Ncc full form in hindi | एनसीसी (NCC) का फुल फॉर्म क्या है

Ncc full form in hindi – आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे ncc और NCC ka full form के बारे क्योंकि बहुत से लोगों को खासकर स्कूलों-कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को ncc के बारे में कुछ खास कोई जानकारियां नहीं होती है और वह जानना चाहते हैं  

कि ncc का मतलब क्या होता है अगर बात की जाए कैरियर स्कूल के समय से ही स्टूडेंट अपना कैरियर चॉइस करने लगते हैं और हर स्टूडेंट्स का अपना अलग अलग सपना होता है कोई डॉक्टर बनना चाहता है कोई इंजिनियर बनना चाहता है  कोई पुलिस या आर्मी सेना में भर्ती होना चाहता है 

अगर आप भी पुलिस या आर्मी सेना में भर्ती होना चाहता है तो ncc आपके के लिए एक अच्छा रास्ता है ncc में स्कूल कालेज के समय से ही छात्रों को ट्रेनिंग दिया जाती है जिसमें पुलिस और आर्मी के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है 

और अगर आपको NCC और Ncc full form in hindi के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है और इसके बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल पर बने रहे और इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ें।

एनसीसी का फुल फॉर्म क्या है| ncc full form in hindi

Ncc ka full form या पूरा नाम “National Cadet Corps” जिसे हिन्दी में नेशनल कैडेट कोर या राष्ट्रीय छात्र सेना भी कहा जाता है राष्ट्रीय कैडेट कोर भारत में एक स्वैच्छिक संगठन है 

यह संगठन हाई स्कूल, कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों के छात्रों को ncc ट्रेनिंग का अवसर देता है जिन छात्रों का रूचि पुलिस या सेना में होता है 

वही छात्र इसमें हिस्सा लेते क्योंकि इसमें सेनाओं से संबंधित ट्रेनिंग दी जाती है जैसे परेड, दौर, कैम्प, आदि इन सभी की ट्रेनिंग दी जाती है  

इसे भी पढ़ें।

SHO का फुल फॉर्म क्या है 

SDM का फुल फॉर्म क्या है

SDO का फुल फॉर्म क्या है

IAS का फुल फॉर्म क्या है

NCC क्या है | Ncc kay hai 

NCC “National Cadet Corps”  की स्थापना 16 अप्रैल 1948 को किया गया था ऐसे छात्र जो Defence में interest रखते है 

उन सभी छात्रों के लिए ncc की सूरूआत की गई थी ncc रक्षा मंत्रालय “Ministry of Defence” से  जुड़ा हुआ है boys and girls दोनों छात्र ncc में भाग ले सकते हैं 

 ncc में 5 साल तक की ट्रेनिंग दी जाती है जिसमें 3 तरह के सर्टिफिकेट दिए जाते हैं जैसे (A,B,C) A सर्टिफिकेट को लेने के लिए 2 साल का समय लगता है 

B सर्टिफिकेट को लेने के लिए भी दो साल का समय लगता है और C सर्टिफिकेट को लेने के लिए 1 साल का समय लगता है 

A सर्टिफिकेट से सरकारी नौकरियों को पाने में कुछ खास मदद नहीं मिलती है जितना कि सर्टिफिकेट A और B से मिलता है लेकिन A सर्टिफिकेट से इंडियन आर्मी के टेस्ट व सिलेक्शन में थोड़ी मदद मिलती है 

B सर्टिफिकेट लेने वाले छात्रों को भी इंडियन आर्मी के टेस्ट व सिलेक्शन में थोड़ी मदद मिलती है A सर्टिफिकेट लेने के बाद ही B सर्टिफिकेट लिया जा सकता है 

NCC कैसे join करें 

NCC को join करने के लिए कुछ क्राइटेरिया होती है जैसे एनसीसी को जॉइन करने वाला भारत का नागरिक होना चाहिए मेडिकल और फिजिकल टेस्ट भी देना होता है और साथ में दौड़ भी निकालना होता है 

इस तरह के क्राइटेरिया को पूरा करने के बाद सिलेक्शन किया जाता है ncc में 2 तरह के division होते हैं 1. junior division 2. senior division Ncc के junior division को Join करने के लिए उम्र 12-18 साल होनी चाहिए 

और senior division को Join करने के लिए उम्र 26 साल तक होनी चाहिए। अगर आप सरकारी स्कूलों व कालेजों में ncc का एडमिशन लेने जाते हैं तो वहां free में एडमिशन हो जाता है वही ncc के यूनिफॉर्म, कैप, बेल्ट, शूज, के लिए अलग से पैसे देने होते हैं 

NCC का Logo 

NCC के ध्वज के बीच में सुनहरे रंग से english में NCC लिखा जो कि कुल 17 कमल के फूलों से घिरा होता है और इस ध्वज को सन् 1954 में पेश किया गया था और NCC के ध्वज में तीन रंग मुख्य रूप से सामिल है लाल, गहरा नीला और हल्का नीला 

ये रंग कोर की तीन सेवाओं को दर्शाते हैं, यानी लाल सेना को दर्शाता है, गहरा नीला नौसेना को दर्शाता है और हल्का नीला वायु सेना को दर्शाता है । 

NCC का इतिहास

राष्ट्रीय कैडेट कोर थल सेना और नौसेना और वायुसेना के सम्मिलन वाला एक त्रिसेवा संगठन है जो देश के युवाओं को अनुशासित और देशभक्त नागरिक का सिख देता है 

एनसीसी की उपत्ति को “यूनिवर्सिटी कोर” के साथ जोड़ा जा सकता है एनसीसी कि स्थापना भारतीय रक्षा अधिनियम 1917 के तहत थल सेना में सैनिकों की कमी को पूरा करने के लिए किया गया था 

यह सशस्त्र सेनाओं के भारतीयकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था सन् 1942 में यूटीसी का नाम बदलकर यूनिवर्सिटी ऑफिसर ट्रेनिंग कोर रख दिया गया।

भारत में नेशनल कैडेट कोर एक्ट 1948 द्वारा गठित किया गया था और इसकी स्थापना 15 जुलाई सन् 1948 को किया गया था NCC को यूटीसी का उतराधिकारी माना जा सकता है एनसीसी स्थापना ब्रिटिश के सरकार द्वारा 1942 में की गई थी 

दूसरे विश्व युद्ध के समय यूओटीसी ब्रिटिश सरकार की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका था इसके कारण यह विचार किया गया कि एक ऐसी बेहतर योजना को बनाया जाना चाहिए जिसमें युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण दिया जा सके और जो शांति के समय में भी कारगर हो 

पंडित हृदयनाथ कुंजरू की अध्यक्षता वाली एक समिति ने स्कूलों व कॉलेजों में राष्ट्रीय स्तर के एक नया कैंडेट संगठन की स्थापना के लिए सिफारिश की कैडेट कोर (NCC) एक्ट गवर्नर जनरल द्वारा 15 जुलाई सन् 1948 को स्वीकार कर लिया गया।

NCC Course करने के फायदे 

NCC कोर्स पूरा करने के बाद खासकर Ncc senior wing को पूरा करने के बाद आपको अपना कैरियर बनाने के लिए बहुत से रास्ते खुल जाते हैं जैसे 

  • NCC कोर्स को करने के बाद civil service exam, Bank PO exam, others government exam  को देने में relaxation मिलता है
  • NCC के बाद police service, Indian army, government Home guard service, इन जैसे सर्विसओं के लिए अप्लाई किया जा सकता है 
  • Ncc senior wing कोर्स को पूरा करने के बाद candidate defence में ऑफिसर एंट्री के लिए डायरेक्ट अप्लाई कर सकते हैं 
  •  पैरामिलेट्री फोर्सेस में Ncc के C सर्टिफिकेट धारी को विशेष छूट दी जाती है। कुछ सीटें उनके लिए रिजर्व होती हैं.
  • नेवी के हर कोर्स में 6 वेकेंसी और एयरफोर्स में 10 फीसद की छूट हर कोर्स में होती है.  

Ncc full form in hindi से संबंधित अन्य फुल फॉर्म

  • NCC – Network Control Center
  • NCC – National Communications Coordinator
  • NCC – National Capital Commission
  • NCC – Navigation Control Center
  • NCC – Niigata Computer College
  • NCC – National Certified Counselor
  • NCC – Naval Construction Contract
  • NCC – National Cancer Coalition
  • NCC – Network Coordination Centre
  • NCC – National Collaborating Centre
  • NCC – National Certification Corporation
  • NCC – Newcastle City Council
  • NCC – National City Corporation
  • NCC – National Construction Council
  • NCC – No Credit Card
  • NCC – National Constitution Center
  • NCC – Network Color Code
  • NCC – Nikko Cordial Corporation
  • NCC – National Community Church
  • NCC – National Council of Churches 

FAQ – NCC full form in hindi

Q.1 NCC full form in hindi? 

— NCC ka full form hindi में नेशनल कैडेट कोर कहा जाता है.

Q.2 ncc full form in english? 

— NCC ka full form hindi में National Cadet Corps कहा जाता है.

Q.3 ncc full form in college? 

— NCC ka full form College में National Cadet Corps कहा जाता है.

Q.4 एनसीसी कितने साल का होता है? 

— NCC में 5 साल तक की ट्रेनिंग दी जाती है जिसमें 3 तरह के सर्टिफिकेट दिए जाते हैं जैसे (A,B,C) A सर्टिफिकेट को लेने के लिए 2 साल का समय लगता है B सर्टिफिकेट को लेने के लिए भी दो साल का समय लगता है और C सर्टिफिकेट को लेने के लिए 1 साल का समय लगता है. 

Q.5 एनसीसी में हाइट कितनी होनी चाहिए?

— NCC के phigical टेस्ट में male candidates की minimum height करीब 157.5 cms होनी चाहिए वहीँ female candidates की minimum height करीब 152 cms होनी चाहिए.

Q.6 एनसीसी में लड़कियों की दौड़ कितनी होती है?

— एनसीसी में लड़कियों की दौड़ लगभग 100 मिटर से लेकर 400 मिटर तक दौंर लगानी होती है.

Conclusion – Ncc full form in hindi

इस आर्टिकल में हमने पढा कि Ncc kay hai, Ncc full form in hindi, NCC कैसे join करें और भी Ncc से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ा और हमें उम्मीद है कि आपने इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ा होगा और 

इस आर्टिकल को पूरा पढ़के आपको Ncc से संबंधित जानकारियां प्राप्त हो गई होंगी अगर आप Ncc या NCC full form in hindi से संबंधित और भी कुछ जानना चाहते हैं या इससे रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद।

Leave a Comment