OYO full form in hindi | ओयो का पूरा नाम क्या है?

OYO full form in hindi – आज के इस आर्टिकल में हम OYO full form in hindi और OYO  के बारे में पढ़ेंगे और आपने कभी ना कभी कही न कही तो OYO का नाम तो सुना ही होगा और शायद इसके बारे में जानते भी होंगे ओयो क्या है 

अगर नहीं जानते तो मैं आपको बता दूं ओयो होटल का नाम होता है और जब भी लोग कही घूमने के लिए जाते या travel करने के लिए जाते हैं तब वहां रहने के लिए होटल का सहारा लेना पड़ता है और तब लोगों के सामने अक्सर OYO होटल का नाम सबसे पहले आता है 

और OYO होटल को बहुत ही आसानी से आनलाइन बुकिंग किया जा सकता है और इसी लिए ज्यादातर लोग ओयो होटल तरफ जाते हैं लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी हैं जिन्हें OYO के बारे कोई जानकारी नहीं होती है 

और क्या आपको भी ओयो के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है और OYO के बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें इस आर्टिकल में OYO full form in hindi और ओयो के बारे में पूरी जानकारियां दी गई है 

OYO का फुल फॉर्म क्या है | OYO full form in hindi 

OYO ka full form या OYO का पूरा नाम (ON YOUR OWN ROOMS) होता है 

  • ON 
  • YOUR 
  • OWN 
  • ROOMS 

Oyo का मतलब क्या होता है 

OYO का मतलब ON YOUR OWN ROOMS होता है यह बहुत ही प्रसिद्ध होटलों के रूमों प्रोवाइड करने वाला एक सर्विस कंपनी है और इस OYO कंपनी के होटल पूरे भारत के कोने कोने में स्थित है जिसे जब चाहे तब आनलाइन इंटरनेट के माध्यम से किसी भी स्थान के स्थित OYO होटल के कमरे बुक बुक कर सकते हैं 

OYO क्या है | OYO kay hai  

OYO का पूरा नाम ON YOUR OWN ROOMS है और OYO एक प्राकार कंपनी है जो होटलों collaborate करके OYO होटल के नाम से जाना जाता है एवं OYO होटलो के रूमों को आनलाइन अपने बजट के हिसाब से बुकिंग कर सकते हैं 
और OYO के पुरे भारत में 10,000 से भी ज्यादा ओयो होटल है और OYO होटल सिर्फ भारत देश में ही नहीं बल्कि कई अन्य देशों में भी OYO होटल की सर्विस लोगों को देते हैं तथा ओयो के रिकॉर्ड के हिसाब से ओयो होटल में हर दिन स्टे करने वाले लोगों की संख्या तीन लाख से ज्यादा तक पहुंच चुकी है 
और OYO का मुख्यालय गुरुग्राम, हरियाणा में है तथा OYO के संस्थापक और मुख्य अधिकारी श्री रितेश अग्रवाल है और OYO संस्थापक रितेश अग्रवाल  ने OYO की शुरुआत  सन् 2012 किया था जिन्होंने शुरुआत में गुरुग्राम में केवल एक होटल के साथ OYO का शुरूआत किया था 

OYO के संस्थापक कौन है और OYO का शुरूआत कैसे हुआ

OYO की संस्थापना Ritesh Agarwal ने किया है और वही OYO के मुख्य अधिकारी है आइए अब Ritesh Agarwal के बारे में जान लेते हैं कि उन्होंने OYO की शुरुआत कैसे की- Ritesh Agarwal का जन्म सन् 1993 में उड़ीसा के Cuttack Bissam में हुआ और 
उन्होंने अपनी 12वीं की पढ़ाई अपने जिले के स्कूल से पूरी करने के बाद IIT के entrance exam की तैयारी करने के लिए वह कोटा आ गए और कालेज की पढ़ाई करते समय उन्होंने एक किताब भी लिखीं थीं और कालेज के फाइनल ईयर में Tata institute of fundamental  
research में आयोजित Asian science camp के लिए Ritesh Agarwal को सेलेक्ट किया गया था और तब उनकी उम्र महज 16 वर्ष थी और रितेश अग्रवाल को बिजनेस और अलग-अलग स्टार्टअप के बारे में पढ़ने में काफी रूचि रखते थे 
और दिल्ली में होने वाले अलग अलग सम्मेलन में भी वह हिस्सा लेने के लिए वह आया करते थे और जिससे उन्हें रहने के लिए अपने बजट के अंदर होटल को खोज कर रूम बुक कर के रहते थे और इसी तरह रितेश अग्रवाल के मन एक बिजनेस का आइडिया आ गया और उन्हें एक कंपनी 
Airbnb का माडल बहुत पसंद आया दरसअल यह कंपनी आनलाइन Marketplace & Hospitality की सर्विस प्ररवाइड कराने वाली कंपनी थी और इन्हीं सब को देखते हुए पूरी प्लानिंग के साथ सन 2012 में ORAVEL STAYS की सुरूआत की और इस कंपनी का मुख्य उद्देश्य यही था 
कि कम दामों में लोगों को होटल के कमरे बुक कराना ऑनलाइन माध्यम से और रितेश अग्रवाल को पहले से ही बिजनेस का नॉलेज था जिसकी वजह से Venture nursery से ₹30 लाख रुपए का फंडिंग मिल गया और फंडिंग मिलने के बाद रितेश के पास बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए पैसे प्राप्त हो गए थे 
लेकिन ORAVEL STAYS के माध्यम से लोगों को रूम तो मिल जाते थे लेकिन customers का सुख सुविधाओं की ओर ध्यान नहीं दिया जाता था जिसकी वजह से ORAVEL STAYS की लोकप्रियता कम होने लगी फिर आगे चलकर  रितेश अग्रवाल ने ORAVEL STAYS के कमियों के ऊपर रीसर्च करके ORAVEL STAYS का नाम बदल कर OYO 
rooms का नाम रिलांच किया और इस बार कम दामों के रूम के साथ-साथ costumers के सुविधाएं पर भी पूरा ध्यान दिया जाने लगा और हर OYO rooms एक standard सेट कर दिया गया था जिसे OYO होटल को फालो करना होता था और इन्हीं सब को देखते देखते  OYO भारत की सबसे बड़ी Hospitality की सर्विस प्रोवाइड कराने कंपनी बन गई। 

OYO पर अपना अकाउंट कैसे बनाए?

OYO के किसी भी होटल में आनलाइन रूम बुक करने के लिए आपको पहले OYO प्लेटफार्म पर अपना एकाउंट बनाना होगा OYO का आनलाइन वेबसाइट भी है जहां जा कर अकाउंट बना सकते और OYO का app भी गूगल प्ले स्टोर पर अवेलेबल है 

और OYO का app एप्पल स्टोर पर भी अवेलेबल है आप इनमें से कहीं पर भी अपना अकाउंट बना सकते हैं लेकिन अगर आप app का इस्तेमाल करते हैं तब आपको इस्तेमाल करने में काफी आसानी होगी आइए अब जानते हैं OYO पर अपना एकाउंट कैसे बनाएं

  1. OYO पर अपना अकाउंट बनाने के लिए अगर आप  Android का smartphone इस्तेमाल करते हैं तब आपको Google Playstore पर जाकर OYO app को सर्च करके ढूंढने के बाद Download करें और अगर आप apple का iphone का इस्तेमाल करते हैं तब apple store पर जाकर OYO app को सर्च करके ढूंढने के बाद Download करें 
  2. डाउनलोड होने के बाद OYO के एप्लीकेशन को खोलें फिर उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। तब उस जगह पर अपना working मोबाइल नंबर दर्ज करें 
  3. फिर आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहां आपको अपना नाम, Email ID, रेफरल कोड, मोबाइल नंबर आदि कुछ और जानकारियां को भरना होगा। और इन सभी जानकारियों को भरने के बाद अपने अपना जो मोबाइल नंबर दर्ज किया होगा उस मोबाइल नंबर पर OYO की तरफ से OTP भेजा जाएगा आपको उस OTP को OTP वाले स्थान पर दर्ज करना होगा अपनी पूरी Details भरने के बाद Create Account पर क्लिक करके अकाउंट बना सकते हैं और इस तरह आपका Account बन जाएगा।

OYO Rooms कैसे बुक करते है?

अभी हमने ऊपर पढ़ा कि ओयो में अपना अकाउंट ऑनलाइन OYO के वेबसाइट पर जाकर भी बना सकते हैं और ओयो ऐप से भी बना सकते हैं वैैसे OYO Rooms की 

Booking ऑनलाइन ओयो के वेबसाइट पर जाकर भी OYO Rooms की बुकिंग कर सकते हैं और ओयो Mobile Application के माध्यम से भी OYO Rooms की बुकिंग कर सकते हैंं इन दोनों तरीकों में प्रक्रियाएंं लगभग एक जैसी होती है  

  • OYO Rooms की बुकिंग करने के लिए या तो ओयो की Application के माध्यम से OYO Rooms की बुकिंग कर सकते हैं या फिर ओयो की वेबसाइट के माध्यम से ओयो Rooms की बुकिंग कर सकते हैं
  • OYO प्लेटफार्म पर जा कर सबसे पहले आपको अपना Location ओयो प्लेटफार्म पर allow करना होगा और Location allow करने के बाद ओयो प्लेटफार्म  आपके Location का पता लगा लेगा की आप कि आप किस जगह पर है फिर आपको Date set करना होगा यानी कि किस तारीख को आपको रूम बुक करना है
  • इसके बाद आपको Search पर क्लिक करना है। सर्च करने पर आपको आपके Location में जितने भी ओयो Hotel होंगे और जिनके room Available होगा, उन सभी होटलों का लिस्ट आपके सामने आ जाएंगे आप अपनी पसंद और बजट के अनुसार इसमें से कोई भी होटल का चयन कर सकते हैं।  

FAQ – People also ask 

Q.1 OYO full form in hindi? 

— OYO ka full form hindi में ON YOUR OWN ROOMS होता है

Q.2 ओयो का मालिक कौन है?

— ओयो होटल कंपनी के मालिक Ritesh Agarwal है

Conclusion – OYO full form in hindi 

आज के इस आर्टिकल में हम सबने OYO full form और OYO के बारे में पूरे विस्तार से पढ़ा जैसे कि OYO kay hai, OYO full form in hindi, OYO के संस्थापक कौन है,

 OYO पर अपना अकाउंट कैसे बनाए आदि ऐसे और भी ओयो से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में अच्छे से पढ़ा और हमें यह पूरी उम्मीद है कि आपने इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा और इस आर्टिकल को पूरा पढ़के आपको ओयो के बारे में पूरी 

जानकारियां प्राप्त हो गई होंगी और अगर आप ओयो से संबंधित और भी कुछ जानना चाहते हैं या OYO full form in hindi से संबंधित कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद। 

Leave a Comment