pp full form in hindi – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम pp के बारे में पढ़ेंगे क्योंकि pp को लेकर बहुत से लोगों मन में बहुत से सवाल आते रहते हैं क्योंकि pp शब्द अक्सर कहीं ना कहीं सुनने को मिल जाता है
और ज्यादातर लोग समझ नहीं पाते हैं कि PP kay hota hai, PP ka full form kay hai, आदि दोस्तों हम आपको बता दें कि pp का सिर्फ एक फुल फॉर्म या एक मतलब नहीं है ब्लिक pp के बहुत सारे फुल फॉर्म होते हैं
जिनका अलग-अलग मतलब होता है और अलग-अलग जगहों पर pp अलग-अलग मतलब व अर्थ होता है तो आइए हम pp कुछ फुल फॉर्मो के बारे में जानते हैं
PP full form in hindi – Technology
Technology के सेक्टर में PP ka full form या PP का पूरा नाम (Pre paid और Post paid) भी होता है इसके अलावा PP के अन्य और भी फुल फॉर्म होते हैं लेकिन आइए पहले (Pre paid और Post paid) के बारे में पढ़ेंगे दोस्तों आज के समय में हर युवा के पास cell phone या smart phone है
और जाहिर सी बात है हर कोई किसी ना किसी कंपनी के sim Card का इस्तेमाल करते होगे है और sim Card का इस्तेमाल करने के लिए उसे active रखने के लिए उस sim Card को रिचार्ज भी करना होता है लेकिन क्या आपको पता है कि sim Card दो प्रकार के होते हैं पहला है 1. Pre paid और दूसरा है
2. Post paid लेकिन अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है तो आइए इसके बारे में अच्छे से जानते हैं जितनी भी sim Card की कंपनियां है उन सभी के दो प्रकार के sim Card होते हैं (Pre paid और Post paid) और बात की जाए sim Card की तो दो सिम कार्ड एक जैसे होते हैं
और उसमें कोई अंतर नहीं होता है बस sim Card के कंपनियों के द्वारा sim Card को दो category बांट दिया जाता है (Pre paid और Post paid), Pre paid का सिम नार्मल कस्टमरों के लिए होता है जिसमें कम दामों के sim Card के रिचार्ज के प्लान होते हैं
और Pre paid के सिम में किसी भी प्लान से रिचार्ज करने पर जितने प्लान के लिमिट के हिसाब से data वं sms आदि इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन Post paid के sim Card के ऐसा बिल्कुल नहीं होता है Post paid के sim Card को कम लोग ही इस्तेमाल करते क्योंकि
Post paid के सिम कार्ड के रिचार्ज के प्लान काफी महंगें होते हैं और Post paid के सिम में अपने जरूरत के हिसाब से जितना चाहे उतना data वं sms आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसके बाद महीने के आखिरी में कंपनी की तरफ से आपने उस पूरे महीने में जितने भी डाटा का इस्तेमाल किये होते हैं
उसके हिसाब से बिल आता और उस बिल को भरना पड़ता है Post paid सिम का इस्तेमाल ज्यादातर वह लोग करते हैं जो आनलाइन काम करते हैं इसके अलावा इसका इस्तेमाल WiFi router के जरिए आफिस, स्कूल, कालेज, अस्पतालों, आदि जगहों पर किया जाता है और ऐसी जगहों पर इंटरनेट डाटा का काफी इस्तेमाल किया जाता है Post paid सिम का इस्तेमाल ज्यादातर इंटरनेट डाटा के लिए ही किया जाता है
PP के अन्य फुल फॉर्म
- PP- Percentage Points
- PP- Political Power
- PP- Per Person
- PP- Power Point
- PP- Partido Popular
- PP- Power Play
- PP- Professional Practice
- PP- Point-to-Point
- PP- Purchase Price
- PP- Political Party
Conclusion – PP full form in hindi
आज के इस आर्टिकल में हमने PP के बारे में पूरे विस्तार से पढ़ा और हमें यह पूरी उम्मीद है कि आपने भी इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ा होगा और इस आर्टिकल को पूरा पढ़के आपको PP के बारे में पूरी जानकारियां अच्छे से प्राप्त हो
गई होंगी और अगर आप PP के बारे में और भी कुछ जानना चाहते हैं या इससे रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो निचे कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद।