cpct full form in hindi | सीपीसीटी का फुल फॉर्म क्या है



cpct full form in hindi – इस आर्टिकल में हम cpct के बारे में पढ़ेंगे क्योंकि बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें cpct क्या है उन्हें नहीं पता होता है और वह इंटरनेट पर सर्च करने लगते हैं कि CPCT Full Form in Hindi, CPCT Kya Hai, CPCT Full Form क्या है, 

Computer CPCT Exam क्या होता है, CPCT Ka Poora Naam Kya Hai, सीपीसीटी क्या है, CPTC Exam क्या होता है, CPCT का पूरा नाम क्या है, अगर आप भी इनमें से कुछ सर्च कर रहे हैं 

और cpct के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें इस आर्टिकल में हमने cpct full form in hindi क्या है यह तो बताया ही है और साथ में cpct से रिलेटेड बहुत सारी जानकारियों के बारे में भी बताया है  

सीपीसीटी का फुल फॉर्म क्या है | cpct full form in hindi

cpct ka full form या कहा जाए पूरा नाम “Computer Proficiency Certificate Test”  होता है जिसे हिन्दी में  “कंप्यूटर प्रवीणता प्रमाण-पत्र परीक्षा”  कहा जाता है 

cpct क्या है | cpct kay hai  

cpct का मतलब “Computer Proficiency Certificate Test” होता है cpct यह एक प्रकार का computer certificate है जो मध्य प्रदेश के सरकार द्वारा इस cpct के परीक्षा को आयोजित किया जाता है

 जिसकी सुरूआत सन् 2015 की गई थी cpct कोर्स का उद्देश यह है कि छात्रों एवं उम्मीदवारों को Computer और Information Technology के क्षेत्र में शिक्षित करना है. क्योंकि प्राइवेट नौकरी हो फिर सरकारी नौकरी इनमें से ज्यादातर तर कार्य कम्प्यूटर के माध्यम से होते हैं

इसलिए इस cpct के कोर्स में कम्प्यूटर के बारे में knowledge दिया जाता है तथा इस कोर्स को करने से मध्यप्रदेश के किसी भी सरकारी परीक्षाओं में बैठ सकते हैं लेकिन सिर्फ cpct के certificate से ही परीक्षाओं में बैठ

 नहीं सकते उसके लिए आपको अन्य शैक्षणिक योग्यता को भी पूरा करना होगा और साथ में इस कोर्स को करने से Data Entry Operatoro computer Operator, Hindi Typing, English Typing , आदि इनके जैसे अन्य पदों पर प्राइवेट कंपनियों में नौकरी कर सकते हैं 

CPCT परीक्षा देने के लिए योग्यता 

CPCT की परीक्षा को देने के लिए योग्यता की बात की जाए तो उम्मीदवार को किसी भी माध्यमिक प्राप्त विद्यालय से 12th पास होना चाहिए वो भी किसी भी streem से जैसे   (Maths,Biology,Arts,Commerce, Agriculture ) पास होना चाहिए और अगर कोई छात्र केवल 10th की पढ़ाई पूरी करने के बाद deploma की पढ़ाई पूरी कर लेता है तब भी वह इस परीक्षा को दे सकता है 

CPCT परीक्षा देने के आयु सीमा 

CPCT Exam में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को कम से कम 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए और 18 वर्ष पूरा होने के बाद कोई भी आवेदक इस परीक्षा के लिए Eligible है 

CPCT EXAM के बारे में जानकारी 

cpct का exam हर एक साल में 6 बार आयोजित किया जाता है यानी कि हर दो महीने में 1 बार इस परीक्षा को आयोजित किया जाता है cpct का exam देने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को cpct के official website 

पर जा कर आवेदन करना होगा अगर आपको आनलाइन आवेदन करना आता है तो आप आवेदन कर सकते हैं और अगर आनलाइन आवेदन करने नहीं आता है तो किसी साईबर कैफे या आनलाइन फार्म भरने वाले दुकान से आवेदन करवा सकते हैं 

आवेदन करते समय cpct के official website द्वारा 660 रूपए फीस के तौर पर लिए जाते हैं जिसे आनलाइन  payment भुगतान gateway के द्वारा Net-banking/ क्रेडिटकार्ड/डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकते है Net बँकिंग के द्वारा करने पर आपको Bank के नियम के अनुसार आपको और अतिरिक्त शुल्क लागु होता है आवेदन पुरा होने के बाद exam देने की तारीख दी जाती है 

और परीक्षा से कुछ दिन पहले cpct के official website पर जा कर CPCT Exam का admit card download करना होता है और उस admit card  में आपके परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी दी गई होती है 

जैसे कि आपको परीक्षा देने कहा जाना है एवं कितने बजे से exam सुरू होगा और भी कुछ महत्त्वपूर्ण जानकारियां admit card  में दि गई होती हैं 

CPCT Exam pattern 

CPCT का Exam आनलाइन कम्प्यूटर के माध्यम से आयोजित किया जाता है और इस Exam को करने के लिए 2 hrs का समय दिया जाता है और साथ में इस exam को दो चरण में आयोजित किया जाता है पहले चरण में 75 min का समय दिया जाता है जिसमें कुल 75 प्रश्र पूछें जाते हैं 

जोकि objective type के होते हैं यानी कि हर एक सवाल के 4 जवाब दिए होते हैं उनमें से किसी एक सही जवाब का चयन करके टीक लगाना होता है पहले चरण के Exam को पास करने के लिए कम से कम 50% प्रतिशत यानी लगभग 38 माक्स लाने होते हैं तथा दूसरे चरण के Exam में हिन्दी और अंग्रेजी भाषा की कम्प्यूटर पर typing test देना होता है जोकि 15-15 min का होता है 

hindi के typing test के लिए 15 min दिये जाते हैं और English के Typing test के लिए 15 min दिये जाते हैं  इस कम्प्यूटर typing test में पास होने के लिए  English Typing test में कम से कम आपकी Typing करने की speed 30 wpm होनी चाहिए और hindi typing test में आपकी Typing करने की speed कम से कम 20 wpm होनी चाहिए 

CPCT कोर्स के लिए SYLLABUS 

  • General Awareness
  • Familiarity with computer system
  • Reading Comprehension 
  • Mathematical & Reasoning Aptitude
  • Knowledge of Basic Computer Operations
  • Proficiency in general IT skills
  • Hindi and English Typing 

FAQ – People also ask 

Q.1 CPCT full form in hindi? 

—  CPCT ka full form hindi में कंप्यूटर प्रवीणता प्रमाण-पत्र परी होता है

Q.2 CPCT full form in english? 

— CPCT ka full form English में Computer Proficiency Certificate Test होता है 

Q.3 CPCT कितने साल का कोर्स होता है ?  

— CPCT कोई कोर्स नहीं है ब्लिक यह एक प्रकार का सर्टिफिकेट है जिसका परीक्षा देकर हम CPCT का सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं 

conclusion – cpct full form in hindi

आज के इस आर्टिकल में हमने cpct exam के बारे में बहुत कुछ पढ़ा जैसे कि CPCT Kya Hai, cpct full form in hindi

Computer CPCT Exam क्या होता है,CPCT Exam pattern , CPCT कोर्स के लिए SYLLABUS, इन सबके बारे में अच्छे से पढ़ा और साथ में cpct से रिलेटेड बहुत सारी जानकारियों के बारे में भी पढ़ा और हमें पूरी उम्मीद है 

कि आपने इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़ा होगा और cpct के परीक्षा के बारे में अच्छे से जान गए होंगे और अगर आप CPCT Exam के बारे में और कुछ जानना चाहते हैं या फिर इससे रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद। 

Leave a Comment