SP full form in hindi – हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम सब SP ka full form और SP से संबंधित सभी जानकारियों के बारे में पढ़ेंगे और आप SP का नाम तो सुना ही होगा
और इसके बारे में अच्छे से जानते भी होंगे कि SP का मतलब Superintendent of Police होता है जोकि पुलिस विभाग का सबसे उच्च पदों में से यह एक पद होता हैं पुलिस विभाग में ऐसे और भी बहुत सारे पद होता है
और हर एक पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं होती है और ऐसे बहुत से अभ्यर्थी है जो पुलिस में नौकरी करता चाहते हैं एक पुलिसकर्मी बनना चाहते हैं और वह पुलिसकर्मी बनने कि प्रकिया को जानना चाहते हैं
लेकिन पुलिस विभाग में बहुत सारे पद होते हैं और हर पदों के लिए योग्यताएं अलग-अलग होती है SP जोकि पुलिस विभाग का सबसे बड़े पदों में से एक पद होता है और बहुत से अभ्यर्थी है जो SP आफिसर बनना चाहते हैं
SP बनने कि तैयारी करना चाहते हैं और SP बनने कि प्रकिया को जानना चाहते हैं और अगर आप भी SP आफिसर बनने कि पूरी प्रक्रिया को जानना चाहते हैं इस आर्टिकल पर बने रहे
और इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ें इस आर्टिकल में SP full form in hindi के बारे में तो बताया ही गया है और साथ में SP से संबंधित सभी जरूरी जानकारियों के बारे में अच्छे से पूरे विस्तार से बताया गया है
Sp full form in hindi
sp ka full form Superintendent of Police होता है और SP का मतलब हिंदी में पुलिस अधीक्षक होता है SP का पद काफी ऊंचा पद होता है
जो अपने जिले का सबसे उच्च पुलिस अधिकारी होता है जिसके अंतर्गत एक कांस्टेबल से लेकर सहायक पुलिस अधीक्षक तक के
सभी पुलिस अधिकारी SP पुलिस अधिकारी के अंतर्गत आते हैं जो SP के सभी आदेशों का पालन करते हैं
इसे भी पढ़ें।
SP आफिसर कैसे बनें
एक SP दो तरीके से बना जाता है पहला है UPSC एग्जाम के माध्यम से और दूसरा है States PCS के द्वारा SP आफिसर बना जा सकता है
लेकिन States PCS के द्वारा डायरेक्ट SP आफिसर नहीं बना जा सकता है States PCS के बाद प्रोमोशन के द्वारा ही SP आफिसर बना जा सकता है
लेकिन UPSC के द्वारा सभी परीक्षार्थियों को पास करने के बाद डायरेक्ट SP आफिसर बना जा सकता है और UPSC का एग्जाम हर वर्ष आयोजित किया जाता है
SP आफिसर बनने के लिए योग्यता
SP आफिसर बनने के लिए अभ्यर्थियों किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से ग्रेजुएशन पास कि डिग्री होनी चाहिए
और इसमें किसी भी प्रकार कि प्रतिशत कि requirement नहीं रखी गई है बस उम्मीदवारों को पासिंग मार्क्स होना चाहिए और यदि
अभ्यर्थी B.A, B.COM, BBA, BCA, Engineering, medical आदि कि भी यदि पासिंग मार्क्स से डिग्री हासिल कि है तब वह इस एग्जाम में बैठ सकते हैं
SP आफिसर बनने के लिए आयु सीमा
UPSC परीक्षा के फार्म को भरने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा कम से कम 21 साल से लेकर 32 साल तक होना चाहिए और अगर category wise आयु सीमा की बात की जाए तो
- general category वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष से लेकर 32 वर्ष तक ही होनी चाहिए
- और OBC category वाले अभ्यर्थियों को 3 साल की छुट मिलती है और उनकी आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 35 तक होनी चाहिए
- SC/ST category वाले अभ्यर्थियों को 5 साल की छुट मिलती है और आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 37 वर्ष तक के अभ्यर्थी UPSC के परीक्षा के फार्म को भर सकते हैं
disebalde अभ्यर्थियों के लिए category wise आयु सीमा
- general category वाले अभ्यर्थियों को 5 वर्ष कि छूट मिलती है और उनकी आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष से लेकर 37 वर्ष तक ही होनी चाहिए
- और OBC category वाले अभ्यर्थियों को 6 साल की छुट मिलती है और उनकी आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 38 तक होनी चाहिए
- SC/ST category वाले अभ्यर्थियों को 8 साल की छुट मिलती है और आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक होनी चाहिए
upsc exam के लिए Nationality criteria
UPSC के exam सामिल होने वाले अभ्यर्थियों को भारत का नागरिक होना आवश्यक है
UPSC के एग्जाम को कितनी बार दे सकते
UPSC का एग्जाम को लाखों अभ्यर्थी देते हैं और बहुत कंपटीशन होने के कारण ज्यादातर अभ्यर्थी एग्जाम में पास नहीं हो पाते हैं
जिसके कारण बहुत से अभ्यर्थियों के मन यह सवाल आता है कि हम UPSC के एग्जाम को कितनी बार दे सकते हैं
तो आइए यह भी जान लेते हैं कि कोई भी अभ्यर्थी इस एग्जाम को कितनी बार दे सकता है
- General category वाले अभ्यर्थी 21 वर्ष से लेकर 32 तक आयु सीमा पूरा होने तक 6 बार इस एग्जाम को दे सकते हैं
- OBC वाले अभ्यर्थी 21 वर्ष से लेकर 35 तक आयु सीमा पूरा होने तक 9 बार इस एग्जाम को दे सकते हैं
- SC/ST वाले अभ्यर्थी 21 वर्ष से लेकर 37 तक आयु सीमा पूरा होने तक no limit जितनी बार चाहें उतनी बार इस एग्जाम को दे सकते हैं
- jammu & kashmir वाले अभ्यर्थी भी 21 वर्ष से लेकर 37 तक आयु सीमा पूरा होने तक no limit जितनी बार चाहें उतनी बार इस एग्जाम को दे सकते हैं
SP आफिसर बनने के लिए शारीरिक योग्यता
SP आफिसर के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए कुछ महत्वपूर्ण eligibility criteria रखी गई है
और आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इस योग्यताओं को देखकर अच्छे से जानना है कि क्या वह इस सभी योग्यताओं के लिए eligibil है
Height
- Male candidates की उंचाई 165cm होनी चाहिए और
- Female candidates की उंचाई 150cm होनी चाहिए ST/SC Category वाले male candidates कि ऊंचाई 160cm होनी चाहिए
- ST/SC Category वाले Female candidates कि ऊंचाई 145cm होनी चाहिए
Chest
- एग्जाम के लिए आवेदन करने में उम्मीदवारों में male candidates का Chest 84cm होना चाहिए
- और एग्जाम के लिए आवेदन करने में उम्मीदवारों में Female candidates का Chest 79cm होना चाहिए
EYE sight
- इस एग्जाम केलिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के eye sight कि बात करें तो कमजोर आंखों के सामने 6/15 या 6/9 Distant Vision होना चाहिए
- स्वस्थ आंखों के सामने Distant Vision 6/6 या 6/9 होना चाहिए
- और आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को बोलते वक्त हकलाना नहीं चाहिए और साथ में मेडिकल टेस्ट के वक्त female candidate को present भी नहीं होना चाहिए
SP आफिसर बनने के लिए UPSC का exam pattern
आइए अब जान लेते हैं UPSC के एग्जाम pattern को और इसके syllabus को UPSC के एग्जाम में तीन चरणों की परीक्षाओं को आयोजित कराया जाता है
और आइए अब UPSC के एग्जाम के syllabus को जान लेते हैं इस एग्जाम में तीन चरणों की परीक्षा होती है
- प्रारम्भिक परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
- interview
प्रारम्भिक परीक्षा-
इस परीक्षा में कुल दो परीक्षाएं आयोजित कराई जाती है पहला पेपर है general studies 1, और दूसरा पेपर है C-SAT
-general studies के पेपर में कुल 100 प्रश्र पूछें जाते हैं जोकि कुल 200 अंकों के होते हैं और सभी प्रश्र बहुविकल्पीय होते हैं और इस पेपर को पूरा करने में 2 घंटे का समय दिया जाता है और इस पेपर में 1/3 का negative marking भी होता यानी प्रश्नों के हर एक ग़लत उत्तर पर 1 अंक काट लिए जाते हैं
– C-SAT और इस पेपर में कुल 80 प्रश्न पूछे जोकि पूरे 200 अंकों के होते हैं और सभी प्रश्र बहुविकल्पीय होते हैं और इस पेपर को भी पूरा करने में 2 घंटे का समय दिया जाता है और इस पेपर में भी 1/3 का negative marking भी होता यानी प्रश्नों के हर एक ग़लत उत्तर पर 1 अंक काट लिए जाते हैं
मुख्य परीक्षा
इस परीक्षा में कुल 9 पेपर होते हैं जिसमें से केवल 2 पेपर क्वालीफाइंग होते हैं और बाकी के 7 पेपरों के अंकों को अंतिम चरण के सूची में जोड़ा जाता है
interview –
प्रारम्भिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा को पास करने के बाद interview के लिए बुलाया जाता है और interview 200 माक्स का होता है जिसमें कई तरह के सवाल पूछे जाते और अभ्यर्थी को उसका सही सही जवाब देना होता है और interview के बाद मैरिट लिस्ट जारी की जाती है जिसके आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है
Conclusion – SP full form in hindi
आज के इस आर्टिकल में हम सबने SP के बारे में उससे संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में अच्छे से पढ़ा जैसे कि SP आफिसर कैसे बनें, Sp full form in hind, SP आफिसर बनने के लिए योग्यता, आदि
ऐसे और SP से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ा और हम यह उम्मीद करते हैं आपने इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ा होगा और इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़कर आपको
SP से संबंधित जानकारियां प्राप्त हो गई होंगी और अगर आप SP ka full form या SP से संबंधित और भी कुछ जानना चाहते या इससे रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद