MBA full form in hindi – हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम सब MBA ka full form और MBA से संबंधित सभी जरूरी जानकारियों के बारे में पूरे विस्तार से पढ़ेंगे MBA का नाम तो आपने सुना ही होगा
और शायद इसके बारे में अच्छे से जानते भी होंगे और अगर नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें कि MBA ka full form Master Of Business Adminstration होता है
यह बिजनेस से रिलेटेड कोर्स का मास्टर डिग्री कोर्स है बहुत से ऐसे छात्र जो बिजनेस से संबंधित कोर्स कि पढ़ाई करना चाहते हैं तब ज्यादातर छात्रों को पहली बार MBA का नाम सुनने को मिलता है
तब ज्यादातर छात्रों को तो इसके बारे में कुछ पता ही नहीं होता है और इस कोर्स के बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं कि MBA कोर्स क्या है एमबीए कोर्स को करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, क्या बारहवीं के बाद
इस कोर्स को पढ़ाई कर सकते हैं ऐसे MBA कोर्स से संबंधित बहुत सारे सवाल होते हैं जिसके बारे में ज्यादातर छात्रों को पता नहीं होता है और क्या आपको भी MBA के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है
और आप इसके बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढ़ें इस आर्टिकल में MBA ka full form और MBA से संबंधित बहुत सारी जरूरी जानकारियों के बारे में पूरी जानकारियां दी गई है
MBA full form in hindi
mba ka full form Master Of Business Adminstration होता है और MBA का मतलब हिंदी में व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर होता है
M – Master of
B – Business
A – Adminstration
इसे भी पढ़ें।
MBA course kay hai
MBA का पूरा नाम Master Of Business Adminstration होता है यह एक मास्टर लेवल का डिग्री कोर्स है जोकि 2 साल का कोर्स है
कुल 4 सेमेस्टर होते हैं यह बिजनेस से संबंधित कोर्स होता है जिसमें बिजनेस आदि से संबंधित जानकारियों के बारे में अच्छे से पूरी जानकारियां प्रदान की जाती है
MBA कोर्स के लिए योग्यता
MBA जोकि एक मास्टर लेवल का डिग्री कोर्स है और इस कोर्स कि पढ़ाई डायरेक्ट नहीं करी जाती सकतीं हैं इस कोर्स कि पढ़ाई करने से पहले अभ्यर्थियों को BBA यानी Bachelor Of Business Adminstration कोर्स कि पढ़ाई करनी होगी
जो एक अंडर ग्रेजुएशन लेवल का डिग्री कोर्स है और BBA कोर्स में कम से कम 50% प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए जिसके बाद अभ्यर्थी MBA कोर्स कि पढ़ाई करने के योग्य हो जाते हैं
MBA कोर्स को कैसे करें
अभी हमने ऊपर पढ़ा कि MBA एक मास्टर लेवल का डिग्री कोर्स है इस कोर्स कि पढ़ाई करने से पहले अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से ग्रेजुएशन पास की डिग्री होनी चाहिए
जिसके बाद अभ्यर्थी MBA कोर्स कि पढ़ाई करने के योग्य हो जाते हैं लेकिन जो अभ्यर्थी Top प्रसिद्ध MBA कालेजों में प्रवेश लेना चाहते हैं
तो इसके लिए अभ्यर्थियों को MBA कोर्स के लिए आयोजित entrance exam को पास करना होगा और अच्छे अंकों के पास होने पर अभ्यर्थियों को Top प्रसिद्ध MBA कालेजों में प्रवेश मिल सकता है
MBA कोर्स के लिए entrance exams
- Common Admission Test (CAT)
- Xavier Aptitude Test (XAT)
- Management Aptitude Test (MAT)
- MICA Admission Test (MICAT)
- Graduate Management Aptitude Test (GMAT)
- ndian Institute of Foreign Trade (IIFT)
- Common Management Admission Test (CMAT)
- Institute of Rural Management Anand (IRMA)
- Mumbai Business School Entrance Exam (MBS)
- AIMS TEST FOR MANAGEMENT ADMISSIONS (ATMA)
- NMIMS Management Aptitude Test (NMAT)
- Symbiosis National Aptitude Test (SNAP) Graduate Record Examinations (GRE)
- ICFAI Business Studies Aptitude Test (IBSAT)
- Tata Institute of Social Sciences (TISSNET)
MBA के Top प्रसिद्ध कालेज
- Indian Institute of Management, Bangalore
- Indian Institute of Management, Lucknow
- Indian Institute of Management, Ahmedabad
- Indian Institute of Management, Calcutta
- Indian Institute of Management, Udaipur
- IIM Raipur – Indian Institute of Management, Chhattisgarh
- Department of Management Studies, IIT Delhi
- IIM Indore – Indian Institute of Management
mba ki fees kitni hai | एमबीए की फीस कितनी होती है?
MBA कोर्स कि पढ़ाई कि फीस की बात करें तो इस कोर्स पढ़ाई प्राइवेट कालेज तथा गवर्मेंट कालेज इन दोनों कालेजों में होती है
और अगर बात करें गवर्मेंट कालेज के फीस कि तो प्राइवेट कालेज के मुकाबले गवर्मेंट कालेज कि फीस कम लगती है और अगर entrance exam के माध्यम से कालेजों में MBA course करते हैं
तब कालेज कि फीस 50 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक 1 साल का लग सकता है और वही प्राइवेट कालेजों कि फीस बात करें तो गवर्मेंट कालेजों के मुकाबले काफी ज्यादा लगता है
अगर अनुमानित फीस कि बात करें तो लगभग 10 लाख रुपए से 15 लाख रुपए तक 1 साल का लग सकता है और यह कालेज के उपर भी डिपेंड करता है कि वह क्या क्या facilities उपलब्ध कराते हैं
और आप जिस भी कालेज से MBA कोर्स कि पढ़ाई करना चाहते हैं तो पहले उस कालेज से संपर्क करके एक बार फीस के बारे में जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।
MBA course Syllabus
1 Semester
- Organization Behavior
- Marketing Management
- Quantitative Methods
- Human Resource Management
- Managerial Economics
- Business Communication
- Financial Accounting
- Information Technology Management
2 semester
- Organization Effective and Change
- Management accounting
- Operation management
- Management Science
- Economic environment of business
- Marketing research
- Financial management
- Management of information systems
3 semester
- Business Ethics and Corporate Social Responsibility
- Strategic Analysis
- Legal environment of business
- Elective course
4 semester
- Project study
- International Business Environment
- Strategic management
- Elective course
MBA कोर्स के बाद कैरियर आप्सन
MBA कोर्स कि पढ़ाई पूरी करने के बाद अभ्यर्थियों के लिए बहुत सारे नौकर के आप्सन होते हैं अगर वह चाहे तो MBA कोर्स कि पढ़ाई पूरी करने के बाद गवर्मेंट सेक्टरो में नौकरी कर सकते हैं
या प्राइवेट सेक्टरों में तो नौकरी के बहुत सारे आप्सन होता है और अभ्यर्थी कंपनियों में कुछ इस प्रकार के job profile पर नौकरी कर सकते हैं
it manager
manger analysis
HR manager
Financial manager
Financial advisor
आदि ऐसे job profile पर नौकरी कर सकते हैं
MBA कोर्स के बाद सैलरी
अब हमने MBA कोर्स से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में तो अच्छे से जान लिया लेकिन बहुत से अभ्यर्थियों में आता रहता है
MBA कोर्स कि पढ़ाई पूरी करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है तो सैलरी कि बात करें तो यह भी जानना जरूरी है MBA कोर्स कि पढ़ाई पूरी करने के बाद अभ्यर्थियों किसी कंपनी में किस job profile पर नौकरी कर रहा है
उस हिसाब से सैलरी कम या ज्यादा हो सकती है लेकिन फिर एवरेज सैलरी कि बात करें तो सुरू आती समय में कम से कम 2 लाख रुपए से लेकर 6 लाख रुपए तक सैलरी मिल सकती है और समय और अनुभव के साथ सैलरी भी बढ़ती है
FAQ – People also ask
Ans- MBA ka full form hindi में व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर होता है.
Q.2 mba full form in education?
Ans- MBA ka full form education में Master Of Business Adminstration होता है.
Conclusion – MBA full form in hindi
आज के इस आर्टिकल में हम सबने MBA के बारे में उससे संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में अच्छे से पढ़ा जैसे कि MBA course kay hai, MBA full form in hindi, MBA कोर्स के लिए योग्यता आदि
ऐसे और MBA से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ा और हम यह उम्मीद करते हैं आपने इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ा होगा और इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़कर आपको
MBA से संबंधित जानकारियां प्राप्त हो गई होंगी और अगर आप MBA ka full form या MBA से संबंधित और भी कुछ जानना चाहते या इससे रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद।