NDA full form in hindi – हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम सब NDA ka full form के बारे में पढ़ेंगे ही और जानेंगे भी और साथ में NDA से संबंधित सभी जानकारियों के बारे में भी पूरे विस्तार से पढ़ेंगे
NDA का नाम तो आपने कही ना कही कभी ना कभी सुना ही होगा और शायद आप इसके बारे में अच्छे से जानते भी होंगे या शायद नहीं भी जानते होंगे लेकिन जो अभ्यर्थी आम्री सेना कि तैयारी करते हैं
या इससे संबंधित जानकारियां रखतें हैं वह इसके बारे में अच्छे से जानते होंगे अगर नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें कि NDA का मतलब नेशनल डिफेंस एकेडमी होता है यह राष्ट्रीय सुरक्षा से सम्बंधित एक तरह का एग्जाम होता है और बहुत से ऐसे भी अभ्यर्थी है
जो NDA का नाम पहली बार सुनते हैं तो वह इसके बारे में कुछ समझ नहीं पाते हैं कि NDA kay hota hai, NDA का full form क्या होता है और जो अभ्यर्थी आम्री में भर्ती होना चाहते हैं और वह nda का एग्जाम देना चाहते हैं लेकिन उन्हें इसके बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं होता है
कि NDA कि परीक्षा कैसे दे, NDA कि परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थियों कि योग्यता क्या होनी चाहिएं आदि ऐसे और भी NDA से संबंधित बहुत सारी सवाल है जिसके बारे में लोगों को कुछ पता नहीं होता है
और वह इसके बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं और अगर आप भी NDA से संबंधित सभी जरूरी जानकारियों के बारे में पूरे विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल पर बने रहे और
इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ें आज के इस आर्टिकल में NDA full form के बारे में बताया ही गया है और साथ में NDA से संबंधित सभी जानकारियों के बारे में अच्छे से पूरी जानकारियां दी गई है
NDA full form in hindi
NDA ka full form NATIONAL DEFENCE ACADEMY होता है और NDA का मतलब हिंदी में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी होता है
N – NATIONAL
D – DEFENCE
A – ACADEMY
इसे भी पढ़ें।
NDA kay hota hai
NDA का पूरा नाम NATIONAL DEFENCE ACADEMY होता है हमारे भारत देश में सेनाओं को मुख्य रूप तीन भागों में बांटा गया है पहला है Indian military और दूसरा है Air Force और तीसरा है
Navy और इन तीनों सेनाओं के पदों के लिए के NDA यानी कि NATIONAL DEFENCE ACADEMY कि परीक्षा आयोजित कराया जाता है जो हर वर्ष में दो बार इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है
इस परीक्षा को UPSC यानी union Public Service Commission के द्वारा कंडक्ट करा जाता है और जिन अभ्यर्थियों का आर्मी में जाने का सपना होता है आर्मी में आफिसर के पद पर भर्ती होना चाहते हैं
चाहे वो Indian military या Air Force या फिर Navy वो सभी अभ्यर्थी इस एग्जाम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं
NDA एग्जाम के लिए योग्यता
NDA के एग्जाम को देने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12th पास होना चाहिए और 12th में
अभ्यर्थियों के कम से कम 60% प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए और NDA के एग्जाम में सेना के तीनों अंगों के आफिसरों के पदों के लिए यह एग्जाम होता है
तो Air Force और Navy के पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 12th में physics और math विषय होना जरूरी है
NDA एग्जाम के लिए आयु सीमा
NDA एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों कि आयु सीमा कम से कम 16 वर्ष से 19 वर्ष तक होनी चाहिए
NDA exam के लिए Nationality criteria
NDA के exam सामिल होने वाले अभ्यर्थियों को भारत का नागरिक होना आवश्यक है
NDA exam के लिए marital status
NDA exam के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों एक और सबसे जरूरी बात ध्यान में रखना जरूरी है कि वह unmarried हो यानी इस एग्जाम में आवेदन करने वाला अभ्यर्थी शादी सुदा नहीं होना चाहिए
NDA exam के लिए physical criteria
NDA के exam के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए physical criteria रखी गई है NDA के exam के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों कि ऊंचाई कम से कम 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए
NDA exam के लिए आवेदन कैसे करें
NDA के exam के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12th पास होना चाहिए और 12th में अभ्यर्थियों के कम से कम 60% प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए और NDA के एग्जाम में सेना के तीनों अंगों के आफिसरों के पदों के लिए यह एग्जाम होता है
तो Air Force और Navy के पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 12th में physics और math विषय होना जरूरी है और अगर अभ्यर्थी इंटर का एग्जाम दिए हैं और उनका रिजल्ट आना अभी बाकी है
तो वह अभ्यर्थी भी इस एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं NDA के एग्जाम को UPSC के द्वारा आयोजित किया जाता है जोकि वर्ष में दो बार आयोजित कराई जाती है इस परीक्षा के एग्जाम का फार्म जून और दिसम्बर में भरा जाता है
और जब इसका फार्म निकलता है तो आप आनलाइन जाकर upsc के official website पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आवेदन फार्म भरने के लिए आनलाइन ही कुछ फीस के पैसे लिए जाते हैं
NDA exam pattern
NDA का exam दो भाषाओं में आयोजित कराया जाता है पहला हिन्दी और दूसरा अंग्रेजी अभ्यर्थी अपने सुविधा अनुसार इनमें से किसी भी भाषा का चयन कर सकते हैं
और उस भाषा में इस परीक्षा को दे सकते हैं इस परीक्षा में कुल 2 पेपर होते हैं पहला है mathematic और दूसरा है general ability, NDA का पूरा एग्जाम कुल 900 अंकों का होता है और जिसमे कुल 270 प्रश्र पूछें जाते हैं
- mathematic
- general ability
mathematic का पेपर
mathematic का पेपर कुल 300 अंकों का होता है जिसमें कुल 120 प्रश्र पूछें जाते हैं
और इन दोनों पेपरों को हल करने के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाता है
और इस एग्जाम में negative marking भी होती है यानी हर ग़लत जवाब पर 1/3 अंक कट जातें हैं
mathematic के पेपर का सेलेब्स
- algebra
- trigonometry
- analytical geometry of 2 and 3 dimensions
- differential calculus
- integral calculus and differential equations
- vector algebra
- Statistics and probability
general ability
general ability का पेपर कुल 600 अंकों का होता है और इसमें कुल 150 प्रश्र पूछें जाते हैं
और इन दोनों पेपरों को हल करने के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाता है
और इस एग्जाम में negative marking भी होती है यानी हर ग़लत जवाब पर 1/3 अंक कट जातें हैं
general ability के पेपर का सेलेब्स
general ability के पेपर के सेलेब्स कि बात करें तो इसमें दो पार्ट होता है पहला है english इसमें grammar and usage, vocabulary, comprehension से सवाल रहते हैं और यह 200 अंकों का होता है
और दूसरा है जनरल नॉलेज और जनरल नॉलेज के की सारे सब्जेक्ट से सवाल होते हैं जैसे कि फिजिक्स, केमिस्ट्री, जनरल साइनस, हिस्ट्री, ज्योग्राफी और करेंट अफेयर्स के सवाल आतें हैं जोकि कुल 400 अंकों के होते हैं
ssb interview
NDA एग्जाम के सभी चरणों को पास करने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है जिसमें कई तरह के टेस्ट होते हैं जिन्हें पास करना होता है
जैसे कि फिजिक्स टेस्ट, ऐप्टी टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन, और पर्सनल इंटरव्यू आदि कई के टेस्ट सामिल होते हैं
जिन्हें पास करना होता है जिसके बाद मैट्रिक लिस्ट तैयार कि जाती है जिसके आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है
एनडीए का वेतन कितना होता है?
दोस्तों हमने NDA full form in hindi और NDA से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में को अच्छे से जान लिया लेकिन अब बहुत से अभ्यर्थियों का यह सवाल होगा
कि सेना में भर्ती होने के बाद अभ्यर्थियों को सैलरी कितनी मिलती है तो दोस्तों सेना में बहुत सारे पद होते हैं
तो कोई छोटा पद होता है तो कोई बड़ा पद होता है और पद के हिसाब से ही सैलरी भी मिलती है जैसे
लेफ्टिनेंट 56,100 – 1,775,00 प्रति माह
कैप्टन 61,300 – 1,93,900 प्रति माह
मेजर 69,400 – 2,07,200 प्रति माह
लेफ्टिनेंट कर्नल 1,21,200 – 2,12,400 प्रति माह
कर्नल 1,30,600 – 2,15,900 प्रति माह
ब्रिगेडियर 1,39,600 – 3,17,600 प्रति माह
मेजर जनरल 1,44,200 – 2,18,200 प्रति माह
FAQ – People also ask
Q.1 NDA full form in hindi?
Ans- NDA ka full form hindi में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी होता है.
Q.2 NDA full form in english?
Ans- NDA ka full form English मेंNATIONAL DEFENCE ACADEMY होता है.
Conclusion – NDA full form in hindi
आज के इस आर्टिकल में हम सबने NDA के बारे में उससे संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में अच्छे से पढ़ा जैसे कि NDA kay hota hai, NDA full form in hindi, NDA एग्जाम के लिए योग्यता, आदि
ऐसे और NDA से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ा और हम यह उम्मीद करते हैं आपने इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ा होगा और इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़कर आपको
NDA से संबंधित जानकारियां प्राप्त हो गई होंगी और अगर आप NDA ka full form या NDA से संबंधित और भी कुछ जानना चाहते या इससे रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद।