mbbs full form photo |
mbbs full form in hindi – आज के इस आर्टिकल में हम mbbs और MBBS full form के बारे में पूरे बिस्तार से पढ़ेंगे क्योंकि बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें एमबीबीएस के बारे में अच्छे से पता नहीं होता है और किसी भी छात्र से अगर पूछा जाए कि आप बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं
तो ज्यादातर छात्रों का सपना डाक्टर बनने का होता है क्योंकि डाक्टर बनने से समाज में सम्मान काफी बढ़ जाता है और परिवार वालों के लिए भी बहुत गौरव की बात होती है और साथ में डाक्टर बनने के बाद सैलरी भी बहुत अच्छी खासी मिलती है वो सब तो ठीक है
लेकिन एमबीबीएस की पढ़ाई कर के डाक्टर बनना इतना आसान नहीं है एमबीबीएस के कालेज में प्रवेश लेने आपको पढ़ाई में बहुत मेहनत करनी होगी क्योंकि mbbs के प्रवेश परीक्षा में पास होने के लिए हर साल लाखों छात्र परीक्षा को देते हैं लेकिन उनमें से कुछ हजार छात्र ही एमबीबीएस की प्रवेश परीक्षा को पास कर पाते हैं
और फिर उसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया होती है जिसमें अच्छे अंको से पास हुए छात्रों को उनके अंकों के हिसाब से एमबीबीएस के कालेजों में प्रवेश दिया जाता है तो आइए एमबीबीएस के बारे में पूरे बिस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें
इस आर्टिकल में हमने एमबीबीएस से रिलेटेड बहुत सारी जानकारियों के बारे में बताया है जैसे कि mbbs full form in hindi, MBBS कोर्स के लिए योग्यता, Neet entrance exam, MBBS कोर्स को करने में कितना समय लगता है, MBBS कोर्स को करने में फीस कितना लगता है आदि और भी एमबीबीएस से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ेंगे ।
mbbs का फुल फॉर्म क्या है | MBBS full form in hindi
MBBS ka full form या एमबीबीएस का पूरा नाम “Bachelor of Medicine & Bachelor of Surgery” होता है और एमबीबीएस को हिंदी में “चिकित्सा स्नातक और शल्य चिकित्सा स्नातक” कहते है
mbbs की पढ़ाई करने में बहुत ज्यादा पैसा तो लगता ही है और साथ में इसकी पढ़ाई करने में काफी समय भी लगता है लगभग 5-5 वर्ष तक का समय लगता है जिसमें से एक साल internship के लिए होता है
और एमबीबीएस के कोर्स में anatomy, pathology, community health and pathology, surgery आदि के बारे में पढ़ाया जाता है और एकेडमिक पढ़ाई पूरी होने के बाद internship के दौरान hospital, health care center, critical care unit के medical
care assistant के तौर पर प्रैक्टिस करने का मौका मिलता है और internship को कंप्लीट करने के बाद (MCI) यानी कि Medical council of india में अपना नाम डाक्टर के तैर पर register करवा सकते हैं
इसे भी पढ़ें।
Nurse का फुल फॉर्म क्या है एवं नर्स कैसे बनें
GNM nursing का फुल फॉर्म क्या है
GYM का फुल फॉर्म क्या है एवं अच्छी बॉडी कैसे बनाएं
MBBS कोर्स के लिए योग्यता | MBBS Course Eligibility
MBBS के पढ़ाई के लिए neet का entrence exam को देने के लिए अगर बात की जाए की योग्यता क्या होनी चाहिए तो इसके लिए छात्रों को 12th पास होना चाहिए वो भी physics, chemistry, maths के विषयों के साथ और इसमें कम से कम 50% प्रतिशत से पास होना चाहिए
और OBC/ST/SC category छात्रों को कम से कम 40% प्रतिशत से पास होना चाहिए और अगर बात की जाए आयु सीमा कि तो इस कोर्स को करने के लिए छात्रों की आयु सीमा कम से कम 17 वर्ष तक का होना चाहिए और
MBBS के कालेजों में दाखिला लेने के लिए neet का entrence exam को पास करने के बाद ही counselling के द्वारा छात्रों को गवर्मेंट कालेज या प्राइवेट कालेज में प्रवेश दिया जाता है
Neet प्रवेश परीक्षा |Neet entrance exam
mbbs के कॉलेजों में एडमिशन के लिए neet का entrance exam को देना पड़ता है जोकि NTA यानी की (National Testing Agency) के द्वारा neet exam को कंडक्ट किया जाता है
इस एग्जाम में हर साल लाखों छात्र हिस्सा लेते हैं लेकिन जो छात्र अच्छे रैंकों से पास होते हैं counselling के माध्यम से उन छात्रों को पहले MBBS के कालेजों में सीटें दिया जाता है
और अच्छे रैंक वाले छात्रों के लिए सीटें बुक होने के कारण कम रैंक वाले छात्रों कालेजों में सीटें मिलना बहुत ही मुश्किल होता है
Neet entrance exam pattern
Neet का entrance exam आफलाइन के माध्यम से किया जाता है Neet का entrance exam का प्रश्नपत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होता है जिससे छात्र अपने हिसाब से विषय का चयन कर सकता है
इस एग्जाम को solve करने के लिए 3 घंटे का समय होता है और यह एग्जाम objective marking का होता है इस एग्जाम में कुल 180 प्रश्न होते हैं जोकि कुल 720 अंकों के प्रश्न होते हैं एक प्रश्र चार अंकों का होता है और एक प्रश्र के चार जवाब दिये होते हैं
जिसमें एक सही जवाब पर टिक लगाना होता है और इस entrance exam में negative marking भी होती है हर एक ग़लत जवाब पर 1/4 अंक काट लिए जाते हैं बहुत छात्रों के मन में यह भी सवाल आता है
कि पहली बार में इस entrance exam में अगर अच्छे अंक ना ला पाए तो क्या हम दोबारा entrance exam दे सकते हैं या फिर हम कितनी बार neet का entrence exam को दे सकते हैं
तो इसकी कोई सिमा नहीं है Neet के entrance exam को कैंडिडेट जितनी बार चाहें उतनी बार दे सकता है
MBBS कोर्स को करने में कितना समय लगता है
एमबीबीएस के बारे में इतना कुछ तो जान लिए आइए अब जानते हैं कि एमबीबीएस कोर्स को करने में कितने वर्ष का समय लगता है
एमबीबीएस जो की डॉक्टरी की पढ़ाई होती है और इसमें सीखने को और जानने को बहुत कुछ होता है इसीलिए इस कोर्स की पढ़ाई करने के लिए 5.5 वर्ष यानी 5 साल 5 महिने का समय लगता है जिसमें से 1 वर्ष का इंटर्नशिप होता है
MBBS की फीस कितनी है?
एमबीबीएस की पढ़ाई गवर्नमेंट कॉलेज एवं प्राइवेट कॉलेज इन दोनों कालेजों में पढ़ाई होती है वहीं फीस की बात की जाए तो गवर्नमेंट कॉलेज में प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले काफी कम लगती है
गवर्मेंट कालेज में 5-10 लाख रुपए तक 5.5 वर्ष का लगता है और वही प्राइवेट कॉलेजों की बात की जाए तो 12 लाख से शुरू होते हैं लेकिन उन प्राइवेट कॉलेजों के ऊपर भी डिपेंड करता है कि वह कैसी फैसिलिटेट को प्रोवाइड कराते हैं
और उस हिसाब से वह फीस लेते हैं हमारी बताई गई फीस की रकम अनुमानित है कॉलेजों की फीस कम या ज्यादा हो सकती है
mbbs के बाद कैरियर ऑप्शन
एमबीबीएस के बाद छात्रों के कैरियर के लिए बहुत से रास्ते खुल जाते हैं जो छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई करने के बाद और पढ़ना चाहते
तो पोस्टग्रेजुएट के लिए (MD मास्टर ऑफ मेडिसिन) या (MS मास्टर ऑफ सर्जरी) के कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं लेकिन अगर वह छात्र आगे पढ़ना नहीं चाहता है तो एक qualified doctor के रूप में काम कर सकते हैं जैसे
- डॉक्टर
- जूनियर सर्जन
- जूनियर डॉक्टर
- मेडिकल प्रोफेसर
- रेडियोलॉजिस्ट
- मनोचिकित्सक
एमबीबीएस के बाद रोजगार के क्षेत्र
- Hospitals
- Polyclinics
- Health Centres
- Laboratories
- Nursing Homes
- Medical Colleges
- Private Practice
- Medical Foundation
- Biomedical Companies
- Research Institutes
- Non-Profit Organizations
- Pharmaceutical & Biotechnology Companies
भारत के प्रसिद्ध (MBBS) मेडिकल कॉलेजों की सूची
- बीएचयू, वाराणसी
- डॉ डी वाई पाटिल, पुणे
- एसआरएम विश्वविद्यालय, चेन्नई
- मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई
- एमएस रमैया मेडिकल कॉलेज, बैंगलोर
- पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़
- अन्नामलाई विश्वविद्यालय, चिदंबरम
- महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, पांडिचेरी
- दयानंद मेडिकल कॉलेज, लुधियाना
- मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली
- यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस, दिल्ली
- कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मैंगलोर
- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली
- जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पांडिचेरी
- आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज, पुणे
- क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
- जामिया हमदर्द, नई दिल्ली
- किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
- लिवर और पित्त विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली
- कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर
FAQ- लोगों द्वारा पूछे गए अन्य सवाल
Q.1- एमबीबीएस का फुल फॉर्म क्या है?
Q.2- mbbs full form in english?
Q.3- mbbs full form in hindi and english?
Q.4- mbbs full form in marathi?
Q.5- एमबीबीएस का कोर्स कितने साल का होता है?
Q.6- MD का फुल फॉर्म क्या है ?