MCA full form in hindi – आज के इस आर्टिकल में हम MCA कोस के बारे में पढ़ेंगे क्योंकि आज के समय हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे जितना हो सके उतना अच्छा से अच्छा शिक्षा प्राप्त कर सकें
ताकि भविष्य में बेरोजगारी का सामना ना करना पड़े और ज्यादा कुछ नहीं तो कहीं ना कहीं नौकरी लग जाए इसलिए बहुत से छात्रों का रूचि कंम्पयूटर से रिलेटेड क्षेत्रों में होता है और वैसे तो बहुत से कंम्पयूटर से रिलेटेड कोर्स लेकिन MCA कोर्स भी बहुत ही अच्छा कोर्स है
जिसे बहुत से छात्र करना चाहते हैं या MCA कोर्स की पढ़ाई करने की सोचते हैं लेकिन उनमें से बहुत से छात्रों को MCA कोर्स के बारे में ज्यादा जानकारियां नहीं होती है और वह बहुत से बातों को लेकर कंफ्यूज रहते हैं
जैसे कि MCA Course kaise kare और MCA कोर्स को करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए और MCA ka full form क्या है ऐसे और भी बहुत से सवाल है जो MCA कोर्स को करने से पहले लोगों के मन में आते हैं
इसलिए आज का यह आर्टिकल MCA कोर्स के बारे में लिखा गया है जिसमें MCA और MCA full form in hindi के बारे में पूरे विस्तार से बताया गया है
MCA का फुल फॉर्म क्या है | MCA full form in hindi
MCA ka full form ( Master of computer application) होता है और इसका मतलब हिंदी में (कम्प्यूटर एप्लीकेशन में स्नातकोत्तर) होता है MCA एक post graduation degree है
जिसे BCA यानी अंडरग्रैजुएट कोर्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद BCA में मास्टर डिग्री आशिल करने के लिए MCA Course कि पढ़ाई करनी पड़ती है जो BCA कोर्स का मास्टर डिग्री होता है
इसे भी पढ़ें।
MCA कोर्स के लिए योग्यता
MCA एक Post graduation लेवल कि कोर्स है और MCA कोर्स कि पढ़ाई करने के लिए अभ्यर्थियों किसी भी अंडरग्रैजुएट degree के साथ-साथ अभ्यर्थियों को 12th में mathematics subject होना चाहिए
और अंडरग्रैजुएट जैसे BSC(PCM)/ BCA/ B.sc(cs)/Bsc(IT) से पास होना चाहिए ऐसा इसलिए क्योंकि MCA computer बेस कोर्स है और अगर अभ्यर्थी हर किसी अंडरग्रैजुएट कोर्स कि पढ़ाई पहले से कर चुके हैं और वह MCA कोर्स को करना चाहते हैं
तो उन्हें कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा जैसे कि उन्होंने जिस कोस से अंडरग्रैजुएट कि पढ़ाई कि है वह computer से रिलेटेड कोर्स होना चाहिए
जैसे B.sc(cs)/Bsc(IT) और जिन अभ्यर्थियों ने BCA से अंडरग्रैजुएट कोर्स की पढ़ाई पूरी है और वह कम से कम 60% प्रतिशत अंकों के साथ पास है तो वह अभ्यर्थी MCA के लिए legible है
MCA collage में प्रवेश कैसे ले
बहुत से छात्र है जो MCA कोर्स कि पढ़ाई करना चाहते हैं और किसी MCA कालेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए अभ्यर्थियों को entrance exam देना होता है Mathematics,Analytics Ability,
Logical reasoning,computer awareness, english इनमें से प्रश्र पूछें जाते हैं और entrance exam होने के बाद बाद online council के माध्यम से जिन अभ्यर्थियों के अच्छे अंक आए होते हैं
गवर्मेंट कालेजों में सिट एलाट किया जाता है और जिन छात्रों के अंक थोड़े कम आए उनके अंकों के आधार पर उन्हें भी उनके अंकों के आधार पर कालेजों में सिट एलाट किया जाता है और कुछ ऐसी कालेज भी होती है Merit के आधार पर एडमिशन दिया जाता है
MCA में प्रवेश के लिए कुछ टॉप एंट्रेंस एग्जाम
MAH MCA CET
BIT MCA
JNU MCA
OJEE
DU MCA
MCA की फीस कितनी होती है?
MCA एक मास्टर डिग्री लेवल का कोर्स है और यह कंम्पयूटर से रिलेटेड कोर्स है जिसमें सॉफ्टवेयर डेवलपर, सॉफ्टवेयर पब्लिशर, कंप्यूटर साइंटिस्ट, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर, प्रोग्रामर, डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर, डाटा एनालिस्ट आदि
के बारे प्रेक्टिकल सिखाया जाता है और यह कोर्स पूरे 2 साल का होता है जिसमें कुल 4 सेमेस्टर होते हैं तो एक साल यानी 2 सेमेस्टर का 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक लगते हैं और कालेज के उपर भी डिपेंड करता है
कालेज कितना बड़ा और क्या क्या फैलेलिटी प्रोवाइड करवाता जिसके आधार पर फीस के पैसे कम या ज्यादा लग सकता है लेकिन गवर्मेंट कालेजों में फीस ज्यादा नहीं लगता है
भारत में MCA के कुछ प्रसिद्ध कालेज
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रूरकी
- जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) नई दिल्ली
- पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (PAU) लुधियाना
- मद्रस क्रिस्चियन कालेज (MCC) चेन्नई
- द आक्सफोर्ड कालेज आफ साइंस (TOCS) बैंगलोर
- केजे सोमैया इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज रिसर्च (SIMSR) मुंबई
- गोविन्द बल्लभ पन्त यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी (पंतनगर)
- विरला इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी (BIT MESRA) रांची
- महर्षी दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) रोहतक
- देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (इंदौर)
एमसीए कोर्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं? | MCA Course syllabus
1 semester
Computer Organisation & Architecture
Business Systems and Applications
Computer Programming with C
Discrete Mathematical Structure
Business English and Communication
Micro Programming & Architecture Lab
Programming lab
Business presentation and language lab
2 semester
Data Communication & Computer Networks
Information Systems Analysis & Design
Data Structures with C
Database Management System I
Object-Oriented Programming With C++
Data structure lab
Database lab
Object-Oriented Programming lab (C++)
3 semester
Operating Systems and Systems Software
Unix and Shell Programming
Intelligent Systems
Statistics and Numerical Techniques
Management Accounting
Unix lab
Statistics and Numerical Analysis lab
Accounting Systems lab
Semester V
Distributed database management, Image Processing, Parallel Programming
System Administration and Linux, Windows Programming With VB,
Advanced Unix programming, Object Oriented Programming With Java
Compiler Design, E-Commerce
Elective 2 Lab
Business Management
4 semester
Software Engineering & TQM
Graphics & Multimedia
Database Management System II
Operation Research & Optimisation Techniques
Environment and Ecology
Software Project Management lab
Graphics & Multimedia Lab
Advanced Database lab
Semester VI
Project Work
Seminar
एमसीए कोर्स के बाद करियर ऑप्शंस
MCA कोर्स कि पढ़ाई पूरी करने के बाद अभ्यर्थियों के पास कैरियर के लिए बहुत सारे रास्ते खुल जाते हैं और IT सेक्टर के कंपनियों में बहुत सारी रोल्स के पदों नौकरी कर सकते हैं जैसे
- सॉफ्टवेयर डेवलपर
- सॉफ्टवेयर पब्लिशर
- कंप्यूटर साइंटिस्ट
- सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर
- कंसलटेंट
- प्रोग्रामर
- डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर
- डाटा एनालिस्ट
- एप्लीकेशन डेवलपर
- वेब डेवलपर
- कंप्यूटर डिजाइनर
MCA करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?
MCA कोर्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद किसी भी IT सेक्टर के कंपनी में सुरू आती सैलरी 20 हजार से 30 हजार प्रति माह मिलती है
और समय और अनुभव बढ़ने के बाद सैलरी प्रति वर्ष 2 लाख से लेकर 10 लाख तक मिल सकती है
FAQ – People also ask
Q.1 MCA full form in hindi?
— MCA ka full form hindi में कम्प्यूटर एप्लीकेशन में स्नातकोत्तर होता है.
Q.2 mca full form in english?
— MCA ka full form English में Master of computer application होता है.
Q.3 एमसीए कोर्स कितने साल का होता है?
— एमसीए कोर्स दो साल का होता है.
Q.4 MCA से पहले क्या करना चाहिए?
— अभ्यर्थियों किसी भी अंडरग्रैजुएट degree के साथ-साथ अभ्यर्थियों को 12th में mathematics subject होना चाहिए और अंडरग्रैजुएट जैसे BSC(PCM)/ BCA/ B.sc(cs)/Bsc(IT) से पास होना चाहिए.
Conclusion – MCA full form in hindi
आज के इस आर्टिकल में हमने MCA कोर्स से रिलेटेड बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ा जैसे कि MCA full form in hindi, MCA कोर्स के लिए योग्यता , MCA collage में प्रवेश कैसे ले आदि ऐसे और
भी MCA कोर्स से संबंधित बहुत ही जानकारियों के बारे में पढ़ा और हमें यह उम्मीद है आपने भी इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ा होगा और इस आर्टिकल को पढ़के आपको MCA कोर्स से रिलेटेड जानकारियां प्राप्त हो गई होंगी
अगर आप MCA कोर्स से संबंधित और भी कुछ जानना चाहते है या MCA और MCA full form in hindi से रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद।