llb full form in hindi – हेल्लो आज के इस आर्टिकल में हम सब llb ka full form और llb से संबंधित सभी जरूरी जानकारियों के बारे में पूरे विस्तार से पढ़ेंगें llb ka full form या पूरा नाम Bachelor of Legislative Law होता है
और दोस्तों अगर बात करें कैरियर की या सपने कि तो हर किसी का लक्ष्य होता है अपने जीवन में कुछ ना कुछ बनने से कोई इंजीनियर बनना चाहता है तो कोई डाक्टर बनना चाहता है तो कोई पुलिस विभाग में पुलिसकर्मी बनना चाहता है
मतलब हर किसी का अपना अलग-अलग सपना होता है अपना अलग-अलग interest होता है तो बहुत अभ्यर्थियों का interest होता है एक वकील बनने का क्योंकि एक अच्छा वकील बनने पर समाज में काफी इज्जत होती है
और साथ में एक अच्छा वकील बनने पर बहुत अच्छा पैसा भी कमाया जाता है खैर यह तो बात हुई वकील बनने के फायदे कि बात लेकिन बहुत ऐसे बहुत से अभ्यर्थी है जो अभी पढ़ाई कर रहे हैं
और आगे चलकर एक अच्छा वकील बनना चाहते हैं लेकिन बहुत से ऐसे छात्र भी होते हैं जिन्हें llb ka full form या llb का मतलब भी पता नहीं होता है
तो आज के इस आर्टिकल में हम llb का फुल फॉर्म क्या है और llb से संबंधित सभी जरूरी जानकारियों के बारे में पूरे विस्तार से जानने और llb बनने के पूरे प्रकिया के बारे में भी पूरे विस्तार से पढ़ेंगे।
LLB full form in hindi | एल एल बी का मतलब क्या होता है?
llb ka full form Legum Baccalaureus होता है जो एक लैटिन शब्द है लेकिन ज्यादातर लोग LLB को इंग्लिश में Bachelor of Law के नाम से जानते है
और llb का मतलब हिंदी में कानून का स्नातक होता है और बहुत से जगहों पर बहुत से लोग LLB को Bachelor of Legislative Law भी कहते है
जिसका हिंदी में अर्थ “विधायी कानून का स्नातक” होता है और आपको llb से संबंधित इन सभी फुल फॉर्म को याद कर लेना है
इसे भी पढ़ें।
llb kay hai
LLB कोर्स एक स्नातक डिग्री (Under Graduate ) कोर्स है और इस कोर्स कि पढ़ाई 12th के बाद कर सकते हैं और अगर जिन अभ्यर्थियों का interest legal mysteries slove करना
और दूसरे के लिए लड़ना अच्छा लगता है और जिन अभ्यर्थियों का interest law में हैं तो वह law में वह अपना कैरियर बना सकते हैं
lawyer जो होते हैं वह lawyers, property, marriage, criminal offences legal issues solution provide कराते हैं
LLB के लिए योग्यता
और अगर बात करें कि llb कि पढ़ाई करने के लिए अभ्यर्थियों कि शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए जिसके बाद वह llb कि पढ़ाई कर सकें
तो अभ्यर्थी 12th कि पढ़ाई पूरी करने के बाद कर सकते हैं लेकिन अभ्यर्थियों को 12th में कम से कम 50% प्रतिशत अंकों से पास होना चाहिए
और जो अभ्यर्थी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं चाहे वह किसी भी stream से हो जैसे B.A, BSc, b.com, तो वह अभ्यर्थी भी llb की पढ़ाई कर सकते हैं
LLB course duration
आइए अब जानते हैं कि LLB का कोर्स कितने साल का होता है तो 12th के बाद llb का कोर्स करते हैं तो 5 साल का कोर्स होता है
मतलब 12th के बाद llb कि पढ़ाई पूरी करने के कुल 5 साल का समय लगता है और वही ग्रेजुएशन के बाद अगर llb की पढ़ाई करते हैं तो 3 साल का समय लगता है
12th के बाद llb ka course
अगर अभ्यर्थी 12th में किसी भी stream से पढ़ाई पूरी करने के बाद llb कि पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो उनके लिए llb में कई सारे कोर्सेस उपलब्ध होते हैं
जैसे कि BA LLB, BA LLB (Hons), BLS LLB, BBA LLB, BBA LLB (Hons), B.Com LLB, B.Com LLB (Hons), llb कोर्स को करने वाले अभ्यर्थी अपने interest के अनुसार
किसी भी से कोर्स में llb की पढ़ाई कर सकते हैं लेकिन B.Sc LLB, B.Sc LLB (Hons) और B.tech LLB course इन कोर्सों कि पढ़ाई करने के लिए
अभ्यर्थियों 12th में Science stream से पास होना चाहिए और यह सभी कोर्सेज से LLB कि पढ़ाई पूरी करने में 5 साल का समय लगता है
LLB course के लिए प्रवेश परीक्षा
12th के बाद llb course के लिए कालेजों में एडमिशन के लिए हर वर्ष enternace exam आयोजित कराई जाती है
जिसे अच्छे अंकों के साथ पास करने वाले अभ्यर्थियों को top llb कालेजों में एडमिशन मिल सकता है llb course के लिए आयोजित entrance exam के नाम
- CLAT-Common Law Admission test
- AILET-All India law Entrance test
- LSAT-LAW School Admission test
- SET-Symbiosis entrance Test
CLAT
CLAT ka full form Common Law Admission test होता है यह enternace exam नेशनल लेवल का enternace exam होता है
इस प्रवेश परीक्षा को पास करने के बाद अभ्यर्थी भारत के प्रसिद्ध 21 कालेजों में से किसी भी कालेज UG & PG low course के लिए एडमिशन ले सकते हैं
CLAT का एग्जाम साल में एक बार आयोजित किया जाता है इस एग्जाम के लिए अभ्यर्थियों को आनलाइन आवेदन करना होता है
और इसका एग्जाम आफलाइन पेन कापी से होता है और इस एग्जाम को देने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार कि age limit नहीं रखी गई है और ना ही इसके लिए attempt के लिए limit रखी गई है
अभ्यर्थी जितनी बार चाहे उतनी बार इस एग्जाम को दे सकते हैं लेकिन इस एग्जाम को देने के लिए अभ्यर्थियों कि 12th में 45% से पास होना चाहिए और ST/SC category वाले candidates 12th में 40% से पास होने चाहिए
AILET
AILET ka full form All India law Entrance test होता है AILET का enternace exam national resting agency के द्वारा आयोजित किया जाता है
इस enternace exam को केवल national university delhi के लिए आयोजित किया जाता है अर्थात इस प्रवेश परीक्षा को सिर्फ national university delhi के लिए आयोजित किया जाता है
और जो अभ्यर्थी B.A LLB (Hons), LLM, PhD, course कि पढ़ाई करना चाहते हैं वह इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं
भारत के 10 प्रसिद्ध Law Colleges
- National Law School Of India University – बैंगलोर
- Nalsar University Of Low – हैदराबाद
- Jindal Global Low School – सोनीपत
- National Low University – दिल्ली
- राजीव गाँधी स्कूल ऑफ़ intellectual property Low Indian Institute of technology – आईआई टी खडगपुर
- National Low University – जोधपुर
- गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी – गांधीनगर
- National University of Juridical साइंसेज – कोलकाता
- Aligarh Muslim University – अलीगढ
- Faculty Of Low University Of Delhi – दिल्ली
LLB course fees
LLB course कोर्स कि बात करें तो LLB course कि पढ़ाई प्राइवेट कालेज तथा गवर्मेंट कालेज इन दोनों कालेजों में होती है और इन दोनों कालेजों कि फीस भी अलग अलग होती है
और वही बात करें प्राइवेट कालेज कि तो प्राइवेट कालेजों में अलग-अलग LLB course के हिसाब से फीस के पैसे काफी ज्यादा लगते हैं और यह कालेज के उपर डिपेंड करता है
कि वह किस प्रकार कि facilities उपलब्ध कराते हैं और जितनी अच्छी facilities होगी और जितना बड़ा कालेज होगा तो जाहिर सी बात है फीस भी ज्यादा लगेगा लेकिन अगर आप LLB course के लिए
आयोजित प्रवेश परीक्षा को पास करके प्रवेश परीक्षा के माध्यम से गवर्मेंट कालेजों में एडमिशन कराते हैं तो गवर्मेंट कालेजों में
प्राइवेट कालेजों के मुकाबले फीस के पैसे काफी कम लगते हैं कालेज और कोर्स के हिसाब से साल के 30 हजार रुपए से लेकर 3 लाख रुपए तक लग सकते हैं
LLB course के बाद कैरियर आप्सन
LLB course कि पढ़ाई पूरी करने के बाद अभ्यर्थी अगर चाहे तो वह LLB में मास्टर डिग्री हासिल करने के लिए LLM कोर्स कि पढ़ाई कर सकते हैं
या फिर अगर चाहे तो Business Oriented course कि पढ़ाई कर सकते हैं जैसे M.B.A, M.B.L law में ग्रेजुएशन कि पढ़ाई पूरी करने के बाद आपको किसी सिनियर एडवोकेट के पास
आपको law internship करनी होगी और internship एक महीने का होता है अगर अभ्यर्थी चाहे तो course करते समय भी internship कर सकते हैं या फिर कोर्स कंम्पलीट होने के बाद भी कर सकते हैं
LLB कोर्स के बाद सैलरी
अगर आपने Top law college से कोर्स किया है तो आपको अच्छा पैकेज मिल सकता है वहीं अगर आप स्वतंत्र रूप से प्रैक्टिस करते हैं
तो आपकी सैलरी आपके कार्य और अनुभव और योग्यता पर निर्भर करती है। देश के कई टॉप और नामी वकील है जो एक पेशी के लिए लाखों रुपए चार्ज करते हैं।
FAQ – People also ask
Q.1 LLB full form in hindi?
Ans- LLB ka full form hindi में कानून का स्नातक होता है.
Q.2 LLB full form in hindi and english?
Ans- LLB ka full form English में Bachelor of Law होता है.
Conclusion – LLB full form in hindi
आज के इस आर्टिकल में हम सबने LLB के बारे में उससे संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में अच्छे से पढ़ा जैसे कि llb kay hai, LLB full form in hindi, LLB के लिए योग्यता, आदि
ऐसे और LLB से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ा और हम यह उम्मीद करते हैं आपने इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ा होगा और इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़कर आपको
LLB से संबंधित जानकारियां प्राप्त हो गई होंगी और अगर आप LLB ka full form या LLB से संबंधित और भी कुछ जानना चाहते या इससे रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद।