PWD full form in hindi – हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम सब PWD ka full form और साथ में PWD से संबंधित जानकारियों के बारे में पढ़ेंगे PWD का नाम तो आपने जरूर कहीं ना कहीं सुना ही होगा और
शायद आप जहां रहते हैं उस शहर में PWD का आफिस तो होगा ही और शायद आप इसके बारे में जानते भी होंगे पर ऐसे बहुत से है जो PWD का नाम पहली बार सुनते हैं तो उन्हें इसके बारे में कुछ पता नहीं होता है
यहां तक कि उन्हें PWD ka full form क्या होता है यह भी नहीं पता होता है और क्या आप भी उन्हीं लोगों में से हैं और आपको भी PWD और PWD के फुल फॉर्म के बारे में कुछ पता नहीं है
और आप इसके बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ें इस आर्टिकल में PWD और PWD ka full form के बारे में पूरे विस्तार से बताया गया है
PWD full form in hindi
PWD ka full form PUBLIC WORKS DEPARTMENT होता है
और PWD का मतलब हिंदी में लोक निर्माण विभाग होता है यह public works department सरकार के अंतर्गत कार्य करते हैं
P – PUBLIC
W – WORKS
D – department
इसे भी पढ़ें।
PWD kay hai
PWD का पूरा नाम public works department होता है यह डिपार्टमेंट सरकारी डिपार्टमेंट होता है जो सरकार के अंतर्गत कार्य करता है वैसे तो बहुत सारे सरकारी डिपार्टमेंट है
लेकिन PWD सबसे बड़े सरकारी डिपार्टमेंटों में आता है जो सरकारी civil service के category में आता है और मुख्य रूप से दो भागों में भाटा गया है
पहला SPWD है इसका फुल फॉर्म state public works department होता है यह राज्य स्तर से संबंधित सार्वजनिक काम करते हैं 2. CPWD center public works department होता है जो केन्द्रीय स्तर से संबंधित सभी कार्यों को करता है
PWD के कार्य
PWD यानी public works department एक सरकारी विभाग है जो civil services से संबंधित सार्वजनिक कार्यों को करते हैं
जैसे सरकारी स्कूलों का निर्माण करना या मरम्मत करना, पूलो का निर्माण करना, एवं नाले वं नालियों का निर्माण करना एवं सड़कों का निर्माण करना, या सरकारी अस्पताल का निर्माण करना आदि
और भी बहुत से सार्वजनिक कार्यों को PWD विभाग के द्वारा किया जाता है और यह सभी सरकार के दिशा निर्देश पर किया जाता है
- सरकारी बिल्डिंग
- पुलों का निर्माण
- रोड निर्माण
सरकारी बिल्डिंग
जब सरकार द्वारा किसी स्थान पर नई सरकारी बिल्डिंग, सरकारी अस्पतालों एवं सरकारी स्कूलों एवं पुल या सरकारी कार्य से संबंधित किसी बिल्डिंग के लिए बिल पास किया जाता है
तो उस बिल्डिंग के निर्माण का कार्य PWD के द्वारा किया जाता है और साथ पहले से बनी सरकारी बिल्डिंगें जैसे स्कूल, अस्पताल, आदि के मरम्मत या पूर्व निर्माण कार्य भी PWD विभाग के द्वारा किया जाता है
पुलों का निर्माण
जब किसी राज्य में या फिर किसी शहर में सरकार द्वारा किसी के निर्माण के लिए बिल पास किया जाता है
या किसी पुल की मरम्मत कि जरूर होती है तो उसे उस सभी कार्यों को भी PWD विभाग के द्वारा किया जाता था
रोड निर्माण
जब कहीं पर भी किसी सड़क का निर्माण किया जाता है जाहे वह कोई हाइवे हो या फिर कहीं फोरलेंथ का निर्माण किया जा रहा हो
या फिर किसी गांव में सड़क का निर्माण किया जाता है तो इन सभी सड़कों का निर्माण PWD विभाग के द्वारा किया जाता है
Conclusion – PWD full form in hindi
आज के इस आर्टिकल में हम सबने PWD से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में पूरे विस्तार से पढ़ा जैसे कि PWD kay hai, PWD full form in hindi, PWD के कार्य आदि ऐसे और भी
PWD से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ा और हमें यह पूरी उम्मीद है कि आपने भी इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ा होगा और इस आर्टिकल को पूरा पढ़के आपको PWD ka full form और
PWD से संबंधित सभी जरूरी जानकारियों के बारे में अच्छे से जान गए होंगे अगर आप PWD से संबंधित और भी कुछ जानना चाहते है या इससे रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद