Je full form in hindi – हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम सब je ka full form और je से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में पूरे विस्तार से पढ़ेंगे je का नाम तो आप सबने सुना ही होगा
और शायद आपको इसके बारे में पता भी होगा लेकिन ज्यादातर लोगों je के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं होता है और वह जब je शब्द का नाम पहली बार सुनते हैं तो वह समझ नहीं पाते हैं
कि je क्या होता है je का फुल फॉर्म क्या है और क्या आपको भी je के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है और आप भी je के बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं और इंटरनेट पर सर्च करते-करते आप हमारे इस आर्टिकल पर आए हैं
और je के बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल पर बने रहे और इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ें इस आर्टिकल में je full form in hindi और je से संबंधित सभी जरूरी जानकारियों के बारे में पूरी जानकारियां अच्छे से दी गई है
je full form in hindi | जेई को हिंदी में क्या कहते हैं
je ka full form Junior Engineer होता है और je का मतलब हिंदी में कनीय अभियंता होता है
J – Junior
E – Engineer
इसे भी पढ़ें।
je kay hota hai
je का मतलब Junior Engineer होता है और Junior Engineer बनने के लिए Polytechnic कि पढ़ाई करनी पड़ती है
Polytechnic एक बहुत ही प्रसिद्ध इंजीनियरिंग कोर्स है इस कोर्स में इंजीनियरिंग के बहुत सारे कोर्सेस होते हैं Civil engineering, electrical engineering, machincal engineering,
बहुत सारे कोर्सेस सामिल होते हैं Polytechnic कि पढ़ाई 10th कक्षा के बाद कर सकते हैं लेकिन Polytechnic कि पढ़ाई करने के लिए अभ्यर्थियों को enternace exam देना होता है
Polytechnic course duration
Polytechnic कोर्स कि पढ़ाई पूरी करने में कुल 3 वर्ष का समय लगता है
je के लिए योग्यता
je का मतलब Junior Engineer होता है और Junior Engineer बनने के लिए Polytechnic या कहा जाए तो deploma कि पढ़ाई करनी पड़ती है
और deploma कि पढ़ाई करने के लिए योग्यता कि बात कि जाएं तो अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कम से कम 10th कि पढ़ाई पूरी होनी चाहिए और अगर जो अभ्यर्थी 12th कि पढ़ाई पूरी कर चुके हैं
वह भी Junior Engineer की deploma से कर सकते हैं लेकिन इसके लिए अभ्यर्थियों को 10th या 12th में Physic, chemistry, math विषयों से पढ़ाई पूरी होनी चाहिए
je के लिए आयु सीमा
je बनने के लिए deploma कि पढ़ाई करने के लिए अभ्यर्थियों को आयु सीमा कम से कम 14 वर्ष होनी चाहिए ।
je के लिए प्रवेश परीक्षा
बहुत से ऐसे अभ्यर्थी है जिनके मन में यह सवाल आता है और वह यह सवाल अक्सर पूछते रहते हैं क्या deploma कि पढ़ाई करने के लिए कालेज में एडमिशन के लिए क्या हमें किसी भी प्रकार कि कोई प्रवेश परीक्षा देनी पड़ती है
तो जी हां दोस्तों अगर आप deploma कि पढ़ाई करना चाहते हैं और किसी कालेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको प्रवेश परीक्षा देना होगा लेकिन कुछ ऐसे प्राइवेट संस्था या इंस्टिट्यूट है
जो डायरेक्ट बिना किसी प्रवेश परीक्षा के एडमिशन कराती है लेकिन जितने भी सरकारी कालेज या अधसरकारी कालेज होते हैं लेकिन उन सभी कालेजों में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है
जिसे CET यानी Comman entrance exam कहा जाता है और हर एक राज्य में इसका परीक्षा अलग अलग समय पर किया जाता है और बात करें उत्तर प्रदेश राज्य कि तो सरकार द्वारा हर वर्ष jee cup के माध्यम से आयोजित किया जाता है
jee cup प्रवेश परीक्षा
jee cup ka full form Joint Entrance Examination Council, Uttar Pradesh होता है और जिसका मतलब हिंदी में संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश होता है
इस परीक्षा के माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्य के जितने भी polytechnic के कालेज होते हैं जैसे सरकारी कालेज, प्राइवेट कालेज, अधसरकारी कालेज, इन सभी कालेज में एडमिशन के jee cup के द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित किया जाता है और यह परीक्षा हर वर्ष आयोजित किया जाता है
jee cup प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन
jee cup का प्रवेश परीक्षा हर वर्ष आयोजित किया जाता है और अप्रैल, मई के महीने के इस पास इसका फार्म निकलता है और polytechnic कि पढ़ाई करने वाले अभ्यर्थियों इसमें बढ़ चढ़ कर आवेदन करते हैं
और अगर आप भी polytechnic कि तैयारी कर रहे हैं या polytechnic कि पढ़ाई करना चाहते हैं और कालेज में एडमिशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो अगर आप उत्तर प्रदेश के अलावा किसी और राज्य के हैं
और अपने राज्य से polytechnic कि पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप अपने राज्य के polytechnic के लिए आयोजित करने वाले प्रवेश परीक्षा के official website पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं
लेकिन अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य के रहने वाले हैं और उत्तर प्रदेश में polytechnic कि पढ़ाई करने के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए jee cup के द्वारा जब भी polytechnic का फार्म निकलता है
तो खुद से ही jee cup के official website पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं लेकिन अगर आपको आनलाइन आवेदन करना नहीं आता है और आप आनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं
तो आप अपने नजदीकी किसी भी फार्म आदि आवेदन करने वाले सोप पर जाकर आनलाइन आवेदन करवा सकते हैं इसके लिए आपसे कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स मांगा जाएगा और साथ में आवेदन करने के कुछ 300-350 रुपए fees भी लगाती है
और आपका आवेदन सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद जब entrance exam का date आता है तब उसके कुछ सप्ताह पहले आनलाइन ही आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों admit card प्रोवाइड कर दिया जाता है जिसमें अभ्यर्थियों कि कुछ जरूरी जानकारियों के exam center के बारे में जानकारी दी गई होती हैं
Deploma course
- Architectural Assistantship
- Art For Drawing Teacher
- Automobile Engineering
- Cosmetology & Health (2 Years)
- Chemical Engineering
- Civil Engineering
- Civil Engineering (Construction Technology)
- Civil Engineering (Public Health And Environment Engineering) Only For Girls
- Applied Art. Only For Girls
- Computer Engineering
- Electrical Engineering
- Electronics & Communication Engineering
- Electronics Engineering (Digital Electronics)
- Electronics Engineering (Medical Electronics)
- Fashion Design, Only For Girls
- Garment Fabrication Technology
- Information Technology Enabled Services & Management
- Instrumentation & Control
- Interior Design Only For Girls
- Library & Information Science, Only For Girls (2 Years)
- Mechanical Engineering
- Mechanical Engineering (Maintenance Engineering),
- Medical Laboratory Technology
Diploma course fees
Diploma course कि पढ़ाई प्राइवेट कालेज तथा गवर्मेंट कालेज इन दोनों में होती है और अगर बात करें गवर्मेंट कालेज के फीस कि तो प्राइवेट कालेजों के मुकाबले गवर्मेंट कालेज कि काफी कम होती है
एक वर्ष कि फीस कि बात करें तो लगभग 10 हजार से 15 हजार रुपए के आसपास लगता है और गवर्मेंट कालेज के डिग्री कि वैल्यू भी काफी ज्यादा होती है
और वही प्राइवेट कालेज के फीस की बात करें तो प्राइवेट कालेजों में फीस काफी ज्यादा लगती है एक वर्ष के 15 से 20 हजार रुपए या उससे अधिक भी लगता है
Diploma course के बाद कैरियर आप्सन
Diploma course कि पढ़ाई पूरी करने के बाद अभ्यर्थियों के लिए काफी आप्सन होते हैं Diploma कि पढ़ाई पूरी करने के बाद अभ्यर्थी अगर आगे कि पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं
तो वह किसी कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन अभ्यर्थि Diploma कि पढ़ाई पूरी होने के बाद आगे और पढ़ना चाहते हैं और इंजीनियरिंग कि डिग्री हासिल करना चाहते हैं
तो अभ्यर्थी B.Tech में एडमिशन करा सकते हैं और अगर कोई छात्र Diploma कि पढ़ाई पूरी करने के बाद अगर b.tech में एडमिशन कराता है तो उसका एडमिशन डायरेक्ट b.tech के second year में एडमिशन हो जाता है
FAQ – People also ask
Q.1 JE full form in hindi?
Ans- je ka full hindi में कनीय अभियंता होता है.
Q.2 Je full form in english?
Ans- je ka full form english में Junior Engineer होता है.
Conclusion – je full form in hindi
आज के इस आर्टिकल में हम सबने je के बारे में उससे संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में अच्छे से पढ़ा जैसे कि je full form in hindi, je kay hota hai, je के लिए योग्यता आदि
ऐसे और je से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ा और हम यह उम्मीद करते हैं आपने इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ा होगा और इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़कर आपको
je से संबंधित जानकारियां प्राप्त हो गई होंगी और अगर आप je ka full form या je से संबंधित और भी कुछ जानना चाहते या इससे रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद।