MCQ full form in hindi | MCQ का फुल फॉर्म क्या है?

 MCQ full form – हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम सब MCQ full form और MCQ से संबंधित पूरी जानकारियों के बारे में पूरे विस्तार से पढ़ेंगे MCQ का नाम तो आप सबने पहले बहुत बार सुना होगा 

और कुछ लोगों को शायद इसके बारे में पता भी होगा लेकिन ज्यादातर लोगों को इसके बारे में कुछ पता नहीं होता है और जब लोग MCQ का नाम पहली बार सुनते हैं तो वह समझ नहीं पाते हैं कि MCQ का मतलब क्या होता है 

या MCQ ka full form क्या होता है और वह इसके बारे अच्छे तरीके जानने के लिए इंटरनेट पर सर्च करने लगते हैं और अगर आपको भी MCQ के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है 

और आप MCQ के बारे में जानने के लिए इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं और सर्च करते-करते हमारे इस आर्टिकल पर आए हैं तो इसके बारे में अच्छे से जानने के लिए आर्टिकल पर बने रहे और इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ें।

MCQ full form in hindi 

MCQ ka full form Multiple Choice Question होता है और MCQ का मतलब हिंदी में बहुवैकल्पिक प्रश्न होता है MCQ को ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन के नाम से भी जाना जाता है 

इसे भी पढ़ें।

BA का फुल फॉर्म क्या है

MA का फुल फॉर्म क्या है

Bsc का फुल फॉर्म क्या है

B tech का फुल फॉर्म क्या है

MCQ kay hota hai 

MCQ का पूरा नाम Multiple Choice Question होता है यह नाम तब ज्यादातर सुनने को मिलता है जब किसी भी प्रकार के परीक्षा दिया जाता है 

और खास करके सरकारी नौकरी के लिए या किसी सरकारी विभाग के किसी भी प्रकार का परीक्षा होता है तब लगभग ज्यादातर परीक्षाएं MCQ के माध्यम से होती है 

दरअसल MCQ का मतलब ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन होता है जिसमें हर प्रश्नों के चार जवाब दिये गए होते हैं जिसमें से एक सही जवाब का चयन करना होता है

एम सी क्यू क्वेश्चन कैसे होते हैं? | mcq full form with example

दरअसल MCQ के जितने भी पेपर होते हैं बहुवैकल्पिक होते हैं और उन पेपरों के सभी प्रश्नों के चार जवाब दिए गए होते हैं जिसमें से किसी एक सही जवाब का चुनना होता है जैसे कि

Q.1 भारत की राजधानी कहां है? 

A- मुंबई

B- नई दिल्ली 

C- उत्तर प्रदेश

D- लखनऊ 

mcq questions with answers

दरअसल MCQ के जितने भी पेपर होते हैं बहुवैकल्पिक होते हैं और उन पेपरों के सभी प्रश्नों के चार जवाब दिए गए होते हैं जिसमें से किसी एक सही जवाब का चुनना होता है जैसे कि

Q.1 उत्तर उत्तर प्रदेश में कुल कितने जिले हैं? 

A- 49

B- 55

C- 65

D- 75

MCQ type से होने वाले परीक्षाओं के फायदे 

  • MCQ type के जो पेपर होते हैं उन्हें छात्रों द्वारा हल करने में थोड़ी आसानी होती है 
  • और MCQ के जो पेपर होते हैं उन्हें slove करने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है और कम समयों में MCQ type के पेपरों को सम्पन्न करा लिया जाता है  
  • और MCQ type के जितने भी पेपर होते हैं उन्हें बहुत ही आसानी से और जल्दी से check ✔️ कर लिया जाता है 
  • MCQ type के जो पेपर काराए जातें हैं उनका रिजल्ट जल्द ही घोषित कर दिया जाता है 

MCQ type से होने वाले परीक्षाओं के नुक़सान 

देखिए दोस्तों MCQ type से होने वाले परीक्षाओं के तो बहुत सारे फायदे ही फायदे हैं इसमें कुछ नुकसान की बात तो नहीं है लेकिन फिर भी  

MCQ type से होने वाले पेपरों के कुछ प्रश्नों के जवाब कभी कभी एक जैसे होने के कारण छात्रों को हल करने में थोड़ी दिक्कत तो होती है लेकिन MCQ type से होने वाले परीक्षाओं बस फायदे ही फायदे हैं 

FAQ – people also ask  

Q.1 MCQ full form in hindi? 

Ans– MCQ ka full form hindi में बहुवैकल्पिक प्रश्न होता है.

Q.2 MCQ full form in marathi? 

Ans- MCQ ka full form marathi में एकाधिक निवड प्रश्न  असे घडत असते, असे घडू शकते.

Conclusion – MCQ full form in hindi 

आज के इस आर्टिकल में हम सबने MCQ के बारे में उससे संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में अच्छे से पढ़ा जैसे कि MCQ kay hota hai, MCQ full form in hindi आदि 

ऐसे और MCQ से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ा और हम यह उम्मीद करते हैं आपने इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ा होगा और इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़कर आपको 

MCQ से संबंधित जानकारियां प्राप्त हो गई होंगी और अगर आप MCQ ka full form या MCQ से संबंधित और भी कुछ जानना चाहते या इससे रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद ।

Leave a Comment