cpu full form in hindi – आज के समय में टेक्नोलॉजी तेजी से बढ़ती जा रही है और उसके साथ कम्प्यूटर का इस्तेमाल भी तेजी से बढ़ता जा रहा है
हर क्षेत्रों में कम्प्यूटर का इस्तेमाल बहुत ज्यादा मात्रा में किया जा रहा है जैसे स्कूल, कालेज, लेब, हॉस्पिटल आदि और IT सेक्टरों में कम्प्यूटर के बिना कोई काम ही नहीं किया जा सकता है
क्योंकि software, apps IT सेक्टरों में कम्प्यूटर के माध्यम से ही बनाये जाते हैं कम्प्यूटर का मुख्य भाग है cpu जिससे बिना कम्प्यूटर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है और
आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि cpu kay hai, cpu full form in hindi आदि और भी CPU से संबंधित बहुत सारी जानकारियां के बारे में पढ़ेंगे।
cpu का फुल फॉर्म क्या है | cpu full form in hindi
cpu full form या cpu का पूरा नाम “Central Processing Unit” होता है cpu को और भी कुछ नामों से जाना जाता है
जैसे processor, central processor, microprocessor नामों से जाना जाता है CPU एक छोटा सा cheap होता है जो बहुत सारे transaction से मिलकर बना होता है और यह मदरबोर्ड में लगा होता है
CPU क्या है | cpu kay hai
आज का समय टेक्नोलॉजी का समय है क्योंकि आज के समय में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों में सबसे ज्यादा मोबाइल और कंप्यूटर का इस्तेमाल किए जाने वाले डिवाइसों में से एक है और हमारे ज्यादा तर काम मोबाइल और कंप्यूटर के जरिए ही हो जाते हैं
एक कंप्यूटर को चलाने के लिए बहुत सारे पाट की जरूरत पड़ती है जैसे Monitor, keyboard, mouse, और Cpu , Cpu मोबाइल और कंप्यूटर इन दोनों डिवाइसों में होता है जो इन डिवाइसों का मुख्य भाग होता है
सीपीयू कहां लगा होता है | Cpu kahan laga hota hai
cpu एक cheap होता है जो motherboard में लगा होता है CPU ka cheap बहुत सारे transaction से मिलकर बना होता है CPU को कम्प्यूटर व मोबाइल का Brain भी कहा जाता है
cpu इन डिवाइसों में सभी प्रकार के Software, apps, को रन करने और operating system को कम्प्यूटर में लागातार चलने में मदद करता है cpu में लगे processor ही computer को तेजी से चलने में मदद करते हैं
Cpu कैसा होता है।
अगर बात करें कि Cpu कैसा होता है तो वैसे आम तैर पर Cpu चार कोन का box कि तरह होता है जिसमें बहुत बड़ा मदरबोर्ड लगा होता है
और Cpu को कम्प्यूटर का दिमाग कहा जाता है और Cpu ही कंम्पयूटर का मुख्य हिस्सा होता है और Cpu के पिछले हिस्से में input और output port होता है
जिसमें input port में Monitor, keyboard, mouse, speaker के प्लग लगाए जाते हैं और इन्हीं सभी जरूरी पार्ट को कनेक्ट करके पावर सप्लाई देने बाद एक चलने वाला कम्प्यूटर तैयार होता है।
Cpu का इतिहास क्या है।
सबसे पहले माइक्रोप्रोसेसर, Intel कंपनी ने ted hoff की मदद से 15 नवंबर, सन् 1971 में पेश किया। जिसका नाम Intel 4004 रखा गया।
Intel 4004 में 2,300 ट्रांजिस्टर, 60,000 OPS (operations per second), 640 बाइट्स मेमोरी,
सीपीयू को कितने भागों में बांटा गया है?
सीपीयू में तीन पार्ट होते हैं A.L.U , M.U , C.U जो कम्प्यूटर के input-output data को processing के लिए निर्देश देता है
- A.L.U- Arithmetic logic unit
- M.U- memory unit
- C.U- Control unit
A.L.U का मतलब Arithmetic logic unit होता है यह यूनिट डाटा अंकगणितीय प्रक्रियाएं जैसे जोड़, घटाना, गुणा, भाग, क्रियाएं A.L.U के माध्यम से cpu तक data पहुंचे में मदद करता है A.L.U अपना कार्य बहुत तीव्र गति से करता है यह लगभग 1000000 गणनाएं प्रति सेकेंड की तेजी से करता है
M.U का पूरा नाम Memory unit है M.U cpu का ही पार्ट हैं और cpu को कम्प्यूटर का दििमाग भी कहा जाता है कम्प्यूटर के सभी प्रकार के डाटा को मेमोरी में सेव कर के रखता है
C.U. का पूरा नाम कंट्रोल यूनिट (Control Unit) होता हैं। C.U. Input Output क्रियाओं को नियंत्रित (Control) करता है साथ ही Memory और A.L.U. के मध्य डाटा के आदान प्रदान को निर्देशित करता है यह प्रोग्राम (Program) को क्रियान्वित करने के लिये निर्देशों को मेमोरी से प्राप्त करता हैं।
CPU को बनाने वाली मुख्य कंपनियां
- Intel
- AMD
- Nvidia
- Qualcomm
- Motorola
- Hewlett- Packard
- Acer Inc.
- Media Tek
- Sun
- Global Foundries
CPU से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां
- सन् 1960 के समय में पहली बार CPU शब्द का इस्तेमाल किया गया था उस समय इसे सॉफ्टवेयर Execution वाले उपकरण के रूप में परिभाषित किया गया था जिसे की Stored Program Computer के साथ शुरू किया गया था।
- Silicon जो कि सीपीयू प्रोसेसर में इस्तेमाल होने वाला तत्व है जिसकी खोज सबसे पहले baron jones jacob के द्वारा 1823 में की गयी थी।
- Intel कंपनी के द्वारा 15 नवंबर सन् 1971 को पहला माइक्रोप्रोसेसर Intel 4004 पेश किया गया था।
- AMD कंपनी के द्वारा मार्च सन् 1991 में AM386 माइक्रोप्रोसेसर्स को लॉच किया गया था।
- और Intel कंपनी के द्वारा 22 मार्च 1993 को पहली बार 1 मिलियन ट्रांजिस्टर्स की क्षमता वाला पेंटियम 60 MHz प्रोसेसर जारी किया गया था।
- और सन् 2008 में Intel कंपनी के द्वारा Core i7 (Desktop-Processor) लांच किया गया था।
FAQ – People also ask
Q.1 CPU full form in hindi?
— CPU ka full form hindi में सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट होता है.
Q.2 CPU full form in English?
— CPU ka full form English में Central Processing Unit होता है.
Conclusion – cpu full form in hindi
आज के इस आर्टिकल में हमने Cpu से रिलेटेड बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ा जैसे कि cpu kay hai, cpu full form in hindi, Cpu kahan laga hota hai, Cpu कैसा होता है, आदि
और भी Cpu से सम्बंधित बहुत सारी जानकारियां के बारे में पढ़ा और हमें उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पढ़ के cpu से सम्बंधित जानकारियां प्राप्त हो गई होंगी
और अगर आप cpu full form in hindi से रिलेटेड भी कुछ जानना चाहते हैं या इससे रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद।