PHC full form in hindi – हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम सब PHC full form और PHC से संबंधित सभी जरूरी जानकारियों के बारे में पढ़ेंगे और आप बायो या मेडिकल के छात्र है
या इस क्षेत्र में रूचि रखते हैं तो आप इसके फुल फॉर्म के बारे में तो अच्छे से जानते होंगे लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो PHC शब्द का नाम पहली बार सुनते हैं या सुनें तो बहुत बार होते हैं
लेकिन उन्हें PHC के बारे में या PHC के फुल फॉर्म के बारे में कुछ पता नहीं होता है तो और क्या आप भी इन्हीं लोगों में से हैं और आपको भी PHC के बारे में कुछ पता नहीं है और आप भी इसके बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं
तो इस आर्टिकल पर बने और इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ें इस आर्टिकल में PHC full form और साथ PHC के बारे में भी पूरी जानकारियां अच्छे से दी गई है
PHC full form in hindi
PHC ka full form Primary Health Center होता है जिसे हिंदी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नाम से जाना जाता है इसे Public Health Center (सार्वजानिक स्वास्थ्य केंद्र) भी कहा जाता है
इसे भी पढ़ें।
PHC kay hai | पीएचसी क्या है
PHC का पूरा नाम Primary Health Center होता है यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होता है जिसे सरकार के अंतर्गत चलाया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य छोटे से छोटे ग्रामीन इलाकों में स्वास्थ्य से संबंधित मदद पहुंचाना है
क्योंकि हमारा भारत देश एक बहुत बड़ा देश है जिसमे ऐसे बहुत से राज्य है जिसके अंदर ऐसे बहुत से गांव एवं कस्बे है जो शहर से काफी दूर होते जिसकी वजह से वहां के लोगों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है
जिसमें से एक दिक्कत है स्वास्थ्य से संबंधित क्योंकि छोटे गांवों में कोई अस्पताल या चिकित्सालय न होने के कारण वहां लोगों को काफी दिक्कत होती है और इन्हीं सब को मज़े नजर सरकार द्वारा भारत देश भर राज्यों में जितने भी छोटे से छोटे गांव है
स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी प्रकार को चिकित्सालय नहीं है तो उन गांवों में PHC यानी Primary Health Center खोली या बनाई जाती है जिसकी मदद वहां के लोगों को नु: शुल्क में स्वास्थ्य से संबंधित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है
और गांव स्थित Primary Health Center में डाक्टरों के बहुत सारी नसें और आशा होती है, जो नसें और आशा के साथ मिलकर स्वास्थ्य से जुड़े काम करते है आशा, ANM गांव-गांव घर-घर घुम-घुम कर लोगों तक स्वास्थ्य से संबंधित जरूरी जानकारियों प्रदान करतीं हैं
और बिमारियों से बचने के बहुत सारे उपाय भी बतातीं है और स्वास्थ्य सरकार द्वारा जितने भी स्वास्थ्य से संबंधित योजनाएं लागू कि जाती है तो उसे नर्स और आशा के द्वारा गांव-गांव घर-घर घुम-घुम कर लोगों उस योजना को पूरा किया जाता है जैसे कि बच्चों को पोलियों पिलाने जो अभियान है
जिसमें नर्स और आशा गांव के घर घर जा जा कर पोलियों पिलाने का काम करतीं हैंं ऐसे और भी बहुत सारी सुविधाएं हैं जो Primary Health Center के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों तक पहुंचाईं जाती है
पीएचसी का शुरुआत
(WHO) World health organization जिसे हिंदी में विश्व स्वास्थय संगठन कहा जाता है इस संगठन की स्थापना विश्वभर के सभी देशो में स्वास्थ्य संबंधी सहयोग द्वारा देखभाल करने के लिए बनाया गया है
(WHO) संगठन के द्वारा घोषणा के दौरान सन् 1978 में लोगो की स्वास्थ्य सम्बन्धी दिक्कतों को दूर करने लिए तथा स्वास्थ्य से संबंधित ममद के लिए लिए PHC का स्थापना किया गया
जो भारत देश के अलावा अन्य सभी देशों में PHC होता है और WHO के अनुसार लगभग 30,000 की आबादी में एक Primary Health Center होना जरूरी किया गया है।
PHC के कार्य
PHC से संबंधित कार्य या लाभ कुछ इस प्रकार है
- PHC के कार्यक्रम।
- चिकित्सा देखभाल का प्रावधान।
- शिशु टीकाकरण कार्यक्रम।
- बुनियादी स्वच्छता के लिए जागरूकता।
- स्थानीय स्थानिक रोगों की रोकथाम और उनका नियंत्रण।
- महत्वपूर्ण आँकड़ों का संग्रहन और रिपोर्टिंग।
- स्वास्थ्य के बारे में लोगों को जानकारी देना।
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम।
- स्वास्थ्य गाइडों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, स्थानीय मंचों और स्वास्थ्य सहायकों को प्रशिक्षण।
- बुनियादी प्रयोगशाला कार्यकर्ता।
- जन्म नियंत्रण कार्यक्रम।
- महामारी से बचाव के लिए कार्यक्रम।
- गर्भावस्था और संबंधित देखभाल आदि।
FAQ – People also ask
Q.1 PHC full form in hindi?
Ans- PHC ka full form hindi में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होता है.
Q.2 PHC full form in english?
Ans- PHC ka full form English में Primary Health Center होता है.
Conclusion – PHC full form in hindi
आज के इस आर्टिकल में हम सबने PHC के बारे में उससे संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में अच्छे से पढ़ा जैसे कि PHC kay hai, PHC full form in hindi, पीएचसी का शुरुआत, आदि
ऐसे और PHC से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ा और हम यह उम्मीद करते हैं आपने इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ा होगा और इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़कर आपको
PHC से संबंधित जानकारियां प्राप्त हो गई होंगी और अगर आप PHC ka full form या PHC से संबंधित और भी कुछ जानना चाहते या इससे रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद।