LED का फुल फॉर्म क्या है | LED Full Form in hindi

 

Led full form in hindi – हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम LED के बारे में पढ़ेंगे LED का नाम तो आपने सुना ही होगा और आप जानते भी होंगे कि LED क्या है लेकिन क्या आपको पता है 

कि led का फुल फॉर्म क्या है यह शायद आपको पता नहीं होगा और यह सिर्फ आपको ही नहीं बल्कि बहुत से लोगों को led का फुल फॉर्म क्या है नहीं पता होता है 

लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है आज के इस आर्टिकल में हम LED के फुल फॉर्म के बारे तो पढ़ेंगे ही और साथ में LED से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में भी अच्छे पढ़ेंगे ।

LED Full Form in hindi 

LED ka full form या LED का पूरा नाम “LIGHT-EMITTING DIODE” होता है जिसे मतलब हिंदी में “प्रकाश उत्सर्जक डायोड” होता हैं 

L – Light 

E – Emitting

D – Diode 

ये भी पढ़ें । 

LED क्या है | LED kay hai 

LED का मतलब “प्रकाश उत्सर्जक डायोड” होता है और LED को English में solid–state devices भी कहा जाता हैं ऐसा इसलिए कयोंकि LED में से रोशनी solid semiconductor के माध्यम से होकर उत्पन्न होेती हैं LED एक ऐसा semiconductor देविचे होता हैं 

जो की light emit करता हैं जब एलईडी में current या electricity से कनेक्ट किया जाता हैं तब इसमें से light यानी रोशनी बहुत तेज उत्पन्न होता है और आज के समय में ज्यादातर LED bulb का ही इस्तेमाल किया जाता हैं क्युँकि एलईडी बल्ब बिजली का कम खपत करता है और अन्य  bulbs की तुलना मे अधिक प्रकाश करता हैं 

और LED का इस्तेमाल सिर्फ LED bulb के लिए ही नहीं किया जाता है बल्कि बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में भी LED का इस्तेमाल किया जाता है जैसे कि टीवी, घड़ी, कैलकुलेटर, कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल, आदि ऐसे और भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में LED का इस्तेमाल किया जाता है 

LED bulb का इतिहास क्या है 

LED का निर्माण सबसे पहले सन् 1907 में ब्रिटिश देश के वैज्ञानिक HJ Round के द्वारा किया गया था और उसके बाद सन् 1961 में ब्रिटिश के 2 और वैज्ञानिको ने LED पर experiment करके discover किया था 

की gallium arsenic electrical current के संपर्क में आने से infrared radiation emit करता हैं जिसके बाद उन्होंने इसको LED का नाम दिया था और फिर उसके बाद सन् 1962 में पहली बार holonyak jr के द्वारा visible light LED को बनाया गया था और उस समय holonyak jr जनरल इलेक्ट्रॉनिक में काम करते थे 

उसके बाद holonyak के student M. George Crawford ने yello LED को बनाया और उन्होंने red और red-orange और red light के output को factor of 10 मे बढ़ा दिया जो उस समय कि बहुत बड़ी कामयाबी मानी जाती है 

LED के फायदे 

वैसे तो LED के बहुत सारे अलग-अलग फायदे हैं जिसके बारे में ज्यादातर लोगों को पता होता है लेकिन फिर हम LED के सभी फायदे के बारे में जानेंग कि LED क्या क्या फायदे हैं 

  • LED बहुत कम बिजली की खपत करता हैं
  • और बहुत कम वोल्टेज में भी ये बहुत अच्छे तरीके से कार्य करता हैं और अच्छा रोशनी देता है 
  • LED के bulb जल्दी खराब भी नहीं होते हैं और लम्बे समय तक चलते हैं 
  • LED बहुत हल्के व छोटे होते हैं
  • LED के बल्ब हमेशा बहुत ही Bright और ज्यादा रोशनी देते हैं 

LED के अन्य फुल फॉर्म 

Name Full Form
LED Pulkovo Airport (Airport Code)
LED Live Electronic Dance
LED Low Energy Demand
LED Low Energy Detector
LED Lazer Enhanced Destruction
LED Lighted Electronic Display
LED Lawyers, Engineers, and Doctors
LED Lamp Enhanced Display
LED Load, Encode, and Download
LED Look Examine and Do
LED A Light Electrical Distributor
LED Laser Erasing Disc
LED Light Evacuated Device
LED A Luminance Emitting Diode
LED Laptop Entry Disc
LED Laser Equipped Disc
LED Local Economic Development 

 

Conclusion – LED Full form in hindi 

आज के इस आर्टिकल में हम सबने LED के बारे में पूरे विस्तार से पढ़ा जैसे कि LED kay hai, LED का फुल फॉर्म क्या है, LED Full Form in hindi, LED bulb का इतिहास क्या है 

आदि और भी ऐसे LED से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ा और हमें यह पूरी उम्मीद है कि आपने भी इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ा होगा और इस आर्टिकल को पूरा पढ़के आपको LED के बारे 

में पूरी जानकारियां अच्छे से प्राप्त हो गई होंगी और अगर आप LED से संबंधित और भी कुछ जानना चाहते हैं या LED से संबंधित कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद।


Leave a Comment