Led full form in hindi – हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम LED के बारे में पढ़ेंगे LED का नाम तो आपने सुना ही होगा और आप जानते भी होंगे कि LED क्या है लेकिन क्या आपको पता है
कि led का फुल फॉर्म क्या है यह शायद आपको पता नहीं होगा और यह सिर्फ आपको ही नहीं बल्कि बहुत से लोगों को led का फुल फॉर्म क्या है नहीं पता होता है
लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है आज के इस आर्टिकल में हम LED के फुल फॉर्म के बारे तो पढ़ेंगे ही और साथ में LED से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में भी अच्छे पढ़ेंगे ।
LED Full Form in hindi
LED ka full form या LED का पूरा नाम “LIGHT-EMITTING DIODE” होता है जिसे मतलब हिंदी में “प्रकाश उत्सर्जक डायोड” होता हैं
L – Light
E – Emitting
D – Diode
ये भी पढ़ें ।
LED क्या है | LED kay hai
LED का मतलब “प्रकाश उत्सर्जक डायोड” होता है और LED को English में solid–state devices भी कहा जाता हैं ऐसा इसलिए कयोंकि LED में से रोशनी solid semiconductor के माध्यम से होकर उत्पन्न होेती हैं LED एक ऐसा semiconductor देविचे होता हैं
जो की light emit करता हैं जब एलईडी में current या electricity से कनेक्ट किया जाता हैं तब इसमें से light यानी रोशनी बहुत तेज उत्पन्न होता है और आज के समय में ज्यादातर LED bulb का ही इस्तेमाल किया जाता हैं क्युँकि एलईडी बल्ब बिजली का कम खपत करता है और अन्य bulbs की तुलना मे अधिक प्रकाश करता हैं
और LED का इस्तेमाल सिर्फ LED bulb के लिए ही नहीं किया जाता है बल्कि बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में भी LED का इस्तेमाल किया जाता है जैसे कि टीवी, घड़ी, कैलकुलेटर, कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल, आदि ऐसे और भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में LED का इस्तेमाल किया जाता है
LED bulb का इतिहास क्या है
LED का निर्माण सबसे पहले सन् 1907 में ब्रिटिश देश के वैज्ञानिक HJ Round के द्वारा किया गया था और उसके बाद सन् 1961 में ब्रिटिश के 2 और वैज्ञानिको ने LED पर experiment करके discover किया था
की gallium arsenic electrical current के संपर्क में आने से infrared radiation emit करता हैं जिसके बाद उन्होंने इसको LED का नाम दिया था और फिर उसके बाद सन् 1962 में पहली बार holonyak jr के द्वारा visible light LED को बनाया गया था और उस समय holonyak jr जनरल इलेक्ट्रॉनिक में काम करते थे
उसके बाद holonyak के student M. George Crawford ने yello LED को बनाया और उन्होंने red और red-orange और red light के output को factor of 10 मे बढ़ा दिया जो उस समय कि बहुत बड़ी कामयाबी मानी जाती है
LED के फायदे
वैसे तो LED के बहुत सारे अलग-अलग फायदे हैं जिसके बारे में ज्यादातर लोगों को पता होता है लेकिन फिर हम LED के सभी फायदे के बारे में जानेंग कि LED क्या क्या फायदे हैं
- LED बहुत कम बिजली की खपत करता हैं
- और बहुत कम वोल्टेज में भी ये बहुत अच्छे तरीके से कार्य करता हैं और अच्छा रोशनी देता है
- LED के bulb जल्दी खराब भी नहीं होते हैं और लम्बे समय तक चलते हैं
- LED बहुत हल्के व छोटे होते हैं
- LED के बल्ब हमेशा बहुत ही Bright और ज्यादा रोशनी देते हैं
LED के अन्य फुल फॉर्म