pli full form in hindi | pli का फुल फॉर्म क्या है

 

pli full form in hindi – हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम pli के बारे में पढ़ेंगे और क्या आप भी pli के बारे में जानना चाहते हैं 

कि pli kay hai, pli ka full form kay hai, आदि pli से रिलेटेड जानकारियों के बारे में अच्छे से जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें 

इस आर्टिकल में हमने यह तो बताया ही है pli ka full form Kay hai और इसके अलावा pli से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में भी बताया गया है

pli का फुल फॉर्म क्या है | pli full form in hindi 

pli ka full form या pli का पूरा नाम “Postal Life Insurance” होता है जिसे हिंदी में “पोस्टल लाइफ इंसोरेंस” कहा जाता है

P: Postal

L: Life

I: Insurance 

pli क्या है | pli kay hai 

pli का पूरा नाम “Postal Life Insurance” होता है और आज के समय में बहुत से Insurance कंपनियां आ गई है जो लोगों को Life Insurance policy की सर्विस देती है 

वैसे ही (Indian Post Office) कई अन्य सर्विसेज के साथ पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (Postal Life Insurance) की भी सर्विसेज देती है जिसे डाक जीवन बीमा के नाम से जाना जाता है और इसमें पैसा लगाने पर जोखिम मतलब रिस्क लगभग ना के बराबर होता है 

क्योंकि यह सभी सरकारी स्कीम रहती हैं Postal Life Insurance स्कीम के जरिए निवेशक 50 लाख तक की कवरेज के साथ अन्य कई लाभ भी प्राप्त कर सकते है पोस्ट ऑफिस जीवन बीमा के तहत उम्मीदवारों को दो कैटरी में पैसे निवेश करने के ऑप्शन मिलते हैं 

पहला PLI और दूसरा RPLI. PLI के तहत उम्मीदवारों को 6 पॉलिसी के ऑप्शन मिलते हैं और इसमें एक है होल लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी और इस पॉलिसी में निवेश करने पर उम्मीदवारों को कम से कम 2 लाख और ज्यादा से ज्यादा 50

 लाख रुपये तक का सम एश्योर्ड (PLI Sum Assured) का कवर मिलता है. इसके साथ ही व्यक्ति को 80 साल तक एश्योर्ड अमाउंट (Sum Assured Amount) मिलने की सुविधा है अगर इससे पहले बीमा धारक की किसी कारण से मौत हो जाती है तो पैसे नॉमिनी को मिलते हैं 

PLI (Postal Life Insurance) के फायदे 

  • अगर कोई भी व्यक्ति पॉलिसी लेने के 3 साल बंद करना चाहता हैं तो उसे पॉलिसी सरेंडर करने की भी सुविधा मिलती है.
  • पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस को उम्मीदवार कम से कम 4 साल के लिए भी ले सकते हैं और इसके बाद उम्मीदवारों को पैसे मिल जाएंगे.
  • इस पॉलिसी के साथ उम्मीदवारों एश्योर्ड अमाउंट की सुविधा मिलती है बीमाधारक के न रहने पर पैसे परिवार या नॉमिनी (Nominee) को दे दिए जाएंगे.
  • और इस पॉलिसी को पहले सिर्फ सरकारी और सेमी-गवर्नमेंट कर्मचारियों के लिए था फिर बाद में पॉलिसी रूल्स में संशोधन करके इसे डॉक्टर, इंजीनियर, मैनेजमेंट कंसल्टेंट, चार्टर्ड अकाउंटेंट, आर्किटेक्ट, वकील, बैंकरों व कर्मचारियों आदि के लिए उपलब्ध करा दिया गया है 

Conclusion – PLI full form in hindi 

आज के इस आर्टिकल में हमने PLI के बारे में पूरे विस्तार से पढ़ा और हमें यह पूरी उम्मीद है कि आपने भी इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ा होगा और इस आर्टिकल को पूरा पढ़के आपको PLI के बारे में पूरी जानकारियां अच्छे से प्राप्त हो 
गई होंगी और अगर आप PLI के बारे में और भी कुछ जानना चाहते हैं या इससे रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें निचे कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद।

Leave a Comment