CISF full form in hindi | CISF कैसे बने?
CISF full form in hindi – दोस्तों इस आर्टिकल में हम CISF और CISF full form के बारे में जानेंगे क्योंकि बहुत से ऐसे अभ्यर्थी है जो पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं पुलिस बनना चाहते हैं तो कोई अभ्यर्थी सेना में भर्ती होना चाहते हैं CISF जवान बनना चाहते हैं और अपने भारत देश ले सेवा करना चाहते हैं
लेकिन उनमें से ज्यादातर अभ्यर्थियों को यह पता नहीं होता है कि CISF जवान कैसे बनें, CISF में भर्त होने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, CISF में भर्त होने के लिए प्रकिया क्या क्या है आदि और भी ऐसे बहुत से सवाल है जो अभ्यर्थियों को पता नहीं होता है
और अगर आपको भी CISF के बारे में कोई जानकारियां नहीं और आप CISF के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें इसमें हमने बताया है कि CISF kay hai, CISF full form in hindi, CISF कैसे join करें, और भी CISF से जुड़ी जानकारियां दी गई है जिसे पढ़कर आप CISF के बारे में जान सकेंगे।
CISF फुल फॉर्म क्या है | CISF full form in hindi
CISF full form या CISF का पूरा नाम (केन्द्रीय औधोगिक सुरक्षा बल) हैं CISF का पूरा नाम अंग्रेजी में Central Industrial Security Force होता है
C – Central
I – Industrial
S – Security
F – Force
इसे भी पढ़ें।
CISF क्या है | CISF kay hai
CISF का पूरा नाम केन्द्रीय औधोगिक सुरक्षा बल हैं यह तो आप जानते होंगे अभी हमने ऊपर CISF full form को पढ़ा आइए अब CISF के बारे में जानते हैं CISF एक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है
जो भारत सरकार गृह मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है सी आई एस एफ 132 बटालियन में लगभग 170,000 कर्मचारी है सीआईएसफ का मुख्यालय नई दिल्ली में है CISF force की सुरूआत सन् 10 मार्च 1969 में लगभग 2000 जवानों के साथ
भारत के संसद के एक अधिनियम के तहत की शुरुआत की गई थी इस फोर्स की स्थापना का मुख्य उद्देश्य हवाई अड्डा, परमाणु संस्था, बंदरगाह, सरकारी गोपनीय विभागों को सुरक्षा प्रदान करना है
CISF कैसे join करें |CISF कैसे बने?
अगर आप भी CISF में जाना चाहते हैं उसमें join होना चाहता है लेकिन इसमें सभी सेनाओं की तरह अलग-अलग पदों पर भर्ती निकलती है और सभी पदों की अलग-अलग योग्यताएं होती हैं आईए CISF में पदों के नाम जानते हैं
constable, head constable, driver, assistant, assistant commandent, inspector, sub inspector, आदि यह सभी पदों पर भर्तियां निकली हैं
constable
head constable
driver
assistant
assistant commandent
inspector
sub inspector
etc
CISF Join करने के लिए योग्यता
अगर आप CISF में भर्ती होना चाहते हैं या जानना चाहते हैं कि CISF में भर्ती होने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए तो हम आपको बता दें कि CISF में सिर्फ एक ही पद की भर्ती नहीं होती है बल्कि इसमें बहुत सारे पद होते हैं
और पद अनुसार भर्ती योग्यताएं अलग-अलग होती है लेकिन अगर CISF में Constable के भर्ती के लिए योग्यता की बात की जाए तो अभ्यर्थियों को 10th पास होना चाहिए दसवीं पास अभ्यर्थी CISF में Constable पद के लिए फार्म भर सकते हैं
और इस फार्म को male & Female दोनों candidate भर सकते हैं अधिकारी लेवल के पदों पर भर्ती के लिए योग्यता की बात की जाए तो अभ्यर्थियों किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए।
CISF के लिए शारिरिक योग्यता | CISF में कितनी हाइट चाहिए?
CISF में Constable पद के फार्म को शारिरिक उंचाई की योग्यता भी काफी जरूरी होता है अगर किसी candidate की requirement से शारीरिक उंचाई कम होती है तो वह फार्म को भरने के लिए legible नहीं है
- Mail – General/OBC/SC/EWS Category के candidate की उंचाई कम से कम 170cm होनी चाहिए
- Mail – और ST category वाले candidate की उंचाई कम से कम 172.5cm होनी चाहिए
- Female – General/OBC/SC/EWS Category के candidate की उंचाई कम से कम 157cm होनी चाहिए
- Female – और ST category वाले candidate की उंचाई कम से कम 150cm होनी चाहिए
CISF के लिए शारिरिक योग्यता आयु सीमा
और अगर आयु सीमा की बात की जाए की CISF में Constable पद के लिए candidate की आयु सीमा कितनी होनी चाहिए तो आइए जानते यह आयु सीमा Male & Female इन दोनों candidate के लिए है
- General category वाले candidate की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष लेकर 23 वर्ष तक होनी चाहिए
- OBC category वाले candidate की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष लेकर 26 वर्ष तक होनी चाहिए
- SC/ST category वाले candidate की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष लेकर 28 वर्ष तक होनी चाहिए
CISF के लिए शारिरिक पात्रता
अभी हमने ऊपर CISF में Constable के पद पर भर्ती के लिए सभी जरूरी जानकारियों के बारे में जान लिया कि CISF में Constable पद के लिए योग्यता, CISF में Constable पद के लिए उंचाई, CISF में Constable पद के लिए आयु सीमा लेकिन आपको इन सबसे जरूरी बातों भी ध्यान में रखना है कि
- CISF में Constable पद के लिए apply करने वाला candidate भारत का नागरिक होना चाहिए.
- CISF में Constable पद के लिए apply करने वाला candidate शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.
- CISF में Constable पद के लिए apply करने वाला candidate की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए.
- और CISF में Constable पद के लिए apply करने वाला candidate 10th पास होना चाहिए
CISF Constable के लिए चयन प्रक्रिया
सीआईएसएफ Constable के पद के लिए योग्यताओं के बारे में तो जान लिया अब आइए जानते हैं कि CISF Constable के लिए चयन प्रक्रिया क्या है
physical Standard Test
physical Efficiency test
Written Exam
Medical test
physical Standard Test
इस टेस्ट में सभी candidate Hight,cheast,weight मापी जाती है Hight के बारे में तो हमने जान लिया है weight कि बात की जाए तो Hight के acording होनी चाहिए Male candidate का weight कम से कम 50Kg होना चाहिए
और Female candidate का weight कम से कम 48Kg होना चाहिए और cheast कि बात की जाए तो Male की cheast बिना फुलाएं 80cm होनी चाहिए और फुलाकर 85cm होनी चाहिए और ST Category के candidate को 5cm कि छूट दी जाती है मतलब बिना फुलाएं cheast 75cm होनी चाहिए
और फुलाकर 80cm होनी चाहिए और इसमें Female candidate की cheast नहीं मापी जाती है और इस तरह physical Standard Test का टेस्ट पूरा हो जाता है और इस टेस्ट को पास करने वाले candidateको अगले चरण के प्रकिया के लिए बुलाया जाता है
physical Efficiency test
इस physical Efficiency test में सभी candidate दौड़ लगवाई जाती है Male candidate 6.5 minutes में 1600 मीटर की दौड़ लगानी होती है और Female candidate को 4.5 minutes में 800 मीटर
की दौड़ लगानी होती है और इस physical Efficiency test कंप्लीट करा लिया जाता है और स टेस्ट को पास करने वाले candidate को ही अगले चरण Written Exam के लिए बुलाया जाता है
Written Exam
Written Exam में candidate से Gk, maths, hindi, reasoning, english इन सभी विषयों से प्रश्र पूछें जाते हैं जोकि पूरे 100 प्रश्र होते हैं जिसमें Gk से 25 प्रश्र पूछें जाते हैं और maths से 25 प्रश्र पूछें जाते हैं और reasoning से 25 प्रश्र पूछें जाते हैं
और hindi, english से 25 प्रश्र पूछें जाते हैं और सभी प्रश्र कुल 100 अंकों के होते हैं और इसमें पूछें गए सभी प्रश्र कक्षा 10th लेबल के होते हैं और इसको हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता था
Medical test
Medical test में candidate की full Medical test होता है और Medical test कंप्लीट होने के बाद पास हुए candidate की merit list निकाली जाती है
इसके आधार पर candidate को CISF में भर्ती कर लिया जाता है और इस लोगों का CISF जवान बनने का सपना पूरा हो जाता है
सीआईएसएफ की सैलरी कितनी है? | cisf salary
CISF के जवानों का सैलरी ₹ 29200/- रूपए से लेकर 92300/- तक होता हैं और साथ में 2800/- ग्रेड पे भी दिया जाता हैं लेकिन CISF में सिर्फ एक ही पद नहीं होता है
इसमें अन्य कई सारी बड़ी बड़ी पोस्ट भी होती हैं जिसके लिए अलग अलग वेतमान दिया जाता है और इसमें सैलरी साथ साथ अन्य सरकारी सुविधाएं भी मिलती है
FAQ – People also ask
Q.1 CISF full form in hindi?
— CISF ka full form hindi में केन्द्रीय औधोगिक सुरक्षा बल होता है.
Q.2 CISF full form in english?
— CISF ka full form English में Central Industrial Security Force होता है.
Conclusion – CISF full form in hindi
इस आर्टिकल में हमने CISF के बारे में पढ़ा कि CISF kay hai, CISF full form in hindi, CISF कैसे join करें, जैसे और भी CISF से जुड़ी जानकारियों के बारे में पढ़ा और हमें उम्मीद है
कि आपको इस आर्टिकल को पढ़ के CRPF से जुड़ी जानकारियां प्राप्त हो गई होगी अगर आप CISF full form in hindi या सीआईएसफ से संबंधित और भी कुछ जानना चाहते हैं या कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं।