JEE full form in hindi | JEE का फुल फॉर्म क्या है

JEE full form in hindi – आज के इस आर्टिकल में हम jee full form और jee exam के बारे में पढ़ेंगे क्योंकि ऐसे बहुत से स्टूडेंट होते हैं जो इंजीनियर बनना चाहते हैं इंजिनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं 

एक अच्छे से इंजीनियरिंग कॉलेज से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं लेकिन इतना तो आप जानते ही होंगे कि IIT, NIT जैसे बड़े कालेजों में एडमिशन के लिए jee के entrance exam को पास करना होता है 

लेकिन बहुत से लोगों को jee entrance exam के बारे में कोई जानकारियां नहीं होता है जैसे कि jee entrance exam क्या है, jee ka full form kya hai, jee exam के लिए योग्यता एवं आयु सीमा क्या होनी चाहिए,

 jee entrance exam का सिलेबस क्या है आदि ऐसे और jee के entrance exam को लेकर अभ्यर्थियों के मन में सवाल उठते है 

इसलिए आज का यह आर्टिकल आप लोगों के लिए लेकर आए हैं जिनमें आपको jee full form in hindi और jee के entrance exam से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में अच्छे से बताया गया है 

जेईई का फुल फॉर्म क्या है | JEE full form in hindi 

Jee ka full form या Jee का पूरा नाम “Joint Entrance Examination” होता है और Jee को हिंदी में “संयुक्त प्रवेश परीक्षा” कहा जाता है 

और कुछ सालों पहले jee के entrance exam को दो भागों के परीक्षाओं में बांटा गया 1. jee main 2. jee advance यह दोनों ही “संयुक्त प्रवेश परीक्षा” है लेकिन इन दोनों में थोड़ा अंतर होता है अभी निचे इसके बारे में भी जानेंगे । 

इसे भी पढ़ें। 

IIT का फुल फॉर्म क्या है

B.COM का फुल फॉर्म क्या है

M.COM का फुल फॉर्म क्या है

UPSC का फुल फॉर्म क्या है

IAS का फुल फॉर्म क्या है

JEE क्या है कैसे करे | JEE kay hai 

jee का मतलब “संयुक्त प्रवेश परीक्षा” होता है यह इंजीनियरिंग जैसे BE – bachelor of engineering, B.Tech – bachelor of  technology इन जैसे इंजीनियरिंग कोर्सेज को करने के लिए कालेजों में प्रवेश लेने 

के लिए Joint Entrance Examination में अच्छे अंकों से पास होना होता है jee को दो भाग होते हैं 1.jee main 2.jee advance, इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए “संयुक्त प्रवेश परीक्षा”  को आयोजित किया जाता है

 1 साल में दो बार jee के परीक्षा को आयोजित किया जाता है और जो छात्र इंटर में physics,chemistry,maths जैसे विषयों से पास है या फिर आप इंटर की पढ़ाई physics,chemistry,maths इन जैसे विषयों से कर रहे हैं और वह appearing में है 

तो छात्र jee main के Joint Entrance Examination के परीक्षा में भाग ले सकते हैं jee main की परीक्षा online होती है इसमें कुल 90 प्रश्र पूछें जाते हैं जोकि physics,chemistry,maths के विषयों से 30-30 प्रश्र पूछें जाते हैं जो कुल 360 अंकों के प्रश्न होते हैं 

सभी प्रश्र objective type के होते हैं एक पश्र के 4 जवाब दिये होते हैं जिसमें से सही जवाब पर टिक लगाना होता है और इस एग्जाम में negative marking होती है यानी कि हर एक ग़लत जवाब पर 1/4 number काटा जाता है 

jee main के “संयुक्त प्रवेश परीक्षा”  अच्छे अंको से पास होने वाले छात्रों को Top IIT, NIT जैसे कालेजों में प्रवेश दिया जाता है लेकिन कुछ छात्रों के मन में यह सवाल आता होगा कि पहली बार में अगर jee main के exam में अच्छे

 अंक ना आए तो क्या हम दोबारा या फिर कितनी बार jee main के exam को दे सकते है तो प्रत्येक छात्र jee main के exam को 6 बार दे सकता है यह परीक्षा प्रतिवर्ष दो बार किया जाता है यानी कि 3 साल तक इस परीक्षा को अभ्यर्थी दें सकते हैं 

jee main entrance exam के लिए योग्यता

कोई भी छात्र अगर 12th में physics,chemistry,maths विषयों के साथ पढ़ रहे हैं या 12th में physics,chemistry,maths विषयों से पास हो चुके हैं तो वह छात्र jee main के exam को दे सकते हैं

jee main exam को पास करने से कहा एडमिशन मिलेगा 

अगर आप jee main के exam में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करते हैं तो आपको NIT, IIT जैसे प्रतिष्ठित कालेजों में एडमिशन मिल सकता है हालांकि एग्जाम होने के बाद आनलाइन काउंसिल कि जाती है 

जिससे छात्रों को उनके अंकों के हिसाब से उन्हें कालेज में प्रवेश दिया जाता है कम अंकों वाले छात्रों को भी उनके हिसाब से उन्हें भी कालेज में प्रवेश दिया जाता है

Jee main entrance exam pattern 

jee main का entrance exam आनलाइन के माध्यम से होता है इस एग्जाम में physics,chemistry,maths के विषयों से 30-30-30 प्रश्र यानी कुल 90 प्रश्र होते हैं 1 प्रश्र 4 अंक का होता है और पूरे प्रश्र 360 अंकों का होता है 

एग्जाम में सभी प्रश्र objective type के होते हैं एक पश्र के 4 जवाब दिये होते हैं जिसमें से सही जवाब पर टिक लगाना होता है और इस एग्जाम में negative marking होती है यानी कि हर एक ग़लत जवाब पर 1/4 number काटा जाता है इसलिए इस एग्जाम के प्रश्नों को अच्छे साल्भ  करना चाहिए ।

jee main के entrance exam को कितनी बार दे सकते हैं 

जब कोई छात्र class 12th में पढ़ रहे होते हैं तभी से लेकर अगले 3 साल तक jee main के exam को दे सकते हैं और jee main का exam प्रत्येक वर्ष में दो बार होता है यानी कि jee main का exam कोई भी छात्र 6 बार दे सकता है 

jee advance क्या है | jee advance kya hai 

jee advance भी jee main की तरह इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए की जाने वाली एंट्रेंस एग्जाम है jee main और jee advance में बहुत अंतर है jee main का एंट्रेंस एग्जाम कोई 12th में 

physics,chemistry,maths जैसे विषयों से पढ़ा हुआ छात्र दे सकता है लेकिन  jee main का एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण 1 लाख 50 हजार छात्र ही jee advance का एंट्रेंस एग्जाम को दे सकते हैं और अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश ले सकते हैं 

jee advance entrance exam की योग्यता 

jee advance के entrance exam को देने के लिए छात्र की उम्र 24 साल से कम होनी चाहिए और वह 12th में 75% अंकों से पास होना चाहिए GENERAL और OBC category वाले छात्र 12th में 75% से पास होना चाहिए

 ST,SC PWD, category वाले छात्र 65% से पास होने चाहिए jee main के entrance exam में रैंक दो लाख के अंदर होना चाहिए jee main में अच्छे अंकों से पास हुए 1 लाख 50 हजार छात्र ही jee advance के entrance exam को दे सकते हैं छात्र jee advance के entrance exam दो बार ही दे सकते हैं 

jee advance को करने से एडमिशन कहा मिलेगा 

jee advance के entrance exam को पास करने वाले छात्रों को IIT (Indian institute of technology) भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान जैसे कालेजों में एडमिशन मिलता है इसके अलावा और भी बड़े इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन मिलता है 

FAQ – People also ask 

Q.1 jee full form in hindi? 

— jee ka full form hindi में संयुक्त प्रवेश परीक्षा होता है.

Q.2 jee full form in english? 

— jee ka full form English में Joint Entrance Examination होता है.

conclusion – jee full form in hindi

आज के इस आर्टिकल में हमने jee full form in hindi और jee के entrance exam के बारे में और इससे संबंधित बहुत सारी जानकारियां के बारे में पढ़ा जैसे कि jee क्या होता है, 

jee full form in hindi, jee main exam के लिए योग्यता, jee main exam को करने से कहा एडमिशन मिलेगा, Jee main exam pattern क्या है 

इनके जैसे और भी jee entrance exam से रिलेटेड बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ा और हमें उम्मीद है कि आपने भी इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा 

और इस आर्टिकल को पढ़ के आपको jee full form in hindi और jee के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो गई होंगी और हमारे द्वारा jee पर लिखा हुआ।

 यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं अगर आपके मन में jee को लेकर कोई सवाल हैं तो वह भी हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद ।

Leave a Comment