IAS full form in hindi | आईएएस का फुल फॉर्म व आईएएस कैसे बनें

 

IAS full form in hindi – आज के इस आर्टिकल में हम सब IAS full form और आईएएस ऑफिसर के बारे में पढ़ेंगे क्योंकि बहुत से ऐसे छात्र होते हैं जिनका अपने जीवन में कुछ ना कुछ बनने का लक्ष्य होता है किसी छात्र का लक्ष्य होता है 

कि वह डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करें एवं समाज में नाम इस इज्जत पैसा कमाए और बहुत से छात्रों का यह सपना होता है कि सरकारी डिपार्टमेंट में बड़े-बड़े पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं 

तो वहीं सबसे ज्यादा पापुलर और पावरफुल सरकारी नौकरी है तो वह IAS officer और IPS officer का पद है और IPS का पद पॉपुलर के साथ बहुत ही पावरफुल वाला सरकारी नौकरी का पद है और भारत में इतना प्रसिद्ध है 

कि हर किसी का सपना होता है कि वह IAS officer बनें लेकिन ज्यादातर छात्रों के मन में IAS officer को लेकर बहुत से सवाल होते हैं 

जैसे कि IAS officer kya hota hai, IAS full form in hindi, IAS officer बनने के लिए योग्यता एवं आयु सीमा क्या होनी चाहिए, आदि और भी IAS को लेकर बहुत सारे सवाल होते हैं 

जिसे वह अच्छे से जानना चाहते हैं इसलिए आज का यह आर्टिकल आप लोगों के लिए ही लिखीं गई है जिसे पढ़कर आप IAS के बारे में अच्छे से जान सकते हैं 

आईएएस का फुल फॉर्म क्या है | IAS full form in hindi

IAS ka full form या IPS का पूरा नाम “Indian Administrative Service” होता है और IAS को हिंदी में “इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस” कहते है 

I – Indian

A – Administrative 

S – Service 

आईएएस क्या होता है | IAS kay hota hai

IAS आफिसर का पद बहुत ही प्रसिद्ध और पावरफुल वाला सरकारी डिपार्टमेंट का पद है और हर एक जिले में एक आईएएस ऑफिसर होता है जो उस जिले का बहुत ही मुख्य अधिकारी होता है 

और उस जिले के सभी सरकारी कार्य IAS आफिसर के अंतर्गत किए जाते हैं और IAS आफिसर अपने जिले के क्षेत्रों में विकास कार्यों को करना एवं जनता कि मदद करना आदि बहुत से कार्य करना होता है 

IAS officer कैसे बनें 

एक IAS आफिसर बनने के लिए अभ्यर्थियों को UPSC यानी (union public service commission) का एग्जाम देने होता है और UPSC का एग्जाम का सिर्फ उत्तर प्रदेश के लिए होता है 

और एक राज्य में IAS के लिए अलग-अलग एग्जाम कराई जाती है और UPSC का एग्जाम सिर्फ IAS आफिसर के लिए ही नहीं होता है ब्लिक UPSC के एग्जाम में कई सारे सरकारी सर्विस के पद होते हैं 

जैसे कि IAS, IPS, IFS, IRS के जैसे और भी 24 तरह के सर्विस सामिल होते हैं अब बहुत से छात्रों के मन यह सवाल आते हैं कि UPSC से IAS की एग्जाम को पास करने के बाद IAS आफिसर बनने पर  किस डिपार्टमेंट में कौन-कौन से पदों पर नौकरी मिलती है 

जितने भी DM, commissioner, deputy commissioner, जितने भी  head of department के आफिसर होते हैं वह सभी को IAS होते हैं और IPS से अभ्यर्थी पुलिस डिपार्टमेंट में SP, DSP आदि जैसे उच्च आफिसर बनने है 

UPSC के परीक्षा में  शामिल पदों के नाम 

बहुत से लोगों को लगता है कि UPSC का परीक्षा सिर्फ IAS, IPS के पदों के लिए आयोजित किया जाता है लेकिन आपको आपके जानकारी के लिए बता दें कि UPSC का परीक्षा सिर्फ IAS और IPS के पदों के लिए आयोजित नहीं किया जाता है बल्कि UPSC के एग्जाम में IAS, IPS के अलावा अन्य कई करह के पदों के सविस सामिल है और ये रहे उनके नाम 

  • 1. Indian Administrative Service.
  • 2. Indian Foreign Service.
  • 3. Indian Police Service.
  • 4. Indian P & T Accounts & Finance Service, Group ‘A’.
  • 5. Indian Audit and Accounts Service, Group ‘A’.
  • 6. Indian Revenue Service (Customs and CentralExcise) Group ‘A’
  • 7. Indian Defence Accounts Service, Group ‘A’.
  • 8. Indian Revenue Service (I.T.), Group ‘A’.
  • 9. Indian Ordnance Factories Service, Group ‘A
  • 10. Indian Postal Service, Group ‘A’.
  • 11. Indian Civil Accounts Service,1 Group ‘A’
  • 12. Indian Railway Traffic Service, Group ‘A’. 
  • 13. Indian Railway Accounts Service, Group A
  • 14. Indian Railway Personnel Service, Group”
  • 15. ost of Assistant Security Commissioner, in Protection Force, Group A
  • 16. Indian Defence Estates Service, Group ‘A’
  • 17. Indian Information Service (Junior Grade), Group ‘A’.
  • 18. Indian Trade Service, Group “A” (GRI)
  • 19. Indian Corporate Law Service, Group “A”
  • 20. Armed Forces Headquarters Civil Service, Group “B”
  • 21. Delhi, Andaman & Nicobar Islands, Lakshadweep,
  • Daman & Diu and Dadra & Nagar Haveli Civil Service, Groupuru Chakac
  • 22. Delhi, Andaman & Nicobar Islands, Lakshadweep,
  • Daman & Diu and Dadra & Nagar Haveli Police Service, Group ‘B’
  • 23. Pondicherry Civil Service, Group ‘B’ 
  • 24. Pondicherry Police Service, Group “B”

IAS आफिसर बनने के लिए योग्यता 

IAS के लिए UPSC का फार्म भरने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से ग्रेजुएशन से पास कि डिग्री होनी चाहिए या फिर अभ्यर्थिय अगर ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा है और फाइनल ईयर में हैं 

और last semester का पढ़ाई कर रहा है तो वह UPSC का फार्म भर सकता है और इस एग्जाम में ग्रेजुएशन में किसी भी stream की खास requirement नहीं होती है 

अभ्यर्थी किसी भी BA, BSc, MSc, B.com,BBA,BCA , Engineering, medical जैसे किसी भी stream से पासिंग मार्क्स से पास होना चाहिए और वह UPSC का फार्म भर सकता है 

एक और जरूरी बात है कि IAS के लिए UPSC का फार्म भरने के लिए अभ्यर्थी इंडिया देश‌ का सिटीजन होना चाहिए तथा IAS और IPS बनने के लिए इंडिया का सिटीजन होना कंपलसरी है 

IAS और IPS को छोड़कर दूसरे जितने भी सर्विस एडमिनिस्ट्रेशन के अंतर्गत आते हैं जैसे IFS, IRS आदि जैसे सर्विसओं के लिए कुछ दूसरे देशों के अभ्यर्थी भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं  

IAS आफिसर बनने के लिए आयु सीमा

IAS आफिसर बनने के लिए UPSC परीक्षा के फार्म को भरने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा कम से कम 21 साल से लेकर 32 साल तक होना चाहिए और अगर category wise आयु सीमा की बात की जाए तो general category वाले अभ्यर्थियों की 

आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष से लेकर 32 वर्ष तक ही होनी चाहिए और OBC category वाले अभ्यर्थियों को 3 साल की छुट मिलती है और उनकी आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 35 तक होनी चाहिए 

SC/ST category वाले अभ्यर्थियों को 5 साल की छुट मिलती है और आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 37 वर्ष तक के अभ्यर्थी UPSC के परीक्षा के फार्म को भर सकते हैं 

jammu & kashmir वाले अभ्यर्थी की आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 37 वर्ष तक होनी चाहिए 

IAS आफिसर के एग्जाम को कितनी बार दे सकते 

IAS के लिए UPSC का एग्जाम को लाखों अभ्यर्थी देते हैं और बहुत कंपटीशन होने के कारण ज्यादातर अभ्यर्थी एग्जाम में पास नहीं हो पाते हैं 

जिसके कारण बहुत से अभ्यर्थियों के मन यह सवाल आता है कि हम UPSC के एग्जाम को कितनी बार दे सकते हैं तो आइए यह भी जान लेते हैं कि कोई भी अभ्यर्थी इस एग्जाम को कितनी बार दे सकता है 

General category वाले अभ्यर्थी 21 वर्ष से लेकर 32 तक आयु सीमा पूरा होने तक 6 बार इस एग्जाम को दे सकते हैं

OBC वाले अभ्यर्थी 21 वर्ष से लेकर 35 तक आयु सीमा पूरा होने तक 9 बार इस एग्जाम को दे सकते हैं

SC/ST वाले अभ्यर्थी 21 वर्ष से लेकर 37 तक आयु सीमा पूरा होने तक no limit जितनी बार चाहें उतनी बार इस एग्जाम को दे सकते हैं

jammu & kashmir वाले अभ्यर्थी भी 21 वर्ष से लेकर 37 तक आयु सीमा पूरा होने तक no limit जितनी बार चाहें उतनी बार इस एग्जाम को दे सकते हैं 

IAS, UPSC का एग्जाम pattern

आइए अब जान लेते हैं IAS, UPSC के एग्जाम pattern को और इसके syllabus को IAS, UPSC के एग्जाम में तीन चरणों की परीक्षाओं को देना होता है और इन परीक्षाओं को qualify कर के इस एग्जाम के सभी प्रक्रियाओं को पास

 करने के बाद ही IAS आफिसर बन सकते हैं आइए अब IAS, UPSC के एग्जाम के syllabus को जान लेते हैं इस एग्जाम में तीन चरणों की परीक्षा होती है

  • prelims
  • Mains
  • interview  

prelims 

इस एग्जाम में दो पेपर होते हैं पहले जनरल स्टडीज का पेपर होता है जिसमें कुछ 100 प्रश्र पूछें जाते हैं जो पूरे 200 अंक के प्रश्न होते हैं मतलब जनरल स्टडीज के पेपर में एक प्रश्र दो अंक का होता है और दूसरा CSAT का पेपर होता है और यह भी 200 अंकों का पेपर होता है और इस पेपर में कुल 80 प्रश्र पूछें जाते हैं और इस एग्जाम को हिंदी तथा अंग्रेजी इन दोनों भाषाओं में उपलब्ध कराया जाता है छात्र अपने अनुसार हिंदी या अंग्रेजी इन भाषा में से किसी भी भाषा का इस्तेमाल कर सकते हैं 

Mains 

Mains के एग्जाम में कुल 9 पेपर होते हैं और इसका टोटल माक्स 1750 नम्बर का होता है इन 9 पेपर में से 7 पेपरों पर ज्यादा ध्यान देना होता है ऐसा इसलिए क्योंकि मेरिट इन 7 पेपरों के नम्बरो के आधार पर बनाई जाती है और बचें हुए दो पेपर क्वालीफाइंग होते हैं इन दो पेपरों के माक्स काउंट नहीं किया जाता है लेकिन इसमें कम से कम 33% नम्बर लाना चहिए । 

interview 

इंटरव्यू पर्सनालिटी लेवल का टेस्ट होता है और यह सबसे कठीन होता है और यही पर छात्रों कि असली परीक्षा होती है क्योंकि बहुत से ऐसे छात्र होते हैं जो prelims और Mains के परीक्षा को तो पास कर लेते हैं लेकिन interview में रिजेक्ट हो जातें हैं क्योंकि इसमें पर्सनालिटी पर काफी ध्यान दिया जाता है और कॉन्फिडेंस की कमी और बात करने का तरीका के वज़ह से ज्यादा उम्मीदवार रिजेक्ट हो जातें हैं तो इसलिए जो भी छात्र IAS officer की तैयारी कर रहे हैं उन्हें खुद के उपर भी काफी ध्यान देना चाहिए और अपने बोलने के तरीके को और कॉन्फिडेंस बेहतर बनाना चाहिए । 

IAS officer की सैलरी  – आईएएस सैलरी

हमने IAS officer के बारे में और इससे संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में तो अच्छे से जान गए लेकिन बहुत से लोगो के मन में एक सवाल तो जरूर आता होगा कि एक IAS officer की सैलरी कितनी होती है 
इसमें सैलरी अलग-अलग होती है क्योंकि इसमें रैंक भी मैटर करता है और रैंक के हिसाब से सैलरी मिलती है जैसे कि IAS का पे स्केल 50 हजार से डेढ़ लाख रुपए तक सैलरी मिलती है 
और मंत्री के सचिव या विभाग के सचिव को 1 लाख से 2 लाख रुपए तक सैलरी मिलती है और भी कुछ ऐसे पद है जिसमें सैलरी कम या ज्यादा मिलता है 

FAQ – People also ask 

Q.1 IAS का फुल फॉर्म क्या होता है?  

— IAS का फुल फॉर्म इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस होता है और आईएएस अधिकारी अपने जिले का सबसे पावरफुल अधिकारी होता है

Q.2 ias ka full form in english? 

ias ka full form english में Indian Administrative Service होता है 

Conclusion – IAS full form in hindi

आज के इस आर्टिकल में हमने IAS और IAS से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में पूरे बिस्तार से पढ़ा जैसे कि IAS full form in hindi, 

IAS kay hota hai, IAS officer कैसे बनें, IAS आफिसर बनने के लिए योग्यता, IAS आफिसर बनने के लिए आयु सीमा
आदि और भी ऐसे IAS से रिलेटेड बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ा और हमें पूरी उम्मीद है कि आपने इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा और इस आर्टिकल को पढ़ के आपको IAS और IAS से रिलेटेड बहुत सारी जानकारियों के
बारे में अच्छे से जान गए होंगे और अगर आप IAS से रिलेटेड और भी कुछ जानना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद।

Leave a Comment