MCD full form in hindi | एमसीडी (MCD) का फुल फॉर्म क्या है

Mcd full form in hindi – आज के इस आर्टिकल में हम mcd और mcd full form के बारे में पढ़ेंगे क्योंकि बहुत लोगों को mcd के बारे के MCD full form के बारे में पता नहीं होता है

और वह एमसीडी के बारे में इंटरनेट पर सर्च करने लगते हैं और क्या आपको भी mcd के बारे में पता नहीं है और आप एमसीडी के बारे में सर्च कर रहे हैं

और mcd के बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल पर बने रहे और इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें इस आर्टिकल में MCD full form in hindi और mcd के बारे में पूरे विस्तार से बताया गया है

एमसीडी का फुल फॉर्म क्या है | MCD full form in hindi

MCD full form या mcd का पूरा नाम “Municipal Corporation of Delhi” होता है और mcd को हिंदी में “म्युनिसिपल कारपोरेशन ऑफ दिल्ली” कहा जाता है

  • Municipal 
  • Corporation
  • Delhi 

MCD क्या है | MCD kay hai

भारत देश कि राजधानी दिल्ली क्षेत्र को तीन नगर निगमों द्वारा संचालित किया जाता है 1. नई दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल. एनडीएमसी, 2. दिल्ली म्युनिसिपल कारपोरेशन. एमसीडी, 3. दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड.डीसीबी,

और सन् 2012 में एमसीडी को तीन और हिस्सों में बांट गया 1. उत्तरी दिल्ली म्युनिसिपल कारपोरेशन 2. दक्षिणी दिल्ली म्युनिसिपल कारपोरेशन 3. पूर्वी दिल्ली म्युनिसिपल कारपोरेशन और दिल्ली में कुल 17 विधानसभा है जिसमें से 68 एमसीडी के अंतर्गत आते हैं

यह सभी 68 विधानसभाएं क्षेत्र चार म्युनिसिपल वार्ड में बांटे हुए हैं मतलब 272 यानी एमसीडी में कुल 272 म्युनिसिपल आते हैं वार्ड संख्या 104,104,64 । नई दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल इकलौता ऐसा निगम है जिसमें कोई चुनाव नहीं होता है

इसके प्रतिनिधि राज्य सरकार की सलाह पर केंद्र सरकार द्वारा नामित किए जाते हैं और अक्सर एमसीडी और दिल्ली सरकार की जिम्मेदारियों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रहती है — सन् 2012 के एमसीडी चुनाव में भाजपा इकलौती सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी.

Delhi में अब 3 नगर निगम का एक में होगा विलय

दिल्ली में अब तीन नगर निगम नहीं होगा बल्कि तीनों नगरों का विलय कर के 1 नगर निगम के लिए लोकसभा और राज्यसभा कि तरफ बिल पास कर दिया गया है और इसे राष्ट्रपति के तरफ से भी मंजूरी मिल गई है

और राष्ट्रपति कि मंजूरी मिलते ही तीनों नगरों को एक करने वाला फैसला अब कानून बन गया इसको लेकर अधिसूचना भी जारी हो गई है इसके लिए कानून मंत्रालय के सेक्रेटरी डॉ रीता वशिष्ठ कि तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया जिसके बाद दिल्ली एमसीडी के चुनाव पर ब्रेक लग गया है

विधेयक के कानून बनने के बाद दिल्ली में तीनों नगर निगम के एकीकरण लिमिटेशन की प्रक्रिया की जाएगी जिसकी वजह से दिल्ली में एमसीडी के चुनाव में काफी समय लग सकता है तीनों नगर निगमों को एक करने के बाद North, South, और East  को दिल्ली नगर निगम के नाम से जाना जाएगा लोकसभा और राज्यसभा में दिल्ली नगर निगम अधिनियम संशोधन

2022 संबंधित बिल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पे किया था और इसको लेकर दोनों सदनों से मंजूरी मिल गई था संशोधन बिल को कानून बनाने के लिए मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा गया जिसे मंजूरी मिल गई है और तीनों नगर निगमों को एक करने के कानून को लागू कर दिया गया।

 Amit shah ने lok sabha ने पेश किया बिल और क्या कहा।

दिल्ली नगर निगम भारत के राजधानी क्षेत्र का 95% प्रतिशत हिस्से का सिविक सेवाओं का जिम्मेदार उठाता है लगभग 1 लाख 20 हजार कर्मचारी तीनों निगमों को इकट्ठा करके इसमें कार्य करते हैं

बंटवारे के पिछे कि मनसा मैंने पूरे फाइलों को खंगाली है बहुत मालुम नहीं है इसलिए मैं अपनी मर्यादा भी सदन के सामने रखता हूं कि मुझे बताना भी चाहिए कि सदन को नगर निगम का बंटवारा क्यों हुआ किस आशय से हुआ यह दस साल का 12 से 22 का अनुभव जो हमारे सामने आया है इसका analytic करके उसका बारीक विष्लेषण करके तत्व जो सामने आये है

इसके कारण सरकार इस निर्णय पर पहुंची है कि फिर से इन तीनों नगर निगमों को एक करके पूर्व स्थिति कि जाएं ये निगमों का बंटवारा किया गया था मानन आनन फानन में किया गया था मैं यह नहीं कहता क्योंकि ऐसा भी मेरे पास कोई प्रमाण नहीं है हो सकता है

कोई राज्यनीति उद्देश्य रहे होंगे परन्तु कोई उद्देश्य नजर में नहीं आता है तो मन में यही ख्याल आता है कि कोई राज्यनीति के उद्देश्य से ही यह बंटवारा किया गया हो और ढेर सारी परिस्थितियां भी सामने आती है

जो चुन कर आते हैं उनको निगम चलाने में काफी कठीनाई होती है अमित शाह जी ने कहा कि मैं निश्चित रूप से कहना चाहता हूं एक जिम्मेदारी से कहना चाहता हूं कि दिल्ली सरकार सौतेली मां की तरह व्यवहार करती है

MCD Full Form Hindi in Census & Statistics

Minor Civil Division

MCD Meaning Hindi (Governmental)

माइनर सिविल डिवीजन होता है

MCD Full Form Hindi in NYSE Symbols

McDonald’s

MCD Meaning Hindi (Business)

मैकडॉनल्ड्स एक लोकप्रिय फास्ट फूड की कंपनी है

FAQ – People also ask

Q.1 एमसीडी किसके अंडर में आती है?

— एमसीडी केन्द्र सरकार के अंतर्गत में आती है

Q.2 mcd full form in medical? 

— MCD ka full form medical मे, minimal change disease ( MCD ) होता है जिसे हिंदी में न्यूनतम परिवर्तन रोग कहा जाता है.

Conclusion – MCD full form in hindi

आज के इस आर्टिकल में हमने MCD full form in hindi और MCD के बारे में पूरे विस्तार से पढ़ा और हमें यह पूरी उम्मीद है

कि आपने भी इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ा होगा और इस आर्टिकल को पूरा पढ़के आपको MCD और MCD ka full form के बारे में पूरी जानकारियां अच्छे से प्राप्त हो

गई होंगी और अगर आप MCD और M C D ka full form के बारे में और भी कुछ जानना चाहते हैं या इससे रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें निचे कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद।

Leave a Comment