ERP full form in hindi | ई.आर.पी का फुल फॉर्म क्या है

 ERP full form in hindi – हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम सब ERP और erp ki full form  के बारे में पढ़ेंगे क्योंकि बहुत से ऐसे लोग हैं 

जिन्हें ERP के बारे में कुछ पता नहीं होता है और वह ERP का नाम कहीं से पहली बार सुनते हैं 

तो समझ नहीं पाते हैं कि ERP क्या है, ERP का मतलब क्या होता है, ERP का काम क्या होता है, आदि और भी ऐसे सवाल होते हैं जो लोगों के मन में आते हैं और वह इन सभी के बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं 

ERP के बारे में और ERP से रिलेटेड जानकारियों के बारे में अच्छे से जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ें इस आर्टिकल में ERP और ERP full form in hindi   के बारे में अच्छे से बताया गया है 

ERP का फुल फॉर्म क्या है | ERP full form in hindi 

ERP ka full form या ERP का पूरा नाम “Enterprise Resource Planning” है और ERP को हिंदी में “उद्यम संसाधन योजना” के नाम से जाना जाता है 

E – Enterprise

T – Resource

P – Planning

इसे भी पढ़ें।

TBT का फुल फॉर्म क्या है

RTC का फुल फॉर्म क्या है

LTC का फुल फॉर्म क्या है

SSP का फुल फॉर्म क्या है

ERP का क्या है | ERP kay hai 

ERP का पूरा नाम “Enterprise Resource Planning” है ERP एक प्राकार का बिज़नेस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर है 

जिसका इस्तेमाल बड़े-बड़े कारोबारों में कंपनियों में किया जाता है जिसकी मदद से बहुत ही आसानी से बिजनेस को मैनेज करने में बिजनेस के डाटा को सुरक्षित ERP के सॉफ्टवेयर में रखा जा सकता है 

और जिन कंपनियों के बहुत सारे डिपार्टमेंट होता है उन कंपनियों के लिए यह सॉफ्टवेयर बहुत काम आता है जैसे जिन कंपनियों का products, sales, finance, supply, materials, 

आदि डिपार्टमेंट होती है तो उनको अपने कंपनी के सभी डिपार्टमेंट के डाटा कलेक्ट करने में और मैनेज करने में काफी आसानी होती है 

और ERP सॉफ्टवेयर के मदद से कंपनी के सभी कर्मचारीयों बारे में डाटा को भी कलेक्ट कर के ERP सॉफ्टवेयर में स्टोर करके रखा जाता है 

जैसे कंपनी के किसी डिपार्टमेंट से कितने कर्मचारी कार्य करते हैं एवं कौन सा  कर्मचारी किस पद पर कार्य करता हैं, उनके कार्य करने का समय कब है, 

एवं उन कर्मचारियों का अटेंडेंस, महीने में कितने बार छूटीं लिए, उनकी सैलरी क्या है आदि और भी कंपनी से रिलेटेड कार्य ERP सॉफ्टवेयर  कि मदद से किया जाता है 

ERP सॉफ्टवेयर के Module 

  • Financial Accounting 
  • product
  • sales
  • materials 
  • Supply Chain Management
  • Inventory
  • Purchasing
  • Human Resources
  • Project management
  • Customer Relationship Management 

ERP के उपयोग 

पहले के समय में कंपनियों के कारोबारों के हिसाब किताब को उनके डाटा को स्टोर करके रखने के लिए कापियों पर फाइलों पर नोट करके रखना पड़ता था 

लेकिन बढ़ते टेक्नोलॉजी के साथ हर क्षेत्रों में कम्प्यूटर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज का इस्तेमाल होने लगा और इसी सब को देखते हुए बहुत से सॉफ्टवेयर बनाएं गए और उन्हीं में से एक ERP सॉफ्टवेयर है 

जिसका इस्तेमाल बैंक, स्कूल, कंपनी, गवर्नमेंट ऑफिस, प्राइवेट ऑफिस आदि जैसे क्षेत्रों में इस सॉफ्टवेयर 
का इस्तेमाल किया जाता है 

जिसकी मदद से किसी क्षेत्रों के डाटा को कलेक्ट करने में काफी आसानी होती है और उन सभी डाटा को मैनेज करने में भी बहुत आसानी होती है  

ईआरपी सॉफ्टवेयर के विशेषताएं (FEATURES)

ईआरपी सॉफ्टवेयर एक शेयर्ड डेटाबेस है ज्यादातर इस  सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल एकाउंटिंग और सेल्स के हिसाब को मैनेज करने के लिए किया जाता है 

इस साफ्टवेयर का इस्तेमाल करने से लोगों को अपने बिजनेस या कारोबरो का हिसाब किताब करने में काफी आसानी होती है और इसे मैनेज करने में भी कोई कठीनाई नहीं होती है 

क्योंकि इस सोफ्टवेयर के लेआउट पहले से ही बनकर तैयार रहता है जिसके कारण इसका इस्तेमाल करने में कोई परेशानी नहीं होती है 

ईआरपी सॉफ्टवेयर के लाभ (BENEFITS)

  • ईआरपी का उपयोग करने से पेन और पेपर का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना पड़ता है
  • ईआरपी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने से ईआरपी सॉफ्टवेयर में स्टोर डाटा को कभी भी कहीं भी आसानी से देखा जा सकता है 
  • ईआरपी सॉफ्टवेयर में डाटा को आसानी से स्टोर तथा मैनेज किया जा सकता है
  • और ईआरपी सॉफ्टवेयर में स्टोर पूराने डाटा को आसानी से खोजकर देखा जा सकता है
  • इसमें स्टोर डाटा को मैनेज करने तथा इस्तेमाल करने में भी काफी आसानी होती है 

FAQ – ERP full form in hindi 

Q.1 ERP full form in hindi? 

— ERP ka full form hindi में उद्यम संसाधन योजना होता है.

Q.2 SAP full form in hindi? 

— SAP full form hindi में डेटा विश्लेषण में सिस्टम अनुप्रयोग और उत्पाद होता है.

Q.3 tally full form in hindi? 

— tally ka full form hindi में एक लीनियर लाइन यार्ड में लेन-देन की अनुमति होता हैं.

Conclusion – ERP full form in hindi 

इस आर्टिकल मे आपने ERP के बारे में पूरे विस्तार से पढ़ा जैसे कि ERP kay hai, ERP का फुल फॉर्म क्या है | ERP full form in hindi, ERP सॉफ्टवेयर के Module, 

आदि और भी ऐसे कुछ ERP से रिलेटेड जानकारियों के बारे में पढ़ा और हमें उम्मीद है कि आपने इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा और इस आर्टिकल को पूरा पढ़के आपको ERP के बारे में पूरी जानकारियां अच्छे से प्राप्त हो गई होंगी अगर 

आप ERP या ERP full form in hindi से संबंधित और भी कुछ जानना चाहते हैं या इससे रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद ।

Leave a Comment