![]() |
Nurse full form image |
Nurse full form in hindi – आज के इस आर्टिकल में हम नर्स और Nurse full form के बारे में पढ़ेंगे और अगर बात की जाए कैरियर की तो हर किसी का लक्ष्य होता है किसी न किसी क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते वैसे ही बहुत ऐसे छात्र है
जो मेडिकल के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और वह हॉस्पिटलों का नर्स बनना चाहते हैं पर उन्हें नर्स के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं होता है कि nurse kay hai, nurse kaise banaye, नर्स का फुल फॉर्म क्या होता है, Nurse Full Form in Medical, nurse ki salary की सैलरी कितनी होती है, Full Form of Nurse
आदि और भी नर्स को लेकर बहुत से सवाल है जो ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता है और वह इसके बारे में अच्छे से जानता चाहते हैं इसलिए आज का यह आर्टिकल आप लोगों के लिए ही लिखा गया है जिसमें Nurse और Nurse ka full form से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में अच्छे से बताया गया है
नर्स का फुल फॉर्म क्या होता है | What is Full Form of Nurse
Nurse ka full form या नर्स का पूरा नाम कुल पांच शब्दों से मिलकर बना जिससे Nurse का नाम और काम दोनो पता चल जाता है
N | Nobility | श्रेष्ठता |
U | Utility | उपयोगिता |
R | Responsibility | जिम्मेबारी |
S | Sympathy | सहानुभूति |
E | Efficiency | कार्य कुशलता |
नर्स (Nurse) कैसे बनें
नर्स बनने के लिए नर्स का कोर्स करना पड़ता है पढ़ाई करनी पड़ती है और नर्स के लिए अलग-अलग कोर्स होते हैं लेकिन उनमें से किसी भी कोर्स को करके नर्स बन सकते हैं
नर्स के लिए कोर्सेज | Nurse Course in Hindi
nurse की पढ़ाई करने के लिए बहुत से कोर्सेज है जिसमें से किसी से पढ़ाई करके नर्स बन सकते हैं ये रहे नर्स के कोर्सो के नाम
- ANM,
- GNM,
- BS.c,
- MS.s
ANM कोर्स क्या है | anm फुल फॉर्म इन हिन्दी
ANM ka full form या ANM का पूरा नाम “Auxiliary nurse midwifery” है और यह कोर्स 1 से 2 साल का होता है और अगर बात की जाए की इस कोर्स को करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए तो अभ्यर्थी 12th पास होना चाहिए
Art’s और science stream के छात्र इस कोर्स को कर सकते हैं और इस कोर्स को करने के Qualify exam में कम से कम 40% – 50% से पास होना जरूरी है और कई ऐसे इंस्टिट्यू है जहां इस कोर्स को सिर्फ female ही कर सकती हैं
और सबसे महत्वपूर्ण बात अगर बात की जाए की इस कोर्स करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा क्या होनी चाहिए तो इस कोर्स को करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा कम से कम 17 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 35 वर्ष तक होनी चाहिए
GNM कोर्स क्या है | GNM Nurse full form
GNM का पूरा नाम “Diploma in General Nursing and Midwifery” है और यह GNM पूरे 3 साल 5 महीने का होता है
जिसमें से 6 महीने Tranning भी होता है इस कोर्स को करने के लिए अभ्यर्थियों को 12th में science stream 45% माक्स से पास होना जरूरी है
और आयु सीमा की बात की जाए तो अभ्यर्थियों की आयु सीमा कम से कम 17 से लेकर 30 साल तक होनी चाहिए और अलग-अलग इंस्टिट्यू में GNM कोर्स में एडमिशन के लिए थोड़ा मोड़ा अंतर हो सकता है
इसे भी पढ़ें।
FAQ – People also ask
Q.1 Nurse ka full form in hindi?
— Nurse ka full form hindi me (Nobility Utility Responsibility Sympathy Efficiency) होता है.
Q.2 B.Sc Nursing Full Form kay hai?
— B.Sc Nursing ka Full Form bachelor of science in nursing होता है.
Conclusion – Nurse full form in hindi
आज के इस आर्टिकल में हम सबने Nurse और Nurse full form के बारे में पूरे विस्तार से पढ़ा जैसे कि Nursing full form in hindi, नर्स का फुल फॉर्म क्या होता है, Nurse कैसे बनें, Nurse के लिए कोर्सेज, ANM कोर्स क्या है,
आदि ऐसे और भी नर्स से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ा और हमें पूरी उम्मीद है कि आपने भी इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा और इस आर्टिकल को पूरा पढ़के आपको Nurse के बारे में पूरी जानकारियां अच्छे
से प्राप्त हो गई होंगी अगर आप Nurse से संबंधित और भी कुछ जानना चाहते हैं या nurse और nurse ka full form से संबंधित कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद।