स्थित है,
- TVS कंपनी की शुद्ध आय 28 Billion Rupees है सन् 2016 के आंकड़ों के मुताबिक,
- TVS कंपनी की कुल संपत्ति 22 Billion Rupees है सन् 2016 के आंकड़ों के मुताबिक,
- TVS कंपनी की कुल आय 63 Billion Rupees है सन् 2016 के आंकड़ों के मुताबिक,
- TVS कंपनी की कुल परिचालन आय 44 Billion Rupees है सन् 2016 के आंकड़ों के मुताबिक,
- TVS कंपनी के देश भर में 4 Two Wheeler और 1 Three Wheeler का कारख़ाना है,
- TVS कंपनी में कार्य करनेवाले कर्मचारियों की संख्या लगभग 4560 है सन् 2016 के आंकड़ों के मुताबिक,
- TVS कंपनी 60 से अधिक देशों में निर्यात करता है, जिससे ये भारत का दूसरा सबसे बड़ा निर्यातकर्ता कहा जाता है,
FAQ – people also ask
Q.1 TVS full form in hindi?
— TVS full form hindi में थिरुक्कुरंगुडी वेंगाराम सुंदरम होता है
— टीवीएस कंपनी के मालिक नाम Thirukkurungudi Vengaram Sundram है
Conclusion – TVS full form in hindi