REET full form in hindi – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम सब REET ki full form और REET के बारे में पढ़ेंगे REET शब्द का नाम तो आपने शायद कहीं ना कहीं सुना ही होगा
और अगर आप राजस्थान राज्य के रहने वाले हैं तो आपने जरूर REET का नाम सुना ही होगा और इसके बारे में जानते भी होंगे है और अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको आपके जानकारी के लिए बता दें
कि दरअसल यह राजस्थान में आयोजित किए जाने वाली एक परीक्षा है जिसका फुल फॉर्म (Rajasthan Eligibility Examination for Teacher) है और इसे Rajasthan Teacher Eligibility Test यानी (RTET) के नाम से भी जाना जाता है
बहुत से लोगों को REET के बारे में तो थोड़ा बहुत जानकारी तो होता है लेकिन उनमें से बहुत से लोगों को खासकर के अभ्यर्थियों को इसके बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं होता है
और वह इसके बारे में अच्छे से जानने के लिए इंटरनेट पर सर्च करने लगते हैं और अगर आपको भी REET के बारे में कुछ पता नहीं है REET के बारे में इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं और सर्च करते-करते इस आर्टिकल पर आए हैं
तो इस आर्टिकल पर बने रहे इस आर्टिकल में Reet full form in hindi और REET से संबंधित पूरी जानकारियों के बारे में पूरे विस्तार से बताया गया है
REET full form in hindi
REET ka full form या पूरा नाम (Rajasthan Eligibility Examination for Teacher) होता है और REET को हिंदी में “शिक्षक के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा” होता हैं
और REET को Rajasthan Teacher Eligibility Test यानी (RTET) के नाम से भी जाना जाता है जिसे Hindi में “राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा” कहते हैं
इसे भी पढ़ें।
Reet क्या है | reet Kay hai
REET का पूरा नाम Rajasthan Eligibility Examination for Teacher होता है यह परीक्षा सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के टेस्ट के लिए आयोजित किया जाता है
जिस तरह उत्तर प्रदेश के लिए UPTET होता है मध्यप्रदेश के लिए MPTET होता है आदि वैसे ही राजस्थान में अब इसे REET के नाम से जाना जाता है इससे पहले इसे RTET के नाम से जाना जाता है
इस REET के परीक्षा को RBSE द्वारा आयोजित किया जाता है वही RBSE board जिसके द्वारा राजस्थान के 10th, 12th के परीक्षा को आयोजित व कंडक्ट किया जाता है
रीट के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
REET का परीक्षा दो लेवल पर आयोजित कराई जाती है पहला level 1 और दूसरा level 2
REET exam level 1
level 1 के शिक्षकों को कक्षा 1 से 5वी तक के बच्चों को पढ़ाना होता है और level 1 के योग्यता की बात की जाए तो अभ्यर्थियों 12th के बाद bstc किया होना चाहिए
जोकि दो साल का कोर्स होता है जिसके बाद ही level 1 के परीक्षा के लिए पात्र हो सकते हैं और अगर जो अभ्यर्थी 12th + bstc के साथ level 2 का परीक्षा देना चाहते हैं
तो वह नहीं दे सकते हैं इसके लिए अभ्यर्थियों को bstc के बाद B.ed करना होगा तभी वह level 2 का परीक्षा दे सकते हैं
REET exam level 2
level 2 के शिक्षकों को कक्षा 6 से 8वी तक के बच्चों को पढ़ाना होता है और जो अभ्यर्थी graduation के साथ B.ed की पढ़ाई कर चुके हैं
वह अभ्यर्थी level 2 के परीक्षा को दे सकते हैं और सिर्फ level 2 का ही पेपर नहीं दे सकते हैं अगर level 2 अभ्यर्थी चाहे तो वह level 1 का परीक्षा भी दे सकते हैं
REET exam pattern
और अगर अब बात करें REET exam pattern की तो REET के exam में चाहे level 1 हो या level 2 हो इन दोनों एग्जाम लेवल में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं जोकि कुल 150 अंकों का होता है
जिसे हल करने के लिए 2.5 घंटे यानी 150 मिनट का समय दिया जाता है और अभ्यर्थियों के लिए सबसे अच्छी बात यह भी है कि इसमें कोई भी negative marking नहीं होती है यानी गलत जवाब देने पर कोई भी नंबर नहीं कांटी जाती है
इस REET के exam को पास करने के बाद अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है जो तीन साल के लिए मान्य होता है
लेकिन बहुत से अभ्यर्थियों को यह ग़लत फयमी होती है कि REET के exam को पास करने के बाद डायरेक्ट नौकरी मिल जाती है तो हम आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं होता है
जब सरकार द्वारा शिक्षकों के लिए भर्ती निकाली जाती है और तब जो परीक्षा आयोजित किया जाता है उस परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों का मैरिट लिस्ट तैयार किया जाता था
और जिन अभ्यर्थियों का अंक अच्छा होता है उन अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है और यही अभ्यर्थी आगे चलकर स्कूलों के शिक्षक बनते हैं।
REET exam syllabus level 1
REET exam syllabus level 2
FAQ – people also ask
Q.1 reet full form in hindi?
— reet ka full form hindi में शिक्षक के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा होता है.
Q.2 reet ka exam kon de sakta hai?
— जो अभ्यर्थी graduation की पढ़ाई पूरी करने के बाद b.ed कर चुके हैं वह अभ्यर्थी reet का परीक्षा दे सकते हैं.
Conclusion – REET full form in hindi
आज के इस आर्टिकल में हम सबने REET एग्जाम के बारे में पूरे विस्तार से पढ़ा जैसे कि reet Kay hai, REET full form in hindi, रीट के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, आदि ऐसे
और भी REET से रिलेटेड बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ा और हमें यह उम्मीद है कि आपने भी इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ा होगा और इस आर्टिकल को पूरा पढ़के आपको REET से संबंधित
पूरी जानकारियां प्राप्त हो गई होंगी और अगर आप REET full form in hindi और REET से संबंधित और भी कुछ जानना चाहते हैं या इससे रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद।