KGF full form in hindi – हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम KGF और KGF ka full form के बारे में पढ़ेंगे KGF नाम से KGF फिल्म बनने के
बाद KGF का नाम आज के समय में हर प्रसिद्ध हो गया है और हर किसी के जुबान पर बस KGF का नाम आ रहा है और KGF का नाम तो हर किसी को पता है
और हर कोई जानता है लेकिन उनमें से बहुत से लोगों को तो KGF का सही फुल फॉर्म क्या है यह भी नहीं पता है तो इसलिए आज के इस आर्टिकल में
हम KGF ka full form और KGF से जुड़ी रोचक बातों के बारे में पढ़ेंगे और आप भी KGF के बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल पर बने रहे और इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ें।
KGF full form in hindi | केजीएफ का फुल फॉर्म क्या है
KGF ka full form केजीएफ का फुल फॉर्म (Kolar Gold Fields) है KGF का मतलब हिंदी में “कोलर सोने का क्षेत्र” होता है
KGF एक विश्व प्रसिद्ध एवं सबसे बड़ा खदान क्षेत्र है यह खदान भारत के अभी तक के सबसे अधिक विख्यात खदानो मे से एक माना जाता है इस खदान में काफी भारी मात्रा में सोना पाया गया ।
इसे भी पढ़ें।
KGF kay hai
KGF का पूरा नाम कोलर सोने का क्षेत्र है यस सोने का खदान कर्नाटक राज्य के कोलर डिस्ट्रिक में स्थित है KGF भारत में पाएं जाने वाले सबसे बड़े खदानों में से एक हैं
और यहां से सरकार द्वारा सन् 1900 से लेकर सन् 2001 तक खदान में से सोने का उत्पादन किया गया जिसमें से लगभग 800 टन तक सोना निकाला जा चूका है और सन् 2001 के बाद इस माइनिंग को बंद कर दी गया
क्योंकि खदान में सोने की कमी आने लगीं और खदान से सोने का उत्पादन करने में काफी लागत लग रहा था जिसके कारण सरकार द्वारा इस माइनिंगको बंद कर दिया गया और आज के समय में KGF के क्षेत्र में लगभग 1,70,000 लोगो की आबादी है।
पूर्व प्राचीन समय में अंग्रजो ने भारत देश पर 200 साल तक राज किया है और उन्हें भारत से जो कुछ भी मिलता था वह उन चीजो को अपने देश में उठा ले जाते थे और उन्होंने KGF यानि Kolar Gold Fields के खदान के साथ भी ऐसा ही किया।
लेक़िन लोगों लोगों द्वारा ऐसे सवाल उत्पन्न होते हैं कि KGF में सोना था यह बात अंग्रेजों को कैसे पता चला दरसल सन् 1864 में Mishal Aflvela को पता चला की
KGF में बहुत सारा सोना है और इसके बाद उन्होंने यह सूचना अपने बड़े अधिकारियो को दी औऱ उन्होंने KGF में दबी सोने की माइनिंग के लिए एक कंपनी का लगा दी
उस कंपनी ने अपना माइनिंग का काम शरू भी कर दिया और इसके बाद Donnell Robinson ने ये माइनिंग का काम अपने जिम्मे में ले लिया और गोल्ड माइनिंग का काम और तेज़ी से बढ़ाने के लिए बड़ी-बड़ी मशीने लगा दीं
जिससे की गोल्ड की माइनिंग का काम और तेज़ी से होने लगी लेक़िन दिक्कत की बात यह है कि जो सोना था वह किसी आकार या किसी ठोस अवस्था में नहीं था KGF में जो गोल्ड था वह चूरे के रूप में काफी बारिक था
जोकि मिट्टी से मिला हुआ था इसलिए इसे निकालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था और काफी कठीनाई होती थी जिसके लिए बड़ी-बड़ी मशीनों का सहारा लिया जाता था
लेकिन गोल्ड माइनिंग का कार्य करने के लिए बड़ी मशीनों का इस्तेमाल किए जाने के कारण एक दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था वह थीं
बिजली की समस्या क्योंकि इतनी बड़ी-बड़ी मशीनों को चलाने के लिए बिजली की जरुरत पड़ती है और भारत में तो उस समय बिजली थी ही नहीं!
इसलिए अंग्रेजो ने बिजली की कमी को दूर करने के लिए हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्लांट लगाया था जिसे शिवाना समुद्र के ऊपर से इलेक्ट्रिकसिटी जनरेट करने का काम किया गया
और इसी के वजह से भारत एशिया के अंदर पहला ऐसा देश बन गया था जिसमें हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्लांट इस्तेमाल किया था और इससे इलेक्ट्रिकसिटी जनरेट किया था।
साथ-साथ जब बिजली बनने लगी तो इसकी वजह से इंडिया दूसरी ऐसी कंट्री बन गयी जिसने जापान के बाद इलेक्ट्रिकसिटी जनरेट की थी और आज के समय में इस हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्लांट को हम कावेरी इलेक्ट्रिक पावर प्लांट के नाम से जानते हैं।
और यह कोलार गोल्ड फील्ड्स KGF के नाम से समय के साथ इनका प्रसिद्ध हो गया था जिसको लेकर इसके ऊपरवर्ष 2018 में ‘KGF’ के नाम से फिल्म बनाई गई जो लोगों द्वारा देखते देखते का काफी सुपर डुपर हिंट गया बहुत बहुत प्रसिद्ध भी हो गया था जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया
KGF का इतिहास क्या है | kgf history in hindi
सोने का खदान कर्नाटक राज्य के कोलर डिस्ट्रिक में स्थित है KGF की चर्चा विदेशों में भी की जाती थी और इसे दूसरा सबसे गहरी सोने की खदान भी माना जाता है
पहले के समय में यहाँ के आस पास के क्षेत्रों में मौसम सदैव अच्छा बना रहता था जिस कारण अंग्रेज यहां पर अधिक रहना पसंद करते थे यहाँ पर ब्रिटिश आबादी अधिक थी इसलिए इसे “लिटिल इंग्लैंड” के रूप में भी जाना जाता था
वर्ष 1871 में ब्रिटिश सेना से सेवानिवृत्त आयरिश सैनिक माइकल फिट्जगेराल्ड लावेल ने बैंगलोर के छावनी को अपना घर बना लिया था।
रिटायरमेंट लावेल के लिए एक खींचें थी, जो न्यूजीलैंड में माओरी युद्ध लड़ने के बाद वापस लौट आए थे. यद्यपि वह इसे बड़ी सेवानिवृत्ति के बाद बनाने की आशा करता था
FAQ – People also ask
Q.1 KGF full form in hindi?
Ans KGF ka full form hindi में कोलर सोने का क्षेत्र होता है.
Q.2 KGF full form in english?
Ans KGF ka full form English में Kolar Gold Fields होता है.
Conclusion – KGF full form in hindi
आज के इस आर्टिकल में हम सबने KGF से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ा जैसे कि KGF kay hai, KGF full form in hindi आदि
ऐसे और भी KGF से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में अच्छे से पढ़ा और हमें यह पूरी उम्मीद है कि आपने भी इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ा होगा और इस आर्टिकल को पूरा पढ़के
आपको KGF से संबंधित सभी जरूरी जानकारियों के बारे में अच्छे से जान गए होंगे और अगर आप KGF full form in hindi और KGF से संबंधित और भी कुछ जानना चाहते हैं या इससे रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद।