jio full form in hindi – हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम jio के बारे में अच्छे से पढ़ेंग JIO का नाम तो आपने सुना ही होगा और जाहिर सी बात है इसके बारे में जानते भी होंगे कि Jio क्या है 5 September 2016 को Reliance jio कि लांचिंग की गई थी
रिलायंस जिओ के आने से पूरा डिजिटल दुनिया बदल गया खासकर के टेलीकॉम सेक्टर को पूरा बदल दिया जिओ का सिम आने से पहले 1GB डाटा का किमत बहुत ज्यादा था जोकि अन्य सिम कंपनियां पूरे महीने का अनलिमिटेड रीचार्ज करने से पूरे महीने का सिर्फ 1 से 2 जीबी डाटा ही मिलता था
लेकिन रिलायंस जिओ कंपनी के आने के बाद लोगों को मुफ्त में सिम कार्ड दिया जाता था जिसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड डाटा भी दिया जाता था जिसकी वजह से बहुत सारे लोग रिलायंस जिओ का सिम इस्तेमाल करने लगें और बहुत जल्द ही रिलायंस जियो ने बहुत सारे कस्टमर बना लिये जिसकी वजह से अन्य सिम कंपनियों ने
मजबूरन सिम के रिचार्ज को कम दामों में करना पड़ा और आज इंटरनेट इतना सस्ता है तो इसका कारण सिर्फ और सिर्फ रिलायंस जियो है और जो लोग इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर सकते जिनके पास स्मार्टफोन नहीं होता है उसके लिए रिलायंस कंपनी में keypad mobile से भी कम दामों में जिओ के स्मार्टफोन को बेचती है ।
jio का नाम तो हर किसी ने सुना होगा और इसके बारे में अच्छी तरह से जानते भी होंगे लेकिन उनमें से ज्यादातर लोगों को jio ka full form kay hai नहीं पता होता है तो आज के इस आर्टिकल में हम jio full form और jio से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में भी पूरे विस्तार से पढ़गे
jio full form in hindi
jio ka full form या jio का पूरा नाम “Joint Implementation Opportunities” होता है और jio को हिंदी में “संयुक्त कार्यान्वयन अवसर” कहते है
J – joint
I – Implementation
O – Opportunities
jio क्या है | jio kay hai
jio का पूरा नाम “Joint Implementation Opportunities” होता है और आज के समय में भारत के top Telecom Operator कंपनियों में jio का नाम आता है और बहुत ही कम समय में relanice jio ने लोगों का दिल जीतना शूरू कर दिया गया है
करोड़ों active user बना लिया relanice कंपनी के मालिक Mukesh Ambani है relanice Jio के service को सबसे पहले Beta version में दिसंबर 2015 को Dhirubhani Ambani जो Mukesh Ambani के पिता हैं
उनके 83rd Birth Anniversary को Launched किया था और फिर 5 सितंबर 2016 को इसे व्यावसायिक रूप से Launch कर दिया और अन्य सिम कंपनियां 2G,3G,4G के सर्विसेज देती है लेकिन रिलायंस जिओ कंपनी ने 2G,3G सर्विसेज को छोड़कर डायरेक्ट 4G नेटवर्क का सिम बनाया ऐसा इसलिए किया क्योंकि समय के
टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से ज्यादातर लोग हाई स्पीड के नेटवर्क यूज करते जा रहे थे और आगे चलकर 4G,5G जैसे हाई स्पीड के नेटवर्क का इस्तेमाल ज्यादातर लोग करेंगे इन्हीं सब बातों को फोकस करके डायरेक्ट 4G नेटवर्क का सिम लांच किया गया।
लेकिन जिओ सिम की एक बात यह है कि वह सिर्फ 4G स्मार्टफोन में ही चलता है और सिर्फ जियो के फ़ोन में चलता और इसके अलावा जिओ की सिम किसी अन्य 2G,3G के फ़ोन में नहीं चलता मतलब कार्य नहीं करता है ।
jio से रिलेटेड जरूरी बातें
- Reliance jio स्थापना दिसंबर 2015 में किया गया था
- JIO ने 25 जनवरी 2016 को LYF स्मार्टफोन श्रृंखला की शुरुआत की और यह JIO की इलेक्ट्रॉनिक रिटेल आउटलेट्स द्वारा शुरु कि गई जिसे LYF Water 1 के लॉन्च के साथ शुरू किया गया ।
- JIO Corporation ने फरवरी 2017 में सैमसंग के साथ एक साझेदारी की घोषणा की और यह साझेदारी LTE उन्नत प्रो और 5g इंटरनेट डेटा पर काम करने के लिए थी।
- JIO ने अगस्त 2018 में होम सर्विस के लिए एक नए ट्रिपल प्ले फाइबर का परीक्षण शुरू किया और इस फाइबर होम सेवा को Jio GigaFiber के रूप में अस्थायी रूप से जाना जाता था।
- सितंबर 2019 में JIO द्वारा होम ब्रॉडबैंड, टेलीफोन सेवाओं और टेलीविजन की पेशकश करने वाली होम सर्विस के लिए एक फाइबर लॉन्च किया गया था।