PSU full form in hindi – हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम PSU ki full form और PSU के बारे में पढ़ेंगे PSU शब्द तो अक्सर हमें कहीं ना कहीं सुनने को जरूर मिल जाते हैं
लेकिन ज्यादातर लोगों को तो इसके बारे में कुछ पता ही नहीं होता है कुछ को तो PSU ka full form kay hai यह भी पता नहीं होता है लेकिन जिन लोगों को PSU के बारे में कुछ पता नहीं है
तो उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है आज के इस आर्टिकल में हम PSU ki full form और PSU से संबंधित जानकारियों के बारे में अच्छे से पढ़ेंग।
पीएसयू का मतलब क्या होता है? | PSU full form in hindi
PSU ka full form (Public Sector Undertaking) होता है और PSU का अर्थ हिंदी में (सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम) होता है
PSU के अंतर्गत वहीं कंपनियां सामिल होती है जिनका 51 प्रतिशत या उससे अधिक शेयर पूंजी सरकार के अंतर्गत में होता है
इसे भी पढ़ें।
PSU क्या है | PSU kay hai
PSU का पूरा नाम Public Sector Undertaking है PSU के अंतर्गत आने वाली कंपनिया या संस्था जो भारत के आर्थिक विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं PSU के अंतर्गत वहीं कंपनियां सामिल होती है
जिनका 51 प्रतिशत या उससे अधिक शेयर पूंजी सरकार के अंतर्गत में होता है इन कंपनियों या संस्थानों को सरकार के हिसाब से Central PSU या State PSU कहा जा सकता है
PSU के बारे में जानकारी
PSU भारत में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है जिसकी मदद से इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के लिए एक मजबूत आधार तैयार होता है
जोकि PSU के अंतर्गत आने वाली सभी कंपनियां या संस्था सरकार के हित में कार्य करती है जिससे विकास और डेवलपमेंट पर काफी अच्छे से ध्यान दिया जाता है और इन कंपनियों के माध्यम से काफी युवाओं को रोजगार मिला
और रोजगार के अवसर मिलते रहते हैं बहुत से युवा सरकारी नौकरी के तलाश में रहते हैं सरकारी नौकरी करना चाहते हैं लेकिन अब बहुत से लोग PSU के सेक्टरों में काम करना चाहते हैं
क्योंकि PSU के सेक्टरों में काम करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह सरकारी नौकरियां जैसे फायदे मंद है PSU के सेक्टरों में काम करने के लिए ज्यादातर PSU GATE परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने वाले छात्रों को पसंद करते हैं।
भारत की कुल PSU कंपनी एवं संस्था
- Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL)
- Hindustan Petroleum Corporation Limited (HPCL)
- Coal India Limited (CIL)
- Hindustan Aeronautics Limited (HAL)
- Gas Authority of India Limited (GAIL)
- Oil India Limited (OIL)
- Bharat Petroleum Corporation Limited (BPCL)
- Power Grid Corporation of India (POWERGRID)
- Bharat Electronics Limited (BEL)
- National Thermal Power Corporation (NTPC)
- State Bank of India (SBI)
- Oil and Natural Gas Corporation (ONGC)
- Food Corporation of India (FCI)
- Steel Authority of India Limited (SAIL)
- Bharat Heavy Electricals Limited (BHEL)
- Indian Oil Corporation Limited (IOCL)
- Mahanagar Telephone Nigam Limited (MTNL)
PSU से रिलेटेड अन्य फुल फॉर्म
FAQ – People also ask
Q.1 PSU full form in hindi?
— PSU ka full form hindi में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम होता है.
Q.2 psu full form meaning in hindi?
— psu ka full form meaning hindi में Public Sector Undertaking होता है.
Q.3 psu full form bank?
— psu ka full form Bank में Public Sector banks होता है.
Conclusion – PSU full form in hindi
आज के इस आर्टिकल में हम सबने PSU से रिलेटेड बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ा जैसे कि PSU kay hai, PSU full form in hindi, PSU के बारे में जानकारी आदि ऐसे और भी
PSU से रिलेटेड बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ा और हमें यह उम्मीद है कि आपने भी इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ा होगा और इस आर्टिकल को पूरा पढ़के आपको PSU से रिलेटेड जानकारियां प्राप्त हो गई होंगी
अगर आप PSU और PSU full form in hindi से रिलेटेड और भी कुछ जानना चाहते हैं या इससे रिलेटेड कोई सवाल नहीं है तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद।