HR full form in hindi | एचआर का फुल फॉर्म क्या है

इस आर्टिकल में हम HR के बारे में पढ़ेंगे क्योंकि कुछ लोगों को एचआर के बारे में पता नहीं होता है लेकिन जो लोग कंपनियों में नौकरी करते है या नौकरी चुके हैं उन्हें एचआर के बारे में पता होगा कि एचआर क्या होता है 

एवं HR किसे कहते हैं लेकिन जिन लोगों को एचआर के बारे में कुछ पता नहीं होता है वह इंटरनेट पर एचआर के बारे में सर्च करने लगते हैं जैसे कि HR Full Form in Hindi, HR Ka Full Form Kya Hai, HR Ka Poora Naam Kya Hai, एच.आर क्या है, 

और अगर आपको भी एचआर के बारे में कोई जानकारी नहीं है और आप HR के बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें इस आर्टिकल में एचआर के बारे में पूरी जानकारियां दी गई है

एचआर का फुल फॉर्म क्या है | HR full form in hindi

HR का फुल फॉर्म या पूरा नाम (Human Resources) होता है Human Resources का मतलब किसी कंपनी में नौकरी कर रहे कर्मचारियों को manage और Human  Resources शब्द का  

इस्तेमाल सबसे पहले सन् 1960 में किया गया था क्योंकि उस समय से लोग समूह में एक दूसरे के अंतर्गत कार्य करने का मतलब समझ गए 

इसे भी पढ़ें। 

एचआर क्या है | HR kay hai 

किसी भी कंपनी का जो HR होता है उसके उपर उस कंपनी के बहुत सारी जिम्मेदारियां होती है हर एक कंपनी या Organization में बहुत सारे department और हर एक department में एक HR होता है 

जो उस डिपार्टमेंट के कर्मचारियों को manage करता है किसी भी कंपनी में बहुत सारे डिपार्टमेंट होते हैं और बहुत सारे कर्मचारिय नौकरी करते है तो एचआर को अपने कंपनी के कर्मचारियों से संबंधित सारे कार्य करने होते हैं 

जैसे कि अपने कंपनी के कार्यो  के लिए कर्मचारियों के लिए job Analysis conducting करना और कंपनी में नौकरी के अप्लाई करने वाले कर्मचारियों का job interview conducted करना उनमें से  

सबसे अच्छे skill श्रेष्ठ कर्मचारियों का चयन करना और उन्हें job profile के बारे में अच्छे से जानकारी देना तथा उन कर्मचारियों को training देना skill development  करना तथा अपने department को अच्छे से manage करना ।  

HR के लिए आवश्यक योग्यता 

बहुत से ऐसे लोग हैं जो HR बनना चाहते हैं लेकिन उन्हें उन लोगों को एचआर के बारे में ज्यादा कुछ जानकारियां नहीं होती है कि HR बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए 

और एचआर बनने के लिए कौन सा कोर्स करें तो एचआर बनने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को 12th में 50% से पास होना चाहिए जिसके बाद उम्मीदवार कोई भी कोर्स से एचआर कि पढ़ाई कर सकते हैं जैसे 

  • MBA इन ह्यूमन रिसोर्स मैनजमेंट कोर्स।
  • एम टेक इन एच आर मैनेजमेंट कोर्स ।
  • डिप्लोमा इन एच आर मैनेजमेंट कोर्स ।
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन पर्सनल मैनेजमेंट एंड इंटरनेशनल बिज़नेस कोर्स । 
  • Master of Human Resource Management (MHRM)
  • Master of Human Resource and Organizational Development (MHROD)
  • Post Graduate Diploma in Human Resource Management (PGDHRM) 
  • Post Graduate Diploma in Human Resource Development (PGDHRD)

HR कितने प्रकार के होते हैं 

अगर HR कि बात की जाए की कितने प्रकार के होते हैं बड़ी बड़ी कंपनियों में अलग-अलग पदों पर बहुत सारे एचआर होते हैं  आइए जानते हैं किसी भी कंपनी में कितने प्रकार के एचआर होते हैं 

  • HR manager 
  • HR assistant 
  • HR business partner
  • recruiter
  • recruting coordinator
  • Sourcer
  • recruiting manager
  • benefits specialist 
  • HR analysis specialist 

hr full form in bank 

किसी भी बैंक में एक HR बहुत ही मुख्य रूप से भूमिका होती है बैंक के एचआर को उस बैंक के बहुत से कार्यों को संभालना एवं मैनेजमेंट करना होता है और उस बैंक में नौकरी के लिए निकलने वाले वेकैंसी पर आवेदन करने वाले 
उम्मीदवारों का job Analysis conducting करना और कंपनी में नौकरी के अप्लाई करने वाले कर्मचारियों का job interview conducted करना उनमें से सबसे अच्छे skill श्रेष्ठ कर्मचारियों का चयन करना और उन्हें job 
profile के बारे में अच्छे से जानकारी देना तथा उन कर्मचारियों को training देना skill development करना तथा अपने department को अच्छे से manage करना ।  

HR के मुख्य कार्य क्या हैं?

किसी भी एचआर के ऊपर उस कंपनी की बहुत सारी जिम्मेदारियां होती है और बहुत सारे कार्यों को मैनेज करना होता है जैसे कि
  • किसी भी कंपनी के HR को हमेशा ही उस कंपनी के प्रॉफिट के लिए काम करना होता है 
  • तथा उस कंपनी में नौकरी के अप्लाई करने वाले कर्मचारियों का इंटरव्यू लेना और उन में से बेस्ट  कर्मचारी को नौकरी देना 
  • अपनी कर्मचारियों को कार्य के प्रति प्रेरित करना 
  • तथा अपने कर्मचारियों के ऊपर ध्यान देना कि कर्मचारी अच्छे कर रहे हैं या नहीं ।
  • तथा अपने कर्मचारियों के वेतन को मैनेज करना।

HR का सैलरी कितना होता है 

किसी भी एचआर की सैलरी क्या है यह जानने के लिए बहुत से बातों को भी जानना जरूरी होता है जैसे कि वह किस कंपनी का HR है उसे एचआर का अनुभव कितना है ऐसी बहुत सी बातों को जानना जरूरी होता है 
हर एक कंपनी के HR की सैलरी अलग अलग होती है विषेश रूप से प्राइवेट सेक्टरों के एचआर की 20,000 से 30,000 प्रति माह की सैलरी होती है एक अच्छे स्तर के पद के लिए, एमबीए ग्रेजुएट एचआर को 50,000 से 60,000 सैलरी प्रति माह दिए जाते हैं और इससे भी अधिक योग्य वाले कर्मचारियों को ज्यादा सैलरी दिये जाते है 

FAQ – लोगों द्वारा पूछे गए अन्य सवाल ।

Q-1 HR full form?

— HR ka full form Human Resources होता है जिसका मतलब हिंदी में मानव संसाधन होता है

Q-2 HR full form in marathi?

— HR ka full form marathi में Human Resources ही होता है

Conclusion- HR full form in hindi

आज के इस आर्टिकल में हमने HR से रिलेटेड बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ा जैसे कि HR kay hai, HR Full Form in Hindi, HR कितने प्रकार के होते हैं, HR का सैलरी कितना होता है 

ऐसे और भी HR से रिलेटेड बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ा और हमें पूरी उम्मीद है कि आपने इस आर्टिकल को अच्छे से पूरा पढ़ा होगा और इस आर्टिकल को पढ़ के आप एचआर के बारे में अच्छे से जान गए होंगे और 

अगर आप एचआर से रिलेटेड और भी कुछ जानना चाहते हैं या फिर एचआर से रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद।

Leave a Comment