LLM full form in hindi | LLM कोर्स क्या है

 LLM full form in hindi – हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम सब LLM ka full form और LLM से संबंधित सभी जरूरी जानकारियों के बारे में अच्छे से पढंगे और आपने LLM शब्द का नाम तो सुना ही होगा 

और आज के समय में law वगेरा का Trend भी काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है और हर किसी का अपना अपना इंटरेस्ट होता है और ऐसे में बहुत तों का 

law,criminal offences legal issues solution provide आदि में interest होता है और वह आगे चलकर एक अच्छा वकील बनना चाहते हैं या जो अभ्यर्थी LLB course कि पढ़ाई पूरी कर चुके हैं 

और वह LLB में मास्टर डिग्री हासिल करना चाहते हैं और उनमें से बहुत से अभ्यर्थियों को LLM के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं होता है और वह LLM के बारे कुछ अच्छे से जानना चाहते हैं 

कि LLM kay hai, LLM full form in hindi, LLM कोर्स को करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए आदि ऐसे और भी LLM से रिलेटेड सवाल है जो लोगों को पता नहीं होता है 

और वह लोग इसके बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं और अगर आप भी इसके बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल पर बने रहे और 

इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ें इस आर्टिकल में LLM ka full form, llm course details in hindi और LLM से संबंधित सभी जरूरी जानकारियों के बारे में पूरी जानकारियां दी गई है

LLM full form in hindi 

LLM ka full form Legum Magister होता है यह एक लैटिन शब्द है और बहुत से जगहों पर बहुत से लोगों द्वारा LLM का फुल फॉर्म Master of Law के नाम से जाना जाता है 

और इस्तेमाल किया जाता है हिंदी में इसका अर्थ कानून में मास्टरी होता है LLM एक मास्टर डिग्री हैं और इस कोर्स कि डायरेक्ट पढ़ाई नहीं करी जा सकती है 

इस कोर्स कि पढ़ाई पूरी करने के लिए अभ्यर्थियों को law में bachelor डिग्री हासिल करनी होगी यानी LLB – bachelor of law कोर्स कि पढ़ाई करनी होगी। 

इसे भी पढ़ें।

LLB का फुल फॉर्म क्या है

BBA का फुल फॉर्म क्या है

b.tech का फुल फॉर्म क्या है

MCA का फुल फॉर्म क्या है

LLM kay hai 

LLM का फुल फॉर्म Legum Magister (Latin) & Master of Law होता है LLM Legum Magister पर स्थिर है. यह एक Latin शब्द है जो कानून की मास्टर डिग्री को Specified करता है 

LLM Law में मास्टर डिग्री का कोस है इस कोर्स कि डायरेक्ट पढ़ाई नहीं करी जा सकती है इस कोर्स कि पढ़ाई करने से पहले अभ्यर्थियों को 12th पास होना चाहिए वो भी science subject के साथ 

जिसके बाद अभ्यर्थियों को law में bachelor डिग्री हासिल करनी होगी यानी LLB – bachelor of law कोर्स कि पढ़ाई करनी होगी और जिसमें अभ्यर्थियों को कम से कम 50% से पास होना चाहिए 

जिसके वह अभ्यर्थी LLM कोर्स कि पढ़ाई करने के लिए योग्य हो जाते हैं लेकिन Top प्रसिद्ध law कालेजों में प्रवेश करने के लिए 

अभ्यर्थियों entrance exam को पास करना होगा जिसके बाद जिन अभ्यर्थियों के सबसे अच्छे नंबर आते हैं उन अभ्यर्थियों को Top प्रसिद्ध law कालेजों में प्रवेश मिल सकता है।

LLM कोर्स के लिए योग्यता 

LLM कोर्स कि पढ़ाई पूरी करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से bachelor of law (LLB) कि डिग्री कि पढ़ाई पूरी होना चाहिए 

या फिर पांच वर्षीय एलएलबी डिग्री कोर्स के तहत लॉ में स्नातक की उपाधि प्राप्त करनी होगी और साथ में LLM कोर्स कि पढ़ाई  करने के लिए कुछ कॉलेजो में कम से कम प्रतिशत भी तय होती है 

जिसके तहत LLM कोर्स के लिए कालेजों में एडमिशन के लिए अभ्यर्थियों को LLB यानी स्नातक स्तर में कम से कम 50% या उससे अधिक अंकों से पास होना चाहिए 

LLM कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा 

law के सबसे अच्छे और प्रसिद्ध कालेजों से LLM कोर्स कि पढ़ाई करने के लिए अभ्यर्थियों को law कालेजों में प्रवेश के लिए आयोजित enternace exam को पास करना होगा जो हर वर्ष आयोजित कराई जाती है 

और law कालेजों  में प्रवेश के लिए कई प्रकार कि enternace exam को आयोजित कराई जाती है तो कोई national level का enternace exam होता है 

तो कोई international level का enternace exam होता है जिसे पास करने के बाद अभ्यर्थी किसी भी देश के प्रसिद्ध कालेज में LLM कोर्स कि पढ़ाई कर सकते हैं 

LAW Entrance Exam

law के प्रसिद्ध कालेजों में प्रवेश के लिए आयोजित entrance exam के नाम 

  • ILICAT
  • CLAT
  • AILET
  • LSAT India
  • TS PGLCET
  • AP PGLCET
  • MH CET Law 

भारत के प्रसिद्ध law Colleges

  • National Law School of India University (NLSIU) – Bangalore
  • National Law University (NLU) – Delhi
  • Nalsar University of law (NALSAR) – Hyderabad
  • National Law Institute University (NLIU) – Bhopal 
  • Banaras Hindu University (BHU) – Varanasi
  • National Law University (NLU) – Jodhpur
  • ILS Law College (ILSLC) – Pune
  • Symbiosis Law School (SLS) – Noida 

LLM course के बाद रोजगार के क्षेत्र | LLM करने के बाद में क्या करें?

LLM course कि पढ़ाई पूरी करने के बाद अभ्यर्थियों के  कैरियर के लिए बहुत सारे कैरियर के क्षेत्र खुल जाते हैं जैसे कि

  • Law Firms
  • Courtrooms
  • Research Dept
  • Litigation Firms
  • Arbitration Consultancies
  • Colleges & Universities
  • Corporate Houses (legal departments) 

LLM कोर्स के बाद जॉब प्रोफाइल 

LLM course कि पढ़ाई पूरी करने के बाद अभ्यर्थियों के  कैरियर के लिए बहुत सारे कैरियर के लिए बहुत सारे रास्ते खुल जाते हैं और वह अलग अलग क्षेत्रों के किसी job profile पर कार्य कर सकते हैं।

  • Advocate
  • Attorney General
  • Magistrate
  • Notary
  • Solicitor
  • Trustee
  • Law Reporter
  • Legal Expert
  • Legal Advisor
  • Public Prosecutor
  • Teachers & Lecturer
  • District and Sessions Judge 

FAQ – People also ask 

Q.1 LLM full form in hindi? 

Ans- LLM ka full form hindi में कानून में मास्टरी होता है.

Q.2 LLM full form in english? 

Ans- LLM ka full form english में Master of Law होता है.

Conclusion – LLM full form in hindi 

आज के इस आर्टिकल में हम सबने LLM के बारे में उससे संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में अच्छे से पढ़ा जैसे कि LLM kay hai, LLM full form in hindi, LLM कोर्स के लिए योग्यता, आदि 

ऐसे और LLM से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ा और हम यह उम्मीद करते हैं आपने इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ा होगा और इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़कर आपको 

LLM से संबंधित जानकारियां प्राप्त हो गई होंगी और अगर आप LLM ka full form या LLM से संबंधित और भी कुछ जानना चाहते या इससे रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद।

Leave a Comment