OBC full form in hindi – हेल्लो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम सब OBC ka full form और obc से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ेंगे
OBC का नाम तो आपने पहले बहुत बार सुना ही होगा और शायद इसके बारे में अच्छे से जानने भी होंगे OBC का नाम अक्सर तब ज्यादा सुनने को या देखने मिलता है जब कोई फार्म भरा जाता है
और उसमें जब उम्मीदवारों की category को भरने की जरूरत होती है तब General, OBC, SC/ST category में से किसी एक category को भरना होता है जिसमें उम्मीदवार अपने category अनुसार किसी एक category का भरता है
लेकिन वही बहुत से लोगों को इन category में से खासकर के OBC category के बारे कुछ पता नहीं होता है और उन्हें OBC ka full form क्या है यह भी पता नहीं होता है और वह इसके बारे में जानने के लिए इंटरनेट पर सर्च करने लगते हैं इंटरनेट पर सर्च करने लगते हैं
और क्या आपको OBC से संबंधित जानकारियों के बारे में कुछ पता नहीं है और आप इसके बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल पर बने रहे और इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ें।
OBC full form in hindi
OBC ka full form OTHER BACKWARD CLASS होता है और OBC का मतलब हिंदी में अन्य पिछड़ा वर्ग होता है
O – OTHER
B – BACKWARD
C- CLASS
इसे भी पढ़ें।
OBC kay hai
OBC का अर्थ हिंदी में अन्य पिछड़ा वर्ग होता है जिसे अंग्रेजी में other backword class कहा जाता हैं भारत देश में बहुत सारे लोग रहते हैं
जिन्हें उनके कार्यों एवं रहन सहन आदि काफी प्राचीन समय से ही कुछ अलग-अलग जातियों विभाजित कर दिया गया है और जिसमे एक जाति का OBC है
जिसके अंतर्गत बहुत सी जातियाँ इसमें आती है OBC की जडे भारत के संविधान के अनुच्छेद 16 (4l और 340 में हैं जहां इसे पिछड़ा वर्ग के नाम से संकलित किया गया हैं OBC जातियों की कुल Population लगभग 42% हैं
जबकी Reservation 27% लोगो को ही दिया गया हैं 1980 मे मंडल आयोग की रिपोर्ट में OBC का देश की जनसंख्या में 52% हिस्सा पाया गया व राष्ट्रीय नमुना सर्वेक्षण में 2006 तक ये आंकडा घट कर 41% तक आ गया.
OBC में कौन सी जातियां सामिल है
OBC एक बहुत ही बड़ा वर्ग हैं इसमें कई प्रकार की अलग अलग जातिया सामिल हैं लेकिन भारत में बहुत सारे राज्य है और हर राज्य में बहुत सारी जातियां हैं
और सभी राज्यों में निवासी जातियों के अनुसार वह राज्य अपने नियमानुसार अलग-अलग कास्ट के लोगों को इस वर्ग में जोड़ा गया हैं जिसके कारण इस OBC वर्ग में बहुत सारी जानकारियां सामिल है
सरकार के डाटा बेस के अनुसार OBC category में निषाद, बिंद, मल्लाह, केवट, कश्यप, भार, धीवर, बाथम, मचुआ, प्रजापति, राजभर, कहार, कुम्हार, धीमर, मांझी, तुहा और गौर हैं, आदि ऐसे और वर्ग सामिल है
कुल लगभग 60-70 वर्ग के जातियां सामिल है और इसके बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं कि वह कौन कौन सी जातियां हैं और OBC में सामिल उन जातियों का नाम क्या क्या है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं
OBC category वाले लोगों को फायदे
OBC category में सामिल लोगो को सरकार द्वारा कई प्रकार का लाभ प्रदान किया जाता हैं जिससे उन्हें अपना जीवन व्यतीत करने में आसानी होती है
जैसे की OBC वर्ग के लोगो को किसी भी सरकारी नौकरियों में 27 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाता हैं
और इतना ही नहीं इसके साथ ही OBC वर्ग के लोगो को सरकारी नौकरी में उम्र सीमा में कुछ वर्षों तक की छूट भी देने का प्रावधान भी होता है.
और OBC वर्ग के अभ्यर्थियों को जो विधालय या कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं उनको नियमानुसार छात्रवृति का लाभ भी प्रदान किया जाता हैं
जिससे की विधार्थी अपने पढ़ाई से सम्बंधित जरुरी सामग्री खरीद सके व पढ़ाई अच्छे से कर सकें और OBC वर्ग के अभ्यर्थियों जब कहीं पर किसी प्रकार का फार्म भरते हैं
तो फार्म के फीस के पैसे लगते हैं तो इस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए फार्म की फीस के पैसे थोड़े कम लगते हैं
FAQ – Please also ask
Q.1 OBC full form in hindi?
ANS– OBC ka full form hindi में अन्य पिछड़ा वर्ग होता है.
Q.2 obc full form in marathi?
ANS– Obc ka full form marathi में इतर मागासवर्गीय होता है.
Conclusion – OBC ka full form in hindi
आज के इस आर्टिकल में हम सबने OBC के बारे में उससे संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में अच्छे से पढ़ा जैसे कि OBC kay hai, OBC full form in hindi, OBC में कौन सी जातियां सामिल है, आदि
ऐसे और OBC से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ा और हम यह उम्मीद करते हैं आपने इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ा होगा और इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़कर आपको
OBC से संबंधित जानकारियां प्राप्त हो गई होंगी और अगर आप OBC ka full form या OBC से संबंधित और भी कुछ जानना चाहते या इससे रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद