CHO full form in hindi | CHO आफिसर कैसे बनें?

 Cho ka full form – हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम सब CHO full form और Cho से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे पूरे पढ़ेंगे 

क्योंकि बहुत से लोगों और खासकर के जो लोग मेडिकल के क्षेत्र में या जो लोग मेडिकल क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं 

उनमें से बहुत से लोगों को CHO का पूरा नाम क्या होता है यह नहीं पता होता है और वह इसके बारे में जानने के लिए इंटरनेट पर सर्च करने लगते हैं अगर आपको भी CHO के बारे में कुछ पता नहीं है 

और आप इसके बारे में इंटरनेट पर सर्च करते-करते हमारे इस आर्टिकल पर आए हैं तो CHO के बारे में अच्छे से जानने के लिए इस आर्टिकल पर बने रहे और इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ें।

CHO full form in hindi 

cho ka full form Community Health Officer होता है और CHO का मतलब हिंदी में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी होता है 

Ayushman Bharat योजना के तहत सीएचओ को लाया गया था, आपके जानकारी के लिए बता दें कि आयुष्मान भारत योजना को Prime Minister’s Health योजना भी कहते है। 

इसे भी पढ़ें।

VDO का फुल फॉर्म क्या है

SHO का फुल फॉर्म क्या है

SDO का फुल फॉर्म क्या है

SDM का फुल फॉर्म क्या है

CHO kay hai 

cho का पूरा नाम हिंदी में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी है दरअसल CHO कि शुरुआत आयुष्मान भारत योजना के आने पर किया गया था 

जिसके बाद आयुष्मान भारत योजना के आने के बाद Health and wellness center को आयुष्मान भारत में बदला गया जिसके बाद cho पद को बनाया गया 

जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित सेवाएं प्रदान करना आदि एक CHO आफिसर उस क्षेत्र के Health and wellness center का Head officer होता है 

Community Health Officer आशा, ANM और ग्राम प्रधान के साथ मिलकर स्वास्थ्य से जुड़े काम करते है आशा, ANM गांव-गांव घुम-घुम कर लोगों तक स्वास्थ्य से संबंधित जरूरी जानकारियों प्रदान करतीं हैं 

और बिमारियों से बचने के बहुत सारे उपाय भी बतातीं है और एक Health and wellness center 3 से 4 हजार जनसंख्या के लिए होती है 

और बात करें कि अभी के समय में भारत में कुल कितने Health and wellness center सेन्टर है तो अभी के समय में भारत में कुल 50 हजार से भी ज्यादा Health and wellness center उपलब्ध है 

सी एच ओ के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

बहुत से ऐसे अभ्यर्थी होते हैं जो CHO बनना चाहते हैं लेकिन उन्हें इसके बारे में कुछ पता नहीं होता है कि CHO बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए 

और इस वह इस बात को लेकर काफी कंफ्यूजन रहते हैं तो आइए हम इसके बारे में भी अच्छे से जान लेते हैं तो CHO बनने के लिए अभ्यर्थियों को Bsc nursing तो होना ही चाहिए और साथ में 

certificate of community health ये भी सर्टिफिकेट होना चाहिए या फिर post basic BSc nursing होना चाहिए और इसके साथ में certificate of community health  का भी सर्टिफिकेट होना चाहिए 

अब इन सबके बारे में जानकर आपके मन में सवाल जरूर आ रहा होगा कि certificate of community health सर्टिफिकेट यह क्या होता है तो यह एक प्रकार का सर्टिफिकेट का कोर्स है 

जिसे सन् 2020 से Bsc nursing और post basic BSc nursing में जोड़ दिया गया और इसमें कुल 19 topic सामिल है जिसमें अभ्यर्थियों बिमारियों और उससे संबंधित दवाईयों के बारे में अच्छी तरह से Training दिया जाता है 

दोस्तों अगर आप CHO आफिसर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Bsc nursing या post basic BSc nursing कोर्स का डिग्री तो होना ही चाहिए और साथ में certificate of community health का सर्टिफिकेट भी होना जरूरी है 

और अगर आपके पास यह सर्टिफिकेट नहीं है तो आप किसी भी प्राइवेट संस्था से certificate of community health  का सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं इस कोर्स का duration 7 से 10 महिने का होता है 

जिसके बिच अभ्यर्थियों को सभी प्रकार कि बिमारियों और उससे संबंधित सभी प्रकार कि दवाइयों के बारे में पूरी ट्रेनिंग दी जाती है और इस कोर्स की फीस 15 हजार से 22 हजार रुपए के बीच होती है  

CHO बनने के लिए आयु सीमा 

आइए अब जान लेते हैं कि CHO बनने के लिए अभ्यर्थियों कि आयु सीमा क्या होनी चाहिए तो CHO बनने के लिए अभ्यर्थियों कि आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए 

जिसमें OBC category वाले candidates को 3 साल की छुट दी जाती है यानी OBC category वाले candidates कि आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष से लेकर 38 के बीच होनी चाहिए 

और SC/ST category वाले candidates को इसमें 5 वर्ष की छुट दी जाती है यानी  SC/ST category वाले candidates कि आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए  

CHO exam pattern

CHO के परीक्षा में कुल 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं जिसे हल करने के लिए 120 मिनट यानी 2 घंटे का समय दिया जाता है 

cho exam syllabus

  • pathology 
  • anatomy 
  • demography 
  • first aid 
  • child health nursing 
  • family planning 
  • administration and word management 
  • nutrition 
  • medical surgery nursing 
  • pharmacy 
  • community health nursing 
  • common communicable disease 
  • non communicable disease general 
  • knowledge 

CHO के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 

CHO का परीक्षा होने के बाद अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है जिसमें अभ्यर्थियों को अपना जरूर डाक्यूमेंट्स लेकर जाना होता है जैसे कि 

  • 10th 12th का मार्कशीट 
  • B.Sc Nursing का मार्कशीट
  • certificate of community health का certificate 
  • Admit Card  
  • Aadhaar card 
  • 4 photo 

और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराने के बाद अभ्यर्थियों का एक बेसिक सा इंटरव्यू होता है जिसके बाद सलेक्टेड अभ्यर्थियों कि ट्रेनिंग होती है और इसके बाद वह अभ्यर्थी CHO बनने के योग्य हो जाते हैं 

सी एच ओ की सैलरी कितनी होती है?

आज के इस आर्टिकल में हमने CHO से संबंधित सभी जरूरी जानकारियों के बारे में तो अच्छे से जान लिया लेकिन अभी ज्यादातर अभ्यर्थियों के मन में यह सवाल जरूर होगा कि CHO आफिसर को सैलरी कितनी मिलती है 

तो एक CHO आफिसर को ट्रेनिंग के समय लगभग 20 हजार रुपए के आसपास मिलता है और ट्रेनिंग पूरी होने के बाद CHO आफिसर को 25 हजार से 30 हजार रुपए के आसपास मिलता है 

FAQ – People also ask 

Q.1 Cho full form in hindi? 

ANS- cho ka full form hindi में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी होता है.

Q.2 Cho full form in english? 

ANS- Cho ka full form English में Community Health Officer होता है.

Conclusion – CHO full form in hindi 

आज के इस आर्टिकल में हमने CHO से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में पूरे विस्तार से पढ़ा जैसे कि CHO kay hai, CHO full form in hindi, CHO बनने के लिए योग्यता, आदि 

ऐसे और भी CHO से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में अच्छे से पढ़ा और हमें पूरी उम्मीद है कि आपने भी इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा और इस आर्टिकल को पूरा पढ़के 

आपको CHO से संबंधित जानकारियों के बारे में अच्छे से जान गए होंगे और अगर आप CHO ka full form और CHO से संबंधित और भी कुछ जानना चाहते हैं या CHO से रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद। 

Leave a Comment