M.COM full form in hindi | एमकॉम का फुल फॉर्म क्या है

 

M.COM full form in hindi – इस आर्टिकल में हम सब m.com full form और M.COM कोर्स के बारे में विस्तार से पढ़ेंगे और क्या आप एमकॉम कोर्स की पढ़ाई कर चुके हैं 

और एमकॉम कोर्स की पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन आपको M.COM kay hai और M.COM ka full form Kay hai नहीं पता है 

और आप M.COM के बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल पर बने रहे और इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें इस आर्टिकल में M.COM कोर्स क्या है 

और M.COM ka full form Kay hai इन सबके के बारे में तो बताया ही गया है और साथ में m.com full form in hindi और M.COM से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में भी जानकारियां दी गई है 

एमकॉम का फुल फॉर्म क्या है | M.COM full form in hindi  

M.COM ka full form या M.COM का पूरा नाम “Master of Commarce” होता है और M.COM को हिंदी में “वाणिज्य में परास्नातक” कहा जाता है 

इसे भी पढ़ें। 

MA का फुल फॉर्म क्या है 

B.Tech का फुल फॉर्म क्या है

BSC का फुल फॉर्म क्या है

ITI का फुल फॉर्म क्या है

NIT का फुल फॉर्म क्या है

एमकॉम कोर्स क्या है | M.COM kay hai 

M.Com फुल फॉर्म “मास्टर ऑफ़ कॉमर्स” होता है और यह एक postgraduate course है अभ्यर्थी 12th में कॉमर्स या साइंस से पास होने के 

बाद B.COM कोर्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद ही M.Com कोर्स को कर सकते हैं और M.Com कोर्स 2 साल का होता है और इसमें कुल 4 सेमेस्टर होते हैं  

M.COM कोर्स के लिए योग्यता 

M.COM कोर्स को वहीं छात्र कर सकते हैं जो छात्र B.COM कोर्स की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और B.COM में 50% प्रतिशत से पास होना चाहिए  

एमकॉम कितने साल का होता है 

एमकॉम एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है तो इसलिए इस कोर्स को पूरा करने में सिर्फ दो साल का समय लगता है 

लेकिन एमकॉम कोर्स की पढ़ाई करने से पहले B.COM कोर्स की पढ़ाई पूरी करनी होती है 

और बी कॉम की पढ़ाई पूरी करने में 3 साल का समय लगता है और बी कॉम से 50% प्रतिशत अंकों से पास होने के बाद ही एमकॉम कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं

M.COM कोर्स कैसे करें 

जैसा कि हमने ऊपर पढ़ा कि M.COM एक postgraduate कोर्स है और इस कोर्स को करने के लिए अभ्यर्थियों को undergraduate की पढ़ाई पूरी करनी होगी 

कभी वह इस कोर्स को कर सकते हैं और अगर आपने b.com की undergraduate कोर्स की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं 

और b.com में मास्टर की डिग्री लेना चाहते हैं तो m.com से postgraduate की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं 

M.COM में प्रवेश कैसे प्राप्त करें 

b.com undergraduate की पढ़ाई पूरी करने के बाद जो भी अभ्यर्थी postgraduate के लिए M.COM कोर्स को करना चाहते हैं 

और कालेजों में प्रवेश लेने की प्रक्रिया को जानना चाहते हैं तो ज्यादातर कालेजों में M.COM कोर्स के लिए किसी भी प्रकार कोई भी प्रवेश परीक्षा देने की जरूरत नहीं पड़ती है 

अभ्यर्थी जिस भी कालेज में प्रवेश लेना चाहते हैं उस कालेज पर जाकर फार्म भरकर सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स जमा कर डायरेक्ट प्रदेश ले सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं है 

कि किसी भी कालेज या यूनिवर्सिटी में डायरेक्ट प्रवेश ले सकते हैं कुछ कालेज या यूनिवर्सिटी है जिसमें प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ही एडमिशन होता है

M.COM कोर्स की फीस 

M.COM कोर्स की पढ़ाई गवर्मेंट कालेज और प्राइवेट कालेज इन दोनों कालेजों में होती है और अभ्यर्थी इस इन दोनों कालेजों से अपनी M.COM कोर्स की पढ़ाई पूरी करते हैं 

और बात की जाए की इन दोनों कालेजों में M.COM कोर्स की पढ़ाई करने के लिए फीस कितना लगता है तो M.COM के 

प्राइवेट कालेजों में 10 से 1 लाख रुपए प्रति वर्ष लगते है और वही गवर्मेंट कालेजों में प्राइवेट कालेजों के मुकाबले फीस थोड़े कम लगते हैं 

गवर्मेंट कालेजों में 10 हजार से 50 हजार रुपए प्रति वर्ष तक लगते हैं हमारी बताई गई फीस की रकम अनुमानित है कुछ कालेजों की फीस की रकम कम या ज्यादा हो सकता है 

एमकॉम का सिलेबस 

commerce banking और accounting का विषय जिसमें मुख्य रूप से Banking, Business, Accounts या Commercial के क्षेत्रों से जुड़ी जानकारियों के बारे में पढ़ाया जाता है 

और एमकॉम commerce में मास्टर डिग्री है जिसमें Banking, Business, Accounts जैसे क्षेत्रों के बारे में एकदम डिप में पढ़ाया जाता है 

ये रहे इसके सिलेबस   

m.com subjects list in hindi

  • Business Environment & Policy
  • Computer Applications in Commerce
  • Corporate Governance
  • E-Commerce
  • Elements of Income Tax
  • Financial Management
  • International Trade – Theory & Practice
  • Management and Financial Accounting
  • Management of Financial Services
  • Management of Nonprofit Organizations
  • Managerial Communication
  • Managerial Economics
  • Marketing Management
  • Mergers & Acquisitions
  • Organization Behavior and Management Process
  • Research Methods & Statistical Techniques 
भारत के कुछ प्रसिद्ध M.COM कालेज 
  • Amity University, Noida
  • BHU – Banaras Hindu University
  • Jawaharlal Nehru University (JNU), New Delhi
  • University of Calcutta, Calcutta 
  • University of Pune, Pune
  • University of Rajasthan, Jaipur
  • Visva Bharti University, West Bengal
  • University of Hyderabad, Hyderabad
  • University of Mumbai, Mumbai
  • University of Mysore, Mysore

 M.COM कोर्स के बाद नौकरी और कैरियर विकल्प

M.COM कोर्स के बाद अभ्यर्थियों के लिए नौकरी के बहुत सारे विकल्प होते हैं M.COM कोर्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद अभ्यर्थी Accountant, Finance Manager, Company Secretary, 

Bank Manager, Account Exicutive, Auditor के क्षेत्रों में नौकरी कर सकते हैं और इसके अलावा सरकारी बैंक, रेलवे, आयकर के अलावा अन्स सरकारी विभागों में भी नौकरी कर अपना अच्छा कैरियर बना सकते हैं  

M.COM कोर्स के बाद सैलरी 

M.COM कोर्स से पढ़ाई पूरी करने के बाद अभ्यर्थियों को अच्छी खासी सैलरी मिलती है लेकिन अलग-अलग विभागों के अलग-अलग पदों की सैलरी कम या ज्यादा होती है 

और M.COM से पढ़ाई पूरी करने के बाद कोई भी अभ्यर्थी बैंकों में PO के रूप में नौकरी करता है 

तो उसकी सुरूआती सैलरी 25 हजार रुपए से अधिक होती है संबंधित फील्ड में अनुभव होने के साथ-साथ सैलरी अच्छी खासी मिलेने लगती है  

FAQ – People also ask 

Q.1 एमकॉम का फुल फॉर्म क्या है? 

— एमकॉम का फुल फॉर्म वाणिज्य में परास्नातक होता है.

Q.2 m.com full form in marathi? 

— m.com ka full form marathi में कॉमर्समध्ये मास्टर्स होता है.

Q.3 b.com full form in hindi? 

— B.com ka full form hindi में Bachelor of commerce होता है.

Q.4 mba full form in hindi? 

— mba ka full form hindi में Master of Business Administration होता है.

Conclusion – M.COM full form in hindi

आज के इस आर्टिकल में हम सबने M.COM कोर्स से रिलेटेड बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ा जैसे कि M.COM kay hai, M.COM full form in hindi और

M.COM कोर्स के लिए योग्यता, M.COM कोर्स की फीस, M.COM कोर्स के बाद नौकरी और कैरियर विकल्प आदि ऐसे और M.COM कोर्स से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ा और हमें यह पूरी उम्मीद है 

कि आपने आज इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा और इस आर्टिकल को पूरा पढ़के आपको M COM full form in hindi और 

M COM के बारे में अच्छे से पूरी जानकारियां प्राप्त हो गई होंगी अगर आप M.COM कोर्स से संबंधित कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद। 

Leave a Comment