KFC full form in hindi | केएफसी का फुल फॉर्म क्या है




KFC full form in hindi – आज के इस आर्टिकल में हम KFC के बारे में पढ़ेंगे और KFC का नाम तो आपने सुना ही होगा KFC अपनी फ़्राईड चिकेन के बहुत ही प्रसिद्ध है KFC का फ़्राईड चिकेन आज पूरे दुुनिया में प्रसिद्ध है 

और बहुत लोगों को KFC का फ़्राईड चिकेन डिश इतना पसंद आता है कि वह इस डिश को खाएं बिना रख नहीं सकते KFC का नाम तो हर किसी ने सुना होगा और इसके बारे में जानते भी होंगे लेकिन उनमें से बहुत से लोगों को KFC का फुल फॉर्म क्या है 

नहीं पता होता है और क्या आप भी उन्हीं लोगों में से हैं और आपको भी KFC full form in India के बारे में पता नहीं है और आप KFC एवं KFC full form के बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल पर बने रहे और इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ें इस आर्टिकल में KFC के बारे में पूरी जानकारियां दी गई है 

केएफसी का फुल फॉर्म क्या है | KFC full form in hindi 

KFC full form, केएफसी का पूरा नाम “KENTUCKY FRIED CHICKEN” होता है जिसे हिंदी में “केंटकी फ्राइड चिकन” कहां जाता है 

केएफसी (KFC) क्या है | KFC meaning in hindi 

केएफसी का पूरा नाम केंटकी फ्राइड चिकन है केएफसी एक फास्ट फूड कंपनी का नाम है जैसे Domino’s भी एक फास्ट फूड कंपनी है जो अपने Pizza के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है जिसे खाने कि डिमांड हर किसी कि होती है वैसे ही केएफसी अपने फ्राइड चिकन के स्पेशलिस्ट 

एक बड़ी कंपनी है जो अपने फ्राइड चिकन के लिए दुनिया भर के देशों में प्रसिद्ध है और केएफसी फ्राइड चिकन खाने कि डिमांड हर किसी कि होती है केएफसी (KFC) का 150 से भी अधिक देशों में लगभग 42,000 से ज्यादा 

branches मतलब restaurant खुलें हुए हैं और KFC दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा फूड restaurant है जिसके सबसे प्रसिद्ध डिसो में ग्रिल्ड चिकन, चिकन स्ट्रिप्स, चिकन सैंडविच, हॉट विंग्स और डेसर्ट सामिल है 

KFC इतिहास 

केएफसी कि स्थापना हैलैंड सैंडर्स के द्वारा की गयी थी हैलैंड सैंडर्स शुरू से ही कई छोटी छोटी कारोबारों को करते रहे लेकिन वह किसी भी कारोबार में सफल नहीं हो पाते थे और हर बार असफल होते रहे और सन् 1929 में अमेरिका के 

Corbin Kentucky राज्य के एक छोटे से शहर में चलें गए और अमेरिका के रूट 25 सड़क के किनारे एक गैस स्टेशन की दुकान खोली और उस दुकान के आस पास में कोई restaurant ना होने के कारण हैलैंड सैंडर्स के गैस 

स्टेशन की दुकान पर आने ग्राहकों की काफी डिमांड थी एक रेस्टोरेंट्स की और कस्टमरों के कहने पर हैलैंड सैंडर्स ने अपने दुकान के बगल में एक छोटा सा रेस्टोरेंट्स भी खोल लिया जहां वह खासकर के अपने तरीके से तेल में तले हुए चिकन के डिस बानाने लगे जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद 

किया जाने लगा और लोगों के द्वारा बहुत पसंद किए जाने के वजह से उन्होंने इसे बिजनेस के रूप में और बड़ करने का सोचा और बिजनेस को अच्छा से चलाने के लिए उन्होंने Cornell University से 8 सप्ताह का होटल मैनेजमेंट कोर्स किया और हैलैंड सैंडर्स के हाथों से बनाया गया फ्राई 

चिकन Kentucky के गवर्नर को इतना पसंद आया कि उन्होंने हैलैंड सैंडर्स को Colonel कि उपादी तक दें डाली और तभी से हैलैंड सैंडर्स के नाम के आगे Colonel जुड़ गया और सन् 1937 में हैलैंड सैंडर्स अपने रेस्टोरेंट के कुछ और ब्रांच शुरू करने की कोशिश की लेकिन वह इसमें 

असफल रहे और उसके अगले कुछ ही सालों में जहां रेस्टोरेंट था वहां हाइवे बनने के कारण उनका फ्राई चिकन का रेस्टोरेंट बंद हो गया है जिसके बाद सैंडर्स के आमदनी की कोई साधन भी नहीं था और धिरे धिरे उनकी जमा पूंजी भी खत्म हो रही थी और उस समय हैलैंड सैंडर्स कि उम्र लगभग 62 साल के 

 आस पास हो गया थी लेकिन सैंडर्स को अपने फ्राई चिकन की डिश के आइडिया पर पूरा भरोसा था और वह अपने मसाले और प्रेसर कुकर को लेकर अपने फ्राई चिकन के आइडिया की मार्केटिंग करने निकल पड़े और अलग-अलग रेस्टोरेंट के मालिकों से मिलना सुरू कर दिया लेकिन सब 

उनके आइडिया को रिजेक्ट कर देते थे और एक एक करते करते 1,000 से भी ज्यादा रेस्टोरेंट ने हैलैंड सैंडर्स के आइडिया को रिजेक्ट कर दिया फिर उसके बाद जाकर सैंडर्स को उनका पहला कस्टमर मिला जिसके बाद धीरे-धीरे KFC के फ्राई चिकन कि डीश पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो गई और 150 से भी अधिक देशों में लगभग 42,000 से भी ज्यादा branches मतलब restaurant खुल चुके हैं 

FAQ – लोगों द्वारा पूछे गए अन्य सवाल 

Q-1 kfc full form and owner name 

— KFC कंपनी के संस्थापक का “Colonel Harland Sanders” है इन्होंने ने ही KGF की शुरुआत की ।

Q- 2 kfc full form in punjabi

— KFC का फुल फॉर्म पंजाबी में “ਕੈਂਟਕੀ ਫਰਾਈਡ ਚਿਕਨ” होता है

Q- 3 kfc full form in Marathi 

— KFC का फुल फॉर्म मराठी में “केंटकी तळलेले चिकन”  होता है

Q- kfc full form in Korea 

–KFC का फुल फॉर्म कोरिया में “켄터키 프라이드 치킨 ” होता है 

Conclusion – KFC full form in hindi 

आज के इस आर्टिकल में हमने KFC से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में पूरे विस्तार से पढ़ा जैसे कि केएफसी (KFC) क्या है, KGF full form in hindi, KFC इतिहास, आदि ऐसे और भी

KFC से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में अच्छे से पढ़ा और हमें यह पूरी उम्मीद है हमारा KFC पर लिखा इस आर्टिकल को आपने अच्छे से पूरा पढ़ा होगा और इस आर्टिकल को पूरा पढ़के आपको KFC से संबंधित 

जानकारियों के बारे में अच्छे से जान गए होंगे अगर आप केएफसी से संबंधित और भी कुछ जानना चाहते हैं या इससे रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद।

Leave a Comment