SDM full form in hindi – आज के इस आर्टिकल में हम SDM एवं SDM full form के बारे में पूरे बिस्तार से पढ़ेंगे क्योंकि आप लोगो में से बहुत से ऐसे युवक है जो SDM आफिसर बनना चाहते हैं तो कोई IAS आफिसर बनना चाहता है
तो कोई IPS आफिसर बनना चाहता है और हर किसी का सपना अलग अलग होता है और हर व्यक्ति सोचता है कि उसे एक अच्छी सी सरकारी नौकरी मिल जाए जिससे अच्छी सैलरी के साथ साथ समाज में सम्मान मिले आदि यह सब ज्यादातर लोगों की ख्वाहिश होती है
लेकिन बहुत से अभ्यर्थियों है जिन्हें SDM आफिसर के बारे में कुछ खास जानकारियां पता नहीं होती है क्या आपको भी SDM आफिसर के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है और उसके बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अच्छे से पूरा पढ़ें इस आर्टिकल में SDM से रिलेटेड सारी जानकारियां दी गई है
जैसे कि , SDM कौन होता है एवं उनके कार्य, SDM बनने के लिए शैक्षिक योग्यता, SDM बनने के लिए आयु सीमा, SDM exam के लिए syllabus, SDM full form in hindi, आदि और भी SDM से रिलेटेड बहुत सारी जानकारियां दी गई है
SDM का फुल फॉर्म क्या है | SDM full form in hindi
SDM ka full form या पूरा नाम “Sub Divisional Magistrate” होता है। हिंदी में SDM को “उप प्रभागीय न्यायाधीश” कहते है
S – Sub
D – Divisional
M – Magistrate
SDM कौन होता है एवं उनके कार्य – sdm in hindi
हर एक जिले में सिर्फ एक ही SDM होता है जो उस जिले के जितने भी जमीन के व्यापार होते वह SDM के देख रेख के अंदर होते हैं और सभी भूमि का लेखा-जोखा भी उस जिले के SDM के देख रेख के अंदर ही किया जाता है
और विवाह रजिस्ट्रेशन करवाना हो या किसी प्रकार का पंजीकरण कराना हो एवं अन्य प्रकार की लाइसेंस जारी करवना हो यह सभी कार्य SDM के देख रेख में किया जाता है
और इतना ही नहीं बल्कि राज्य में लोकसभा एवं विधानसभा का चुनाव करना एवं SDM अपराधिक प्रकिया सहिता 1973 के तहत और कई अन्य नाबालिक कृतियों के तहत विभिंन मजिस्ट्रेट कार्य करता है आदि और भी कई तरह के अधिकार SDM के ऊपर होते हैं
SDM बनने के लिए शैक्षिक योग्यता
SDM का फार्म भरने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से ग्रेजुएशन से पास कि डिग्री होनी चाहिए या फिर अभ्यर्थिय अगर ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा है और फाइनल ईयर में हैं
और last semester का पढ़ाई कर रहा है तो वह एसडीएम आप फार्म भर सकता है और इस एग्जाम में ग्रेजुएशन में किसी भी stream की खास requirement नहीं होती है
बस अभ्यर्थी किसी भी BA, BSc, MSc, जैसे stream से पासिंग मार्क्स से पास होना चाहिए और वह SDM का फार्म भर सकता है
SDM बनने के लिए आयु सीमा
SDM का फार्म भरने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा कम से कम 21 साल से लेकर 40 साल तक होना चाहिए और अगर category wise आयु सीमा की बात की जाए तो general category वाले अभ्यर्थियों की
आयु सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष तक ही होनी चाहिए और OBC category वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 45 तक होनी चाहिए SC/ST category वाले अभ्यर्थियों की भी आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक होनी चाहिए PWD category वाले अभ्यर्थियों की आयु
सीमा 21 वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक होनी चाहिए लेकिन आयु सीमा की छूट उन्हीं अभ्यर्थियों को मिलेगा जो उस राज्य के निवासी हैं तथा दूसरे राज्य के अभ्यर्थियों को कोई आयु सीमा की छूट मिलती है
SDM exam के लिए syllabus
SDM आफिसर बनने के आपको तीन चरणों की परीक्षाओं को पास करना होता है तब जाकर के आप SDM आफिसर के लिए select हो पाएंग और कुछ अभ्यर्थियों का सवाल यह भी होता है हम एक बार परीक्षा में फेल हो जाते हैं
तो हम दोबारा परीक्षा दे सकते हैं या हम कितनी बार इस परीक्षा को दे सकते हैं तो इस परीक्षा को अभ्यर्थी up to age limit तक दे सकता है यानी कि अभ्यर्थी की आयु सीमा पुरा होने तक जितनी बार चाहें उतनी बार दे सकता है
और आइए अब इस परीक्षा के syllabus के बारे में जान लेते हैं क्योंकि किसी परीक्षा की तैयारी करने से पहले उसके syllabus के बारे में एक बार अच्छे से जान लेना चाहिए SDM आफिसर के पद के लिए अभ्यर्थियों को तीन चरणों की परीक्षाओं को पास करना होगा ।
- प्रारम्भिक परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
- interview
- प्रारम्भिक परीक्षा- इस परीक्षा में कुल दो परीक्षाएं आयोजित कराई जाती है पहला पेपर है general studies 1, और दूसरा पेपर है general studies 2
-general studies के पेपर में कुल 150 प्रश्र पूछें जाते हैं जोकि कुल 200 अंकों के होते हैं और सभी प्रश्र बहुविकल्पीय होते हैं और इस पेपर को पूरा करने में 2 घंटे का समय दिया जाता है और इस पेपर में 1/3 का negative marking भी होता यानी प्रश्नों के हर एक ग़लत उत्तर पर 1 अंक काट लिए जाते हैं
-general studies 2 और इस पेपर में कुल 100 प्रश्न पूछे जोकि पूरे 200 अंकों के होते हैं और सभी प्रश्र बहुविकल्पीय होते हैं और इस पेपर को भी पूरा करने में 2 घंटे का समय दिया जाता है और इस पेपर में भी 1/3 का negative marking भी होता यानी प्रश्नों के हर एक ग़लत उत्तर पर 1 अंक काट लिए जाते हैं
- मुख्य परीक्षा में बहुत से पेपर कराएं जातें हैं
- interview – प्रारम्भिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा को पास करने के बाद interview के लिए बुलाया जाता है और interview 200 माक्स का होता है जिसमें किसी भी प्रकार के सवाल पूछे जाते और अभ्यर्थी को उसका सही सही जवाब देना होता है और interview लेने वाले आफिसरो को कॉन्फिडेंस के साथ यह यकीन दिलाना होता है कि आप SDM आफिसर के पद के लिए योग्य हैं और आप एक अच्छा SDM आफिसर बन सकता है
sdm full form salary | sdm salary
Conclusion – SDM full form in hindi