RAS full form in hindi | रास का फुल फॉर्म क्या है
Ras full form in hindi – हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम सब ras ka full form और ras से संबंधित सभी जानकारियों के बारे में अच्छे से पढ़ेंगे और अगर आप राजस्थान राज्य से है
तो आप ras के बारे में जरूर जानते होंगे या फिर शायद आप ना भी जानते होंगे बहुत से ऐसे लोग हैं जो ras का नाम पहली बार सुनते हैं तो वह लोग समझ ही नहीं पाते हैं कि ras kay hota hai, या ras का फुल फॉर्म क्या है
और वह लोग इसके बारे में अच्छे से जानने के लिए इंटरनेट पर सर्च करने लगते हैं और क्या आपको भी ras के बारे में कुछ पता नहीं है और क्या आपको भी इसके बारे में कुछ पता नहीं है
और आप इसके बारे में अच्छे से जानने के लिए इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं और सर्च करते करते हमारे इस आर्टिकल पर आए हैं तो इस आर्टिकल पर बने रहे और
इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ें इस आर्टिकल में ras ka full form और ras से संबंधित जानकारियों के बारे में पूरी जानकारियां अच्छे से दी गई है
ras full form in hindi
ras ka full form Rajasthan Administrative Service होता है और RAS का मतलब हिंदी में राजस्थान प्रशासनिक सेवा होता है।
इसे भी पढ़ें।
ras kay hota hai | RAS का मतलब क्या है?
ras का पूरा नाम Rajasthan Administrative Service होता है यह एक तरह का राजस्थान राज्य का सिविल सर्विस सेवा है
ras का एग्जाम RPSC यानी कि Rajasthan Public Service Commission के द्वारा आयोजित किया जाता है और
RPSC को हिंदी में राजस्थान लोक सेवा आयोग कहा जाता है और इस परीक्षा में ras पद के अलावा अन्य और भी कई सारे पद सामिल होते हैं
RAS Exam के लिए योग्यता
ras exam के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए सरकार द्वारा कुछ legible criteria रखी गई है और ras exam के लिए education qualification के बात की जाए
तो अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से ग्रेजुएशन कि डिग्री होनी चाहिए और इसमें किसी भी प्रकार कि खास
stream की requirements कि कोई जरुरत नहीं है बस अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त विद्यालय से ग्रेजुएशन पास डिग्री होनी चाहिए।
RAS Exam के लिए आयु सीमा
और सरकार पद से संबंधित कोई भी सरकारी परीक्षा हो जिसमें सभी जरूरी योग्यताओं में एक योग्यता है आयु सीमा और इस एग्जाम में भी आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा की उम्र सीमा रखीं गई है
RAS Exam के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों कि आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष से लेकर ज्यादा से ज्यादा 35 वर्ष तक होना चाहिए
RAS आफिसर कैसे बनें
बहुत से ऐसे अभ्यर्थी है जो RAS आफिसर कि तैयारी करना चाहते हैं और RAS आफिसर बनना चाहते हैं लेकिन उन्हें इसके बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं होता है और वह RAS आफिसर कैसे बनें इसके प्रकिया को जानना चाहते हैं
तो RAS के परीक्षा को Rajasthan सरकार द्वारा हर वर्ष आयोजित किया जाता है और जो अभ्यर्थी RAS परीक्षा के लिए रखीं गई elegible criteria को पूरा कर लेते हैं जैसे कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों कि आयु सीमा 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच में है
और वह ग्रेजुएशन कि पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और उनके पास ग्रेजुएशन पास की डिग्री है तो Rajasthan सरकार के द्वारा जब इस परीक्षा को आयोजित किया जाता है तब आपको आनलाइन आवेदन करवा लेना है RAS के एग्जाम को कुल तीन चरणों में आयोजित किया जाता है
पहला है प्रारंभिक परीक्षा और दूसरा है मुख्य परीक्षा, और तीसरा है इंटरव्यू टेस्ट, प्रारम्भिक परीक्षा इस परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने वाले अभ्यर्थियों को दूसरे चरण यानी मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है
और दूसरे चरण के परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थियों को तीसरे चरण यानी कि इंटरव्यू टेस्ट के लिए बुलाया जाता है जिसमें अभ्यर्थियों का बॉडी लैंग्वेज को देखा जाता है और जनरल नॉलेज आदि से सवाल पूछा जाता है
RAS ka Exam pattern
RAS के एग्जाम को कुल तीन चरणों में आयोजित किया जाता है
- प्रारंभिक परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
- इंटरव्यू
प्रारंभिक परीक्षा
इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्र पूछें जाते हैं जोकि कुल 200 अंकों के होते हैं और यह पेपर objective type का होता है यानी हर एक प्रश्र के चार जवाब दिए गए होते हैं
जिसमें से अभ्यर्थियों को एक सही जवाब का चयन करना होता है और इस पेपर में Negative marking भी होती है यानी हर 1/3 गलत जवाब पर अंक कट जातें हैं
इस पेपर को हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है और प्रारंभिक परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने वाले अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा में बैठ सकते हैं
मुख्य परीक्षा
इस पेपर में कुल 4 पेपर आयोजित कराएं जातें हैं और सभी 200-200 अंकों के होते हैं यानी मुख्य परीक्षा कुल 800 अंकों का होता है
और सभी पेपरों को हल करने के लिए 3-3 घंटे का समय दिया जाता है इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थियों को ही अगले चरण के परीक्षा यानी इंटरव्यू टेस्ट के लिए बुलाया जाता है
इंटरव्यू
इंटरव्यू के लिए उन्हीं अभ्यर्थियों को बुलाया जाता है जो प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा को पास कर लेते हैं उन्हें ही interview के लिए बुलाया जाता है
और interview 150 माक्स का होता है जिसमें कई तरह के सवाल पूछे जाते और अभ्यर्थी को उसका सही सही जवाब देना होता है
और interview के बाद मैरिट लिस्ट जारी की जाती है जिसके आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है
FAQ – People also ask
Q.1 Ras full form in hindi?
Ans- ras ka full form hindi में राजस्थान प्रशासनिक सेवा होता है.
Q.2 ras full form in english?
Ans- ras ka full form English में Rajasthan Administrative Service होता है.
Conclusion – RAS full form in hindi
आज के इस आर्टिकल में हम सबने RAS के बारे में उससे संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में अच्छे से पढ़ा जैसे कि RAS kay hota hai, RAS full form in hindi, RAS Exam के लिए योग्यता आदि
ऐसे और RAS से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ा और हम यह उम्मीद करते हैं आपने इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ा होगा और इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़कर आपको
RAS से संबंधित जानकारियां प्राप्त हो गई होंगी और अगर आप RAS ka full form या RAS से संबंधित और भी कुछ जानना चाहते या इससे रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद।