Police full form in hindi | police का फुल फॉर्म क्या है

 police full form in hindi – हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम सब police ka full form और police से संबंधित सभी जरूरी जानकारियों के बारे में पढ़ेंगे police किसे कहते हैं 

और इसके बारे तो आप सभी लोग बहुत अच्छी तरह से जानते होंगे यह कानून और जनता के सुरक्षा का एक बहुत बड़ा विभाग है जो सरकार के अंतर्गत में कार्य करता है और police एक ऐसा सरकार विभाग है 

जिसमें जाने का पुलिस बनने का सपना हर युवा का होता है क्योंकि पुलिसकर्मी बनने बहुत सारे फायदे होते हैं पहला तो एक अच्छी खासी सरकारी नौकरी मिल जाती है और दूसरा इसमें सैलरी भी काफी अच्छी मिलती है 

और एक पुलिसकर्मी बनने पर समाज में थोड़ी इज्जत बढ़ जाती है और भी कुछ अन्य सरकारी सुविधाएं का फायदा मिलता है 

और इन्हीं सब कारणों से बहुत सारे लोग police में भर्ती होना चाहते हैं एक पुलिसकर्मी बनना चाहते हैं और वह इसके प्रकिया के बारे में जानना चाहते हैं 

पुलिसकर्मी कैसे बनें, पुलिसकर्मी बनने के लिए योग्यता क्या है आदि लेकिन बहुत से अभ्यर्थी को तो Police ka full form क्या होता है, 

Police का पूरा नाम क्या होता है यह भी पता नहीं होता है इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम सब Police से संबंधित सभी जरूरी जानकारियों के बारे में पूरे विस्तार से पढ़ेंगे।

police full form in hindi | पुलिस का फुल नाम क्या है? 

police ka full form Public Officer for legal investigations and criminal emergencies होता है 

और police का मतलब हिंदी में कानूनी जांच और आपराधिक आपात स्थिति के लिए लोक अधिकारी होता है 

इसे भी पढ़ें।

SHO का फुल फॉर्म क्या है व कैसे बनें

SDO का फुल फॉर्म क्या है व कैसे बनें

SDM का फुल फॉर्म क्या है व कैसे बनें

SSP का फुल फॉर्म क्या है व कैसे बनें

police constable बनने के लिए योग्यता 

police constable बनने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12th पास होना चाहिए और यहां पर बहुत से उम्मीदवारों का यह भी सवाल होता है 

कि 12th कौन से विषय से पास होना चाहिए तो इसके लिए कोई criteria नहीं रखी गई है police constable के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी विषय से 12th पास होना चाहिए 

police constable बनने के लिए आयु सीमा 

police विभाग में constable के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए सरकार कि तरफ से आयु सीमा के लिए criteria रखी गई है 

  • police constable के लिए आवेदन करने वाले Male candidates की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष से लेकर ज्यादा से ज्यादा 22 वर्ष तक होनी चाहिए 
  • और police constable के लिए आवेदन करने वाले Female candidates की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष से लेकर ज्यादा से ज्यादा 25 वर्ष तक होनी चाहिए 

और इसमें OBC/SC/ST category वाले candidates को 5 वर्ष की छुट भी दी गई होती हैं 

  • जिसमें OBC/SC/ST category वाले male candidates की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष से लेकर ज्यादा से ज्यादा 27 वर्ष तक होनी चाहिए 
  • और OBC/SC/ST category वाले Female candidates कि आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष से लेकर ज्यादा से ज्यादा 30 वर्ष तक होनी। 

Police constable exam pattern 

दोस्तों हमने अभी police विभाग में constable बनने के लिए इसके योग्यता और आयु सीमा के बारे में तो जान लिया क्या होनी चाहिए और और अब जानते हैं 

कि Police constable बनने कि प्रकिया क्या है और Police constable का exam pattern क्या है लेकिन सबसे जरूरी बात आपको यह भी जाननी होगी कि Police constable का जो exam pattern होता है 

वह हर राज्यों में थोड़ा बहुत अंतर होता है तो आज के इस आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश राज्य के Police constable के exam pattern के बारे पढ़ेंगे जो कुछ इस प्रकार है 

  • लिखित परीक्षा 
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 
  • शारीरिक मानक परीक्षण
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण 
  • मेडिकल टेस्ट 

लिखित परीक्षा 

इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्र पूछें जाते हैं जोकि कुल 300 अंकों के होते हैं यानी हर एक प्रश्र 2 अंकों का होता है जिसमें General knowledge से कुल 38 प्रश्र पूछें जाते हैं जोकि 76 अंकों के होते हैं 

और General hindi से कुल 37 प्रश्र पूछें जाते हैं जोकि कुल 74 अंकों का होता है और इसमें Numerical and mental Ability से कुल 38 प्रश्र पूछें जाते हैं 

जोकि कुल 76 अंकों के होते हैं और इसमें Mental Aptitude, IQ, Reasoning ability से भी कुल 37 प्रश्र पूछें जाते हैं जोकि कुल 74 अंकों के होते हैं 

और इस परीक्षा को हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाता है और इस परीक्षा में Negative marking भी होती है 

शारीरिक मानक परीक्षण 

लिखित परीक्षा पूरा होने के बाद अभ्यर्थियों शारीरिक मानक परीक्षण होता है जिसमें सबसे पहले अभ्यर्थियों की 

Height 

ऊंचाई मापी जाती है जोकि कुछ इस प्रकार का होना चाहिए 

  • General/OBC/SC category के male candidates की ऊंचाई 168cm होनी चाहिए 
  • General/OBC/SC category के Female candidates की ऊंचाई 152cm होनी चाहिए 
  • ST category के male candidates की ऊंचाई 160cm होनी चाहिए 
  • ST category के Female candidates की ऊंचाई 147cm होनी चाहिए 

Chest 

police constable के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों ऊंचाई नापने के बाद उनकी Cheast मापी जाती है 

  • General/OBC/SC category के male candidates की Cheast बिना फुलाएं 79cm 
  •  ST category के male candidates की Cheast बिना फुलाएं 77cm 

5 सेंटीमीटर का फुलाव 

  • General/OBC/SC category के male candidates की Cheast फुलाकर 84cm  
  • ST category के male candidates की Cheast फुलाकर 82cm  

और एक जरूर बात Cheast का माप सिर्फ male candidates का किया जाता है इसमें female candidates का Cheast नहीं मापा जाता है इसके जगह उनका वजन नापा जाता है जो 40 kg तक होना होना चाहिए  

शारीरिक दक्षता परीक्षण 

दौड़ 

police constable के लिए अभ्यर्थियों कि ऊंचाई और Cheast नापने के बाद अभ्यर्थियों से दौड़ लगवाई जाती है जिसमें अभ्यर्थियों को 

  • Male candidates को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़ लगानी होती है 
  • Female candidates को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ लगानी होती है  

मेडिकल टेस्ट 

मेडिकल टेस्ट में अभ्यर्थियों को मेडिकल फिट होना चाहिए 

  • इसमें अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार कि कोई बिमारी नहीं होनी चाहिए  
  • दृष्टि एक आंख (6/6) और दूसरा आंख (6/9) 
  • और जो अभ्यर्थी दाहिने हाथ का इस्तेमाल करते हैं तो दाहिने आंख कि दृष्टि (6/6) होनी चाहिए 
  • और जो अभ्यर्थी बाएं हाथ का इस्तेमाल करते हैं तो बाए आंख कि दृष्टि (6/6) होनी चाहिए 
  • और सटा घुटना या सपाट पैर नहीं होना चाहिए 
  • और अभ्यर्थियों को हकलाने या बिकलांता जैसे को समस्या नहीं होनी चाहिए  

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन  

police constable के पद के लिए इन सभी चरणों के प्रकिया को पूरा करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कि प्रकिया होती है जिसमें अभ्यर्थियों अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना होता है जो कि कुछ इस प्रकार का होता है 

  • 10th, 12th marksheet 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र 
  • चरित्र प्रमाण पत्र 
  • 10 फ़ोटो आदि जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट लगते हैं

FAQ – People also ask 

Q.1 Police full form in hindi? 

Ans- Police ka full form hindi में कानूनी जांच और आपराधिक आपात स्थिति के लिए लोक अधिकारी होता है.

Q.2 Police full form in english?

Ans- Police ka full form English में Public Officer for legal investigations and criminal emergencies होता है. 

Conclusion – Police full form in hindi 

आज के इस आर्टिकल में हम सबने Police के बारे में उससे संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में अच्छे से पढ़ा जैसे कि police full form in hindi, police constable बनने के लिए योग्यता, police constable बनने के लिए आयु सीमा, आदि 

ऐसे और Police से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ा और हम यह उम्मीद करते हैं आपने इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ा होगा और इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़कर आपको 

Police से संबंधित जानकारियां प्राप्त हो गई होंगी और अगर आप Police ka full form या Police से संबंधित और भी कुछ जानना चाहते या इससे रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद।

Leave a Comment