IA का full form क्या है | IA का फुल फॉर्म क्या होता है

IA full form in hindi – हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम सब IA full form के बारे में तो हम पढंगे ही और साथ में हम IA से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में भी अच्छे से पढ़ेंगे 

तो दोस्तों यह तो आप अच्छी तरह से जानते होंगे कि किसी भी शब्द का सिर्फ एक ही फुल फॉर्म या एक ही मतलब नहीं होता है ब्लिक एक ही शब्द के अलग-अलग बहुत सारे फुल फॉर्म होते हैं 

और हर फुल फॉर्म का अलग अलग मतलब होता है लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम सब education category के IA full form और इससे संबंधित जानकारियों के बारे में जानेंगे तो आपको IA के बारे में कुछ पता नहीं है और आप इसके बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं 

तो आज के इस आर्टिकल पर बने रहे और इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ें इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़कर आप IA full form और IA से संबंधित सभी जानकारियों के बारे में अच्छे से जान सकेंगे। 

IA full form in hindi 

IA ka full form INTERMEDIATE OF ARTS  होता है और IA का मतलब हिंदी में इंटरमीडिएट कला होता है यह तो आप सभी अच्छी तरह से जानते होंगे कि इंटर में बहुत सारी विषय होते हैं 

जिसमें से एक विषय Arts होता है थिक वैसे ही इंटर में बहुत सारे विषय होते हैं जिसमें से अभ्यर्थियों को अपने सुविधा अनुसार किसी भी एक मेन विषय को चुनना होता है और जिसमे से Arts एक विषय है जिसे ज्यादातर छात्र चुनते हैं 

और ऐसा देखा जाता है कि खासकर के वहीं अभ्यर्थी Arts विषय का चयन करते हैं जो पढ़ने में थोड़े कमजोर होते हैं क्योंकि Arts का विषय बाकी विषयों के मुकाबले थोड़ा आसान होता है 

इसे भी पढ़ें।

B.A का फुल फॉर्म क्या है

B.Tech का फुल फॉर्म क्या है

M.A का फुल फॉर्म क्या है

M.com का फुल फॉर्म क्या है

IA कि पढ़ाई करने के लिए योग्यता 

IA का मतलब INTERMEDIATE OF ARTS होता है जोकि Inter यानी बारहवीं की पढ़ाई होती है और बारहवीं कि पढ़ाई करने के लिए अभ्यर्थियों को दसवीं की पढ़ाई पूरी होनी चाहिए। 

IA कि पढ़ाई कैसे करें। 

अभी हमने ऊपर पढ़ा कि IA का मतलब INTERMEDIATE OF ARTS होता है जोकि Inter यानी बारहवीं कक्षा में ARTS विषय की पढ़ाई होती है 

और बारहवीं कि पढ़ाई करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10th कि पढ़ाई पूरी होनी चाहिए और जिन अभ्यर्थियों के पास 10th पास कि डिग्री है वह अभ्यर्थी IA कि पढ़ाई कर सकते हैं 

IA कि पढ़ाई करने के लिए प्रवेश परीक्षा 

बहुत से अभ्यर्थियों को यह लगता है या उन्हें यह ग़लत फयमी होती है कि IA कि पढ़ाई करने के लिए क्या हमें किसी भी प्रकार का प्रवेश परीक्षा देना होगा तो हम आपको फिर से बता दें कि ऐसा कुछ नहीं होता है 

IA कि पढ़ाई करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार कि प्रवेश परीक्षा नहीं देना होता है क्योंकि यह बारहवीं में ARTS विषय कि पढ़ाई है 

और बारहवीं कि पढ़ाई करने के लिए किसी भी प्रवेश परीक्षा नहीं देना होता है बस IA कि पढ़ाई करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10th पास कि डिग्री होनी चाहिए। 

IA के कालेज में एडमिशन कैसे ले 

जो अभ्यर्थी दसवीं की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और वह IA  कि पढ़ाई करने के लिए कालेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो वह अपने नजदीकी किसी भी कालेज में चाहें 

वह प्राइवेट कालेज हो या सरकारी कालेज हो वह अपने सुविधा एवं बजट अनुसार कालेज में जाकर बिना किसी प्रवेश परीक्षा के डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं 

IA कि पढ़ाई करने के लिए फीस 

अब बहुत से अभ्यर्थियों के मन में यह सवाल आता है कि IA कि पढ़ाई करने के लिए फीस कितना लगता है एवं खर्च कितना लगता है तो यह कालेज के उपर भी डिपेंड करता है 

क्योंकि अगर प्राइवेट कालेज की बात करें तो प्राइवेट कालेजों में तो साल का लगभग कम से कम 8 हजार से 12 हजार रुपए लग सकता है 

और वही सरकारी कालेजों की बात करें तो सरकारी कालेजों में प्राइवेट कालेजों के मुकाबले फीस के पैसे थोड़े कम लगते हैं कम से कम 3 हजार से 5 हजार रुपए तक लग सकता है 

IA के पाठ्यक्रमों में इनमें से विषयों का चयन कर सकते हैं 

  • इतिहास
  • भूगोल
  • नागरिक सास्त्र
  • संस्कृत
  • हिन्दी
  • तामिल
  • तेलुगू
  • नागरिकशास्र
  • अंक शास्त्र
  • राजनीति विज्ञान
  • मनोविज्ञान
  • काला और शलीप
  • अर्थशास्त्र
  • अंग्रेजी साहित्य
  • दर्शन
  • कम्प्यूटर अनुप्रयोगों
  • ललित कला
  • अन्य क्षेत्रीय भाषाएं

IA कि पढ़ाई के बाद कैरियर आप्सन 

IA कि पढ़ाई करने के बाद बात करें कि कैरियर आप्सन क्या क्या होगा तो IA का मतलब INTERMEDIATE OF ARTS होता है और यह इंटर कि पढ़ाई है 

और सिर्फ इंटर कि पढ़ाई करने से कुछ नहीं होगा अच्छे फिल्ड में कैरियर बनाने के लिए 

INTERMEDIATE OF ARTS कि पढ़ाई पूरी करने के बाद उच्च शिक्षा हासिल करनी होगी और वह उच्च शिक्षा कुछ भी हो सकता है  

FAQ – People also ask 

Q.1 IA full form in hindi? 

Ans- IA ka full form hindi में इंटरमीडिएट कला होता है.

Q.2 IA full form in english? 

Ans- IA ka full form english में INTERMEDIATE OF ARTS होता है.

Conclusion – IA full form in hindi 

आज के इस आर्टिकल में हम सबने MR के बारे में उससे संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में अच्छे से पढ़ा जैसे कि IA full form in hindi, IA कि पढ़ाई करने के लिए योग्यता, IA कि पढ़ाई कैसे करें, आदि 

ऐसे और IA से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ा और हम यह उम्मीद करते हैं आपने इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ा होगा और इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़कर आपको 

IA से संबंधित जानकारियां प्राप्त हो गई होंगी और अगर आप IA ka full form या IA से संबंधित और भी कुछ जानना चाहते या इससे रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद।

Leave a Comment