Neet full form in hindi | नीट का फुल फॉर्म क्या है



Neet full form in hindi – आज के इस आर्टिकल में हम neet के बारे में पढ़ेंग क्योंकि हर एक स्टूडेंट का कुछ ना कुछ बनने का सपना होता है कोई इंजिनियर बनना चाहता है तो कोई आर्मी सेना में भर्ती होना चाहता है

तो कोई डाक्टर बनना चाहता है लेकिन डाक्टर की पढ़ाई पूरी करने के लिए अच्छे कालेज में एडमिशन लेने के लिए नीट का exam देना पड़ता है लेकिन कुछ छात्रों के मन नीट को लेकर कुछ सवाल होते हैं जैसे कि neet क्या होता है

neet full form in hindi, neet का सिलेबस क्या होता है, neet को करने के लिए योग्यता क्या है, क्या आपके मन में भी neet से रिलेटेड कोई सवाल हैं और आप neet के बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें इस आर्टिकल में हमने बताया है

कि neet क्या होता है, neet full form in hindi, neet का सिलेबस क्या होता है, neet को करने के लिए योग्यता क्या है, और भी neet से संबंधित बहुत सारी जानकारियां दी गई है

नीट का फुल फॉर्म क्या है | Neet full form in hindi

Neet ka full form या neet का पूरा नाम (National elegibility cum entrance test) होता है neet का exam भारत के मेडिकल क्षेत्र के कोर्सेज जैसे MBBS एवं BDS और भी कुछ अन्य

मेडिकल कोर्सेज में प्रवेश के लिए neet की परीक्षा आयोजित कि जाती है NTA यानी की (National Testing Agency) के द्वारा neet exam को कंडक्ट किया जाता है

N – National

E – elegibility

E – cum entrance

T – test

इसे भी पढ़ें।

MBBS का फुल फॉर्म क्या है

Nurse का फुल फॉर्म क्या है

GNM का फुल फॉर्म क्या है

BFF का फुल फॉर्म क्या है

Neet full form in hindi

Neet का फुल फॉर्म जिसे हिन्दी में “नेशनल एलिजिबिलिटी कोम एंट्रेंस टेस्ट” कहा जाता है Neet के परीक्षा को अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करने के बाद MBBS एवं BDS जैसे अन्य मेडिकल कोर्सेज में आसानी से प्रवेश मिल सकता है

नीट क्या है | Neet kya hai

Neet का फुल फॉर्म National elegibility cum entrance test होता है Neet एक प्रकार का एंट्रेंस एग्जाम होता है जो भारत के मेडिकल कॉलेजों MBBS एवं BDS कोर्सेज में प्रवेश लेने के लिए।

Neet का एंट्रेंस एग्जाम देना होता है जो NTA यानी की (National Testing Agency) के द्वारा neet exam को कंडक्ट किया जाता है Neet के एग्जाम में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करने के बाद MBBS एवं BDS जैसे अन्य मेडिकल कोर्सेज में आसानी से प्रवेश मिल सकता है

Neet का exam UG और PG इन दो लेबल पर किया जाता है Neet में UG लेबल पर MBBS एवं BDS जैसे मेडिकल कोर्सेज में एड्मिशन के लिए entrance exam को किया जाता है

और Neet में PG लेबल पर M.S और M.D जैसे मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए entrance exam को किया जाता है नीट का exam साल में एक बार किया जाता है और नीट का exam भारत के 479 मेडिकल कॉलेजों के लिए किया जाता है

Neet exam ke label

NTA यानी की (National Testing Agency) के द्वारा neet exam को दो लेबल में किया जाता है

  • UG
  • PG

UP – Neet में UG लेबल पर MBBS एवं BDS जैसे मेडिकल कोर्सेज में एड्मिशन के लिए entrance exam को किया जाता है

PG – Neet में PG लेबल पर M.S और M.D जैसे मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए entrance exam को किया जाता है

neet exam के लिए योग्यता

अगर कोई छात्र neet का exam देना चाहता है तो उसकी उम लगभग 17 साल से ज्यादा होना चाहिए और वह उम्मीदवार इंडिया का उम्मीदवार होना चाहिए

चाहिए और 12th में physics, chemistry, bio इन विषयों में 50% से पास होना चाहिए जिसके बाद अभ्यर्थी neet के प्रवेश परीक्षा को देने के योग्य हो जाता है

neet entrance exam के लिए आवेदन कहा से करें

Neet के entrance exam के लिए आनलाइन नीट के official website पर आवेदन किया जाता है अगर आप Neet के entrance exam के लिए आवेदन करवाना चाहते हैं अगर आपको इंटरनेट के बारे में अच्छे से नालेज है

और आप का गूगल का इस्तेमाल करना जानते हैं तो आप खुद से ही Neet के official website पर जा कर आवेदन कर सकते हैं लेकिन आपको खुद से आवेदन करना नहीं आता है तो अपने आस पास के किसी साईबर कैफे वाले यानी की जो लोग किसी भी प्रकार के आनलाईन फार्म भरते हैं

वहां से आप Neet के entrance exam के लिए आनलाइन आवेदन करवा सकते हैं Neet के entrance exam के लिए आवेदन करवाने के application fees भी लगती है जैसे

general category

Neet के entrance exam के लिए आनलाइन आवेदन के 1500 रूपया Application fees लगता है

OBC category

Neet के entrance exam के लिए आनलाइन आवेदन के 1400 रूपया Application fees लगता है

SC, ST, PH category

Neet के entrance exam के लिए आनलाइन आवेदन के 800 रूपया Application fees लगता है

Neet entrance exam pattern

Neet का entrance exam आफलाइन के माध्यम से किया जाता है Neet का entrance exam का प्रश्नपत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होता है जिससे छात्र अपने हिसाब से विषय का चयन कर सकता है

इस एग्जाम को करने के लिए 3 घंटे का समय होता है और यह एग्जाम objective marking का होता है इस एग्जाम में कुल 180 प्रश्न होते हैं जोकि कुल 720 अंकों के प्रश्न होते हैं एक प्रश्र चार अंकों का होता है

और एक प्रश्र के चार जवाब दिये होते हैं जिसमें एक सही जवाब पर टिक लगाना होता है और इस entrance exam में negative marking भी होती है हर एक ग़लत जवाब पर 1/4 अंक काट लिए जाते हैं

NEET का एग्जाम कितनी बार दे सकते है

NEET के प्रवेश परीक्षा में हर बार लाखों छात्रों परीक्षा देते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही ऐसे छात्र होते हैं जिनका अच्छा रैंक आ पाता है

और उसमें से ज्यादातर छात्रों का कम रैंक आता है जिसके कारण उन्हें अच्छा कालेज नहीं मिल पाता है जिसके वजह से बहुत से छात्र यह जानना चाहते हैं कि हम NEET के प्रवेश परीक्षा को कितनी बार दे सकते हैं

बहुत छात्रों के मन में यह भी सवाल आता है कि पहली बार में entrance exam में अगर अच्छे अंक ना आ पाएं तो क्या हम दोबारा entrance exam दे सकते हैं या फिर कितनी बार दे सकते हैं

तो हम आपके जानकारी के लिए बता दें कि अब इसकी कोई सिमा नहीं है Neet के entrance exam को अभ्यर्थी जितनी बार चाहें उतनी बार दे सकता है यानि NEET प्रयासों की कोई सीमा नहीं है।

लेकिन पहले ऐसा बिल्कुल नहीं था पहले अभ्यर्थी NEET के प्रवेश परीक्षा को सिर्फ 3 attempts ही दे सकते थे लेकिन NTA द्वारा नीट प्रदेश परीक्षा 2021 के लिए जारी विवरणिका के अनुसार नीट के प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रयासों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है अभ्यर्थी जितनी बार चाहें, उतनी बार नीट प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

नीट में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए

बहुत से ऐसे छात्र होते हैं जो नीट तैयारी करते हैं या नीट का परीक्षा देने जाते हैं तब उनके मन में यह प्रश्न जरूर उठता है कि neet me kitne marks chahiye या mbbs ke liye neet me kitne marks chahiye या नीट में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए

ऐसा इसलिए क्योंकि जितने अच्छे marks होंगे आनलाइन काउंसलिंग के जरिए उतने सबसे अच्छे सरकारी कालेजों में प्रवेश मिलेगा सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को नीट में कम से कम 560 अंक या फिर इससे अधिक अंक प्राप्त होने चाहिए तभी सरकारी कालेजों में प्रवेश मिल सकता है हालांकि यह एकदम सटीक नहीं है

हर साल इसमें परिवर्तन होते रहते हैं और इसके साथ अलग-अलग Category के स्टूडेंट्स के लिए कट ऑफ अलग-अलग होता है सरकारी कालेजों के cut-off अंक general category वाले अभ्यर्थियों के लिए अधिक होते हैं तो वहीं ST/SC category वाले अभ्यर्थियों के cut-off अंक थोड़े कम होते हैं

तो ऐसे में इसलिए कई बार कम अंकों वाले छात्र को एडमिशन मिल जाता है जबकि उससे अधिक अंक वाले छात्र को एडमिशन नहीं मिल पाता है और जितने भी छात्र नीट की प्रवेश परीक्षा देते है, उसका लक्ष्य यही होता है कि उसे MBBS या BDS के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश मिल सकें।

भारत के कुल 272 सरकारी कॉलेजों में MBBS के लिए 41388 सीटें है और भारत में कुल 260 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज है जिनमें MBBS छात्रों के लिए 35,540 सीटें है।  सभी सरकारी कॉलेजों में MBBS Admission के लिए हर साल अलग-अलग केटेगरी के लिए अलग-अलग मार्क्स रहते है।

FAQ – People also ask

Q.1 नीट की फीस कितनी है? 

— Neet के entrance exam के लिए आनलाइन आवेदन के general category वाले छात्रों का 1500 रूपया Application fees लगता है, OBC के लिए 1400 रूपया, और SC, ST, PH के लिए 800 रूपया लगता है.

Q.2 क्या नीट का पेपर हिंदी में आता है?

— नीट के प्रवेश परीक्षा का पेपर हिंदी तथा अंग्रेजी इन दोनों विषयों में आता है छात्र अपने अनुसार विषयों का चयन कर सकते हैं

Q.3 नीट कितने साल का कोर्स होता है? 

— नीट पूरे पांच साल का कोर्स होता है मतलब आपको नीट की पढ़ाई पूरी करने में पांच साल का समय लगेगा.

Q.4 नीट में कितने नंबर पर सरकारी कॉलेज मिलेगा?

— नीट प्रवेश परीक्षा में कम से कम 560 अंक या फिर इससे अधिक अंक प्राप्त होने चाहिए तभी सरकारी कालेजों में प्रवेश मिल सकता है

Conclusion – Neet full form in hindi

आज के इस आर्टिकल में हमने Neet से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ा जैसे कि कि neet kay hai, neet full form in hindi, neet का सिलेबस क्या होता है, neet को करने के लिए योग्यता क्या है,

Neet entrance exam pattern इनके जैसे और भी Neet से रिलेटेड बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ा और हमें उम्मीद है कि आपने भी इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा और इस आर्टिकल को पूरा पढ़के आपको नीट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो गई होंगी हमारे द्वारा नीट पर लिखा हुआ

आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं अगर आपके मन में neet full form in hindi को लेकर कोई सवाल हैं तो वह भी हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद

Leave a Comment