PCS full form in hindi – हेलो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम pcs के बारे में पूरे बिस्तार से पढ़ेंग क्योंकि कुछ लोगों को तो pcs के बारे में जानकारी होती है लेकिन वही बहुत से ऐसे लोग भी हैं
जिन्हें pcs के बारे में कोई जानकारी नहीं होती है और वह पहली बार pcs का नाम सुनते है तो वह समझ नहीं पाते हैं कि इसका मतलब क्या होता है और क्या आपको भी pcs kay hai, pcs full form in hindi के बारे में कोई जानकारी नहीं है
और आप इसके बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें इस आर्टिकल में हमने pcs से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में पूरे विस्तार से बताया है
पीसीएस का फुल फॉर्म क्या है?| pcs full form in hindi
pcs ka full form या pcs का पूरा नाम (Provincial Civil Service) होता है और इसे हिन्दी में “प्रोविंशियल सिविल सर्विस” कहा जाता है इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थी को एसडीएम, एआरटीयो, डीएसपी और
जिला अल्पसंख्यक अधिकारी और साथ में जिला खाद्य विवरण इसके साथ में और भी कुछ विभिन्न विभागों में उच्च पदों पर नौकरी मिल सकती है ।
इसे भी पढ़ें।
pcs क्या है | pcs kya hota hai
pcs का पूरा नाम (Provincial Civil Service) होता है जिसे हिन्दी में “प्रोविंशियल सिविल सर्विस” कहा जाता है इसे उत्तर प्रदेश राज्य के लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित किया जाता है
और हर अलग अलग राज्य अपने राज्य के लिए “प्रोविंशियल सिविल सर्विस” का परीक्षा करती है जैसे कि बिहार के लिए BPSC, और उत्तर प्रदेश के लिए UPSC, और उत्तराखंड के लिए UKPSC, और राजस्थान के लिए RPSC, तथा इस परीक्षा को (UPPSC) के अंतर्गत आयोजित किया जाता है
इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थी को एसडीएम, एआरटीयो, डीएसपी और जिला अल्पसंख्यक अधिकारी और साथ में जिला खाद्य विवरण इसके साथ में और भी कुछ विभिन्न विभागों में उच्च पदों पर नौकरी मिलती सकती है नौकरी मिलने के बाद अभ्यर्थी को जिस पद पर नौकरी मिलती है उस पद के कार्य सौप दिया जाता है
pcs का परीक्षा देने के लिए योग्यता
आइए अब जानते हैं कि pcs का परीक्षा देने के लिए क्या क्या योग्यता है कौन कौन pcs की परीक्षा को दे सकता एवं pcs की परीक्षा में बैठ सकता है क्योंकि pcs की परीक्षा को देने के लिए कुछ योग्यताओं की जरूरत पड़ती है
जिसके बिना इसके परीक्षा को नहीं दिया जा सकता है pcs का परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक का डिग्री होना आवश्यक है जैसे कि B.A/BSc/M.COM/BCA
इनमें से किसी की भी डिग्री हो आप इस pcs के परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं और इस pcs के परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए कोई प्रसेनतेज Required नहीं है आपको कितने भी प्रसेनतेज से पास हो उससे कोई मतलब नहीं है बस आपको पास होना चाहिए ।
PCS परीक्षा के लिए आयु सीमा
किसी भी प्रकार कि परीक्षा को आयोजित किया जाता है तो उसमें बहुत सारी योग्यताओं के साथ अभ्यर्थी का आयु सीमा का requirements जरूर होता है
वैसे ही इस pcs के exam के लिए आयु सीमा कि बात की जाएं तो इस परीक्षा को देने के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष से लेकर कम से कम 40 वर्ष तक होनी चाहिए
लेकिन सरकारी श्रेणियों के अनुसार ST/SC/OBC category वाले जो उत्तर प्रदेश कर्मचारी है तथा जो उत्तर प्रदेश कि खिलाड़ी है उन अभ्यर्थी को लगभग 5 वर्ष तक की छूट दी जाती है और जो दिव्यांग है उन्हें लगभग 15 तक की छूट दी जाती है
pcs की परीक्षा के लिए स्ट्रैटेजी
- NCERT basic books से तैयारी उनको पढ़ते रहे
- previous year question paper को देखें उन्हें सॉल्व करें उनसे तैयारी करें
- प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन पेपर्स लगभग 15 से 20 साल के क्वेश्चन पेपर को को देखें उस में कैसे प्रश्न आते हैं और कौन-कौन से तरह के प्रश्न ज्यादा तर आते हैं
- और भी बहुत से तरीके हैं जिसकी मदद से आप पीसीएस की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं
PCS Exam के Pattern | pcs syllabus in hindi
pcs के परीक्षा को तीन चरणों में आयोजित किया जाता है यह उत्तर प्रदेश के साथ सभी राज्यों में इस परीक्षा को तीन चरणों में आयोजित किया जाता है
1. प्रारंभिक परीक्षा 2. मुख्य परीक्षा 3. इंटरव्यू, प्रारंभिक परीक्षा इस परीक्षा को पास करने के बाद दूसरा परीक्षा होता है और दूसरा परीक्षा को पास करने के बाद तीसरा परीक्षा को पास करना होता है
प्रारंभिक परीक्षा
pcs का पहला परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा होता है और इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होते हैं जोकि सभी प्रश्र बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं यानी कि हर एक प्रश्र के चार जवाब दिए गए होते हैं
जिनमें से एक सही जवाब पर टिक लगाना होता है और सभी प्रश्र कुल 200 अंकों के होते हैं और इस परीक्षा को करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है और इस परीक्षा को पास करने के बाद दूसरा परीक्षा होता है
पहले परीक्षा का syllabus
- राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं
- मध्यकालीन भारत
- प्राचीन भारत
- भारतीय धार्मिक आंदोलन
- आधुनिक भारत
- भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
- भारतीय राज्यसंस्था और प्रशासन संविधान
मुख्य परीक्षा
यह pcs का दूसरा परीक्षा है पहले परीक्षा को पास करने के बाद दूसरा परीक्षा होता है इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्र होते हैं और सभी कुल 200 अंकों का होता है तथा इस परीक्षा को करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है इस परीक्षा के सभी प्रश्र बहुविकल्पीय होते हैं
यानी हर एक प्रश्र के चार जवाब दिए गए होते हैं उनमें से किसी एक सही जवाब पर टिक लगाना होता है और इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी है यानि कि हर एक ग़लत जवाब पर 1/4 अंक काट लिए जाते हैं
दूसरे परीक्षा का syllabus
- सामान्य समाज कंप्रीहेंशन
- तर्कशक्ति और विलेषण क्षमता
- निर्णय क्षमता और समस्या
- सामान्य मानसिक योग्यता
- दसवीं कक्षा के स्तर तक की प्रारंभिक गणित अंकगणित बीजगणित ज्यामिति और सांख्यिकी
pcs officer को सैलरी कितनी मिलती है
pcs के ग्रुप A के आफिसर को सुरूआती सैलरी 15,660 से लेकर 39,100 तक मिलती है और pcs के ग्रुप B आफिसर को सुरूआती सैलरी 3900 से लेकर 34,800 तक कि सैलरी मिलती है और सैलरी के साथ में अन्य सरकारी सुविधाएं भी मिलती है
FAQ लोगों द्वारा पूछे गए अन्य सवाल
Q.1 pcs ka full form?
— pcs का फुल (Provincial Civil Service) होता है
Q.2 pcs ka full form in hindi?
— pcs का फुल फॉर्म हिंदी में “प्रोविंशियल सिविल सर्विस” कहा जाता है
Q.3 पीसीएस का परीक्षा पैटर्न क्या है?
— pcs का परीक्षा तीन चरणों में किया जाता है
1. प्रारंभिक परीक्षा
2. मुख्य परीक्षा
3. इंटरव्यू,
Q.4 pcs kay hai?
— pcs का मतलब “प्रोविंशियल सिविल सर्विस” होता है यह उत्तर प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा एसडीएम, एआरटीयो, डीएसपी और जिला अल्पसंख्यक अधिकारी तथा उच्च पदों के लिए pcs के परीक्षा को आयोजित किया जाता है
conclusion- PCS full form in hindi
आज के इस आर्टिकल में हमने PCS के बहुत से जानकारियों के बारे में अच्छे से पढ़ा जैसे कि pcs kay hai, pcs full form in hindi, pcs का परीक्षा देने के लिए योग्यता, pcs की परीक्षा के लिए स्ट्रैटेजी,
ऐसे और भी PCS से रिलेटेड बहुत सारी जानकारियों के बारे में अच्छे से पढ़ा और हमें उम्मीद है कि आपने हमारे PCS पे लिखे आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा और इस आर्टिकल को पढ़ के आपको PCS से रिलेटेड
सारी जानकारियां प्राप्त हो गई होंगी और अगर आप pcs full form in hindi या PCS से संबंधित और भी कुछ जानना चाहते हैं या इससे संबंधित को सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद।