ID full form in hindi | आईडी का फुल फॉर्म और पूरी जानकारियां

 ID full form in hindi – आज के इस आर्टिकल में हम सब ID full form और ID के बारे में पढ़ेंगे क्योंकि ID का नाम तो अक्सर सभी को सुनने को मिलता है लेकिन बहुत से लोगों को तो ID का मतलब क्या होता है 

तथा id ka full form kay hai यह भी पता नहीं होता है और क्या आपको भी ID क्या है एवं ID का फुल फॉर्म क्या है नहीं पता है और इसके बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं 

तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें इस आर्टिकल में ID full form in hindi और ID से संबंधित बहुत सारी जानकारियां दी गई जिसे पढ़कर आप ID के बारे में अच्छे से जान सकते हैं 

ID का फुल फॉर्म क्या है | ID full form in hindi 

ID ka full form या ID का पूरा नाम “Identity Document” होता है और ID को हिंदी में “पहचान  दस्तावेज़” कहते हैं 

I – Identity 

D – Document

इसे भी पढ़ें। 

Dp का फुल फॉर्म क्या है 

DJ का फुल फॉर्म क्या है

Rs का फुल फॉर्म क्या है

Rum का फुल फॉर्म क्या है

ID क्या होता है | ID kay hota hai  

ID का पूरा नाम “Identity Document” होता है यह एक तरह का पहचान होता है जोकि किसी भी Format में हो सकता है खासकर के इसका इस्तेमाल इंटरनेट पर ही किया जाता है और इंटरनेट के लिए ही इसे जाना जाता है 

ID का इस्तेमाल तब किया जाता है जब बहुत से लोगों एक साथ किसी भी प्रोग्राम में जुड़े होते हैं या एक साथ किसी प्रोग्राम का इस्तेमाल करते हैं तब उन लोगों को पहचानने के लिए एवं उसमें से किसी भी user के बारे में जानने के लिए 

या उसके प्रोफ़ाइल तक आसानी से पहुंचने के लिए ID का इस्तेमाल किया जाता है और उस प्रोग्राम में जुड़े हर एक user का ID अलग-अलग होता किसी का भी ID एक जैसा नहीं होता है और अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते होंगे 

तो ID के बारे में तो अच्छे से जानते होंगे जैसे अगर आप instagram, Twitter, Facebook आदि जैसे सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर अपना एकाउंट या प्रोफ़ाइल बनाते हैं तो user id उस सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर ऑटोमेटिक बन जाता है 

और उस सोशल मीडिया पर जितने भी लोगों ने अपना अकाउंट या प्रोफ़ाइल बनाएं होते हैं उन सभी का user id उस सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर बना होता है और हर किसी का user id अलग-अलग होता है जिससे user id की मदद से किसी भी user को ढूंढने में आसानी हो और उसके प्रोफ़ाइल तक आसानी से पहुंचा जा सके ।

Gmail id 

ID सिर्फ एक ही क्षेत्र के लिए ही इस्तेमाल नहीं किया जाता है बल्कि हर उस क्षेत्रों में इस्तेमाल किया जाता है जहां लोग बहुत ज्यादा मात्रा में जुड़े होते हैं या जिस प्रोग्राम या साफ्टवेयर को बहुत ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं 

उनमें से ही एक साफ्टवेयर है Gmail इसे तो आप लोग जानते ही होंगे जिसे लोग text massage, file, SMS, आदि को एक दूसरे को भेजने के लिए इस्तेमाल करते हैं खासकर के Gmail को कंपनियों में इस्तेमाल किया जाता है 

और Gmail में बहुत सारे लोग अपना अकाउंट बनाकर इसमें जुड़े होते हैं और इसमें भी हर व्यक्ति user id होता है और सबका user id अलग-अलग होता है हमें किसी भी व्यक्ति को Gmail के माध्यम से कोई संदेश भेजने के लिए 

उस व्यक्ति का Gmail का user id की जरूरत पड़ती है Gmail के user id के मदद से ही किसी व्यक्ति को Gmail पर संदेश भेज सकते हैं इसमें भी id का मुख्य रूप से इस्तेमाल किया जाता है  

FAQ – People also ask 

Q.1 id का फुल फॉर्म क्या है?

— id का फुल फॉर्म पहचान  दस्तावेज़ होता है

Q.2 id full form in english? 

— id ka full form English में Identity Document होता है

conclusion – ID full form in hindi 

इस आर्टिकल में हम सबने ID के बारे में पूरे विस्तार से पढ़ा जैसे कि ID kay hota hai, ID full form in hindi आदि 

ऐसे और भी ID से रिलेटेड बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ा और हमें पूरी उम्मीद है कि आपने भी इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा और इस आर्टिकल को पूरा पढ़ के आप ID के बारे में अच्छे से जान गए होंगे 

और अगर आप id full form in hindi या ID से रिलेटेड और भी कुछ जानना चाहते हैं या इससे रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद।





Leave a Comment