CRPF full form in hindi – इस आर्टिकल में हम जानेंगे CRPF और CRPF full form के बारे में जानेंगे बहुत से ऐसे लोग हैं जो आम्री में भर्ती होना चाहते हैं अपने भारत देश कि सेवा करना चाहते हैं CRPF जवान बनना चाहते हैं
लेकिन उनमें से ज्यादातर लोगों को CRPF के बारे में कुछ खास जानकारियां नहीं होती है CRPF में भर्ती कैसे हो, CRPF में भर्ती होने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, CRPF में भर्ती होने की प्रक्रिया क्या है
आदि और भी बहुत से ऐसे CRPF से रिलेटेड सवाल है जो लोगों को पता नहीं होता है और वह इसके बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं और क्या आपको भी CRPF के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है और इसके बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं तो
तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें इस आर्टिकल में हमने बताया है कि CRPF full form in hindi, CRPF क्या है, CRPF कैसे join करें आदि और भी CRPF से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में बताया गया है।
सीआरपीएफ की फुल क्या है? | CRPF full form in hindi
CRPF ka full form या पूरा नाम “केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल” है CRPF ka full form english me (Central reserve police force) होता है CRPF का यह नाम CRP यानी Crown Representative’s police से लिया गया है
C – Central
R – reserve
P – police
F – Force
इसे भी पढ़ें।
CRPF क्या है | CRPF kay hai
CRPF अर्धसैनिक बल होता है यह भारत का सबसे बड़ा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल है जिसे भारत सरकार ने सन् 27 जुलाई 1939 को भारत के संवेदनशील राज्यों में रहने वाले ब्रिटिश लोगों की सुरक्षा के लिए की गई थी। CRPF भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तहत काम करता है।
और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है CRPF का प्राथमिक उद्देश्य राज्य और शासित प्रदेश की सरकारों को उनके क्षेत्रों में कानून और व्यवस्था बनाए रखने में सहायता करना है दंगे फसादो को नियंत्रित करने के लिए कानून द्वारा (CRPF) के जवानों द्वारा मदद ली जाती है
CRPF कैसे join करें
CRPF मैं भर्ती के लिए कुछ क्राइटेरिया होती है CRPF में भर्ती होने के लिए उम्मीदवार को 3 चरण को पार करना होता है लिखित परीक्षा, चिकित्सा परीक्षण, शारीरिक परीक्षा, को पूरा करना होता है
CRPF में बहुत से पदो पर भर्ती निकाली जाती है जैसे constable, assistant sub-constable, head constable,assistant commandent, sub inspector, आदि इन सभी पदों पर ज्यादा तर भर्ती निकाली जाती है अगर बात की जाए constable में भर्ती होने के लिए
सीआरपीएफ में क्या योग्यता होनी चाहिए?
CRPF में बहुत सारे पद होते हैं और उन पदों के लिए अलग-अलग योग्यता होती है लेकिन अगर बात की जाए CRPF में कॉन्सटेबल के पद के लिए क्या योग्यता है तो CRPF constable के लिए योग्यता के लिए candidate को किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10th पास होना चाहिए
और इसमें किसी प्रकार कि कोई प्रतिसत कोई खास requirement नहीं है बस apply करने वाला candidate 10th पास होना चाहिए
CRPF कॉन्सटेबल के लिए आयु सीमा
CRPF constable के लिए आयु सीमा की बात की जाए तो कम से कम 18 वर्ष से 28 वर्ष तक होनी चाहिए और साथ में OBC/SC/ST/EWS category वाले candidate को कुछ % प्रतिशत की छूट भी दी जाती है
CRPF constable के लिए भर्ती प्रक्रिया
CRPF में दो तरीकों से selection प्रोसेस होता है पहला तो SSC CGL के जरिए और दूसरा CRPF constable के लिए समय-समय पर भर्ती निकाली जाती है CRPF में constable के लिए Male & Female यह दोनों candidate फार्म भर सकते हैं
और जब CRPF में भर्ती निकाली जाती है तब apply करने वाले सभी candidate को डाक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन के लिए बुलाया जाता है जिसमें आपको अपना जरूर डाक्यूमेंट्स लेकर जाना होता है जैसे
- Cast या Category Certificate
- 10th का original marksheet
- ID proof जैसे Aadhaar card, Pen card, driving licence, Voter ID Card इनमें से कोई भी ID proof चलेगा
- और अगर candidate EWS category का है तो उसे EWS का सर्टिफिकेट लेकर जाना होगा जिससे इसका लाभ मिल सके ।
CRPF constable के लिए Selection process
CRPF में constable के भर्ती के लिए डाक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन आदि प्रक्रिया को पूरा करने के बाद अब सभी candidate की टेस्ट की बारी आती है जिसमें सबसे पहले टेस्ट होता है
- Physical Standard test
- physical Efficiency test
- Written Exam
- Medical test
Physical Standard test
इस टेस्ट में सभी candidate की Cheast , Hight , weight मापी जाती है और Hight की बात करें तो Male candidate में General/OBC/SC/EWS category वाले candidate की Hight कम से कम 170cm होनी चाहिए
और male ST Category वाले candidate की Hight कम से कम 162.5cm तक होनी चाहिए Female candidate में General/OBC/SC/EWS category वाले candidate की Hight कम से कम 157cm होनी चाहिए और
Female ST Category वाले candidate की Hight कम से कम 150cm तक होनी चाहिए और इसके बाद Cheast मापी जाती है और Male candidate में General/OBC/SC/EWS category वाले candidate की Cheast 80cm से 85cm होनी चाहिए और male ST Category वाले
candidate की Cheast Cheast 76cm से 81cm तक होनी चाहिए और इसमें Female Category की Cheast नहीं मापी जाती है और अब weight की बात करें तो candidate का weight उनके Hight के अनुसार होनी चाहिए male candidate का weight कम से कम 50kg होना चाहिए
और Female candidate का weight कम से कम 48kg होना चाहिए और इस तरह physical Standard Test का टेस्ट पूरा हो जाता है और इस टेस्ट को पास करने वाले candidate को अगले चरण के टेस्ट के लिए बुलाया जाता है
physical Efficiency test
इस physical Efficiency test में सभी candidate दौड़ लगवाई जाती हैं और साथ में ऊंची कूद और लंम्बी कूद करवाई जाती है male candidate को 7.5 minutes में 1600 meter की दौड़ लगानी होती है
और उसके बाद ऊंची कूद लगानी होती है वो भी 3 feet की जिसके लिए उम्मीदवारो को 3 chance मिलते हैं और इसके बाद लंम्बी कूद लगानी होती है वो भी 10 feet की जिसके लिए उम्मीदवारो को 3 chance मिलते हैं
Female candidate को 6 minutes में 800 meter की दौड़ लगानी होती है और उसके बाद ऊंची कूद लगानी होती है वो भी 2.5 feet की जिसके लिए उम्मीदवारो को 3 chance मिलते हैं और इसके बाद लंम्बी कूद लगानी होती है वो भी 6 feet की जिसके लिए उम्मीदवारो को 3 chance मिलते हैं
Written Exam
Written Exam में candidate से Gk, maths, hindi, reasoning, english इन सभी विषयों से प्रश्र पूछें जाते हैं जोकि पूरे 100 प्रश्र होते हैं जिसमें Gk से 25 प्रश्र पूछें जाते हैं और maths से 25 प्रश्र पूछें जाते हैं और reasoning से 25 प्रश्र पूछें जाते हैं
और hindi, english से 25 प्रश्र पूछें जाते हैं और सभी प्रश्र कुल 100 अंकों के होते हैं और इसमें पूछें गए सभी प्रश्र कक्षा 10th लेबल के होते हैं और इसको हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता था
Medical test
Medical test में candidate की full Medical test होता है और Medical test कंप्लीट होने के बाद पास हुए candidate की merit list निकाली जाती है
इसके आधार पर candidate को CRPF में भर्ती कर लिया जाता है और इस लोगों का CRPF जवान बनने का सपना पूरा हो जाता है
सीआरपीएफ का सैलरी कितना है? | CRPF salary
CRPF के जवानों का सैलरी 21,700 रूपय ग्रेड पे भी दिया जाता हैं लेकिन CRPF में सिर्फ एक ही पद नहीं होता है
इसमें अन्य कई सारी बड़ी बड़ी पोस्ट भी होती हैं जिसकी अलग अलग सैलरी होती है और इसमें सैलरी साथ साथ अन्य सरकारी सुविधाएं भी मिलती है
सीआरपीएफ का क्या काम होता है?
- दंगे फसाद को नियंत्रण में रखने के लिए कानून की सहायता करना
- प्राकृतिक आपदाओं के दौरान बचाव और राहत कार्य प्रदान करना
- राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में कानून व्यवस्था बनाए रखने
- और उग्रवादी गतिविधियों को रोकने के लिए है
- वीआईपी और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों जैसे हवाई अड्डा और सरकारी स्थानों को सुरक्षा प्रदान करना है
- नक्सल ऑपरेशन का मुकाबला करने के लिए
FAQ – people also ask
Q.1 सीआरपीएफ की फुल क्या है?
— सीआरपीएफ का फुल फॉर्म Central reserve police force होता है.
Q.2 CRPF full form in hindi?
— CRPF ka full form में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल होता है.
Q.3 CRPF का मुख्यालय कहां स्थित है?
— CRPF का मुख्यालय दिल्ली में स्थित है.
Conclusion – CRPF full form in hindi
इस आर्टिकल में हमने पढा कि CRPF kay hai, CRPF full form in hindi, CRPF कैसे join करें, और भी CRPF से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ा और हमें उम्मीद है
कि आपको यह आर्टिकल पढ़ के CRPF के बारे में बहुत कुछ जान गए होंगे अगर आप CRPF full form in hindi और CRPF के संबंधित कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं।