CD full form in hindi – कम्प्यूटर का स्कोप बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है आज के समय में हर क्षेत्रों में कम्प्यूटर का इस्तेमाल किया जा रहा है
इसी बढ़ते स्कोप को देखते हुए बहुत से छात्रों का इंट्रेस्ट कम्प्यूटर क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है वैसे तो कम्प्यूटर के बारे में जानने और पढ़ने को बहुत कुछ है लेकिन
आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे CD full form in hindi और भी cd से जुड़ी जानकारियों के बारे में जानेंगे अगर बात की जाए cd की तो आज समय में cd का इस्तेमाल ना के बराबर किया जा रहा है
क्योंकि पहले के समय में किसी प्रोजेक्ट, फिल्में, गेम्स, जैसे चिजो को देखने के लिए cd इस्तेमाल किया जाता था लेकिन ऐसी बात नहीं है
कि cd का इस्तेमाल अब नहीं किया जाता है किया जाता है लेकिन पहले जितना नहीं क्योंकि आज के समय में ज़्यादा तर Sd card, pan card जैसे device का इस्तेमाल किया जा रहा है जोकि cd से काफी छोटा और सुरक्षित होता है जिसमें बहुत सारे data को स्टोर करके रखा जा सकता है
CD का फुल फॉर्म क्या है | Cd full form in hindi
cd ka full form या cd का पूरा नाम (Compact Disc) है यह गोल आकार का होता है और इसके बीच में एक छोटा सा छेद होता है
C – Compact
D – Dick
इसे भी पढ़ें ।
CD क्या है | CD kay hai
Cd का इस्तेमाल डाटा को स्टोरेज करने के लिए किया जाता है जो मोटी प्लास्टिक एवं कुछ प्रदार्थों से बना होता है पहले के समय में cd का इस्तेमाल किया जाता है
अगर बात की जाए की cd में कितना स्टोरेज़ होता है तो cd में लगभग 650-700 MB की data को स्टोर करके रखा जा सकता है
cd का इस्तेमाल गाना सुनने एवं फिल्में देखने के अलावा बहुत से कार्यो के लिए भी किया जाता है cd में साफ्टवेयर या गेम्स को स्टोर करके रखा जा सकता है जिसे बाद में जब चाहे तब कम्प्यूटर में इंस्टॉल किया जा सके या
किसी अन्य कम्प्यूटर में transfer किया जा सके। और इसके अलावा इसका इस्तेमाल फाइलों को backup के तैर पे cd में रखा जा सकता है जिसे किसी दूसरे कम्प्यूटर में transfer भी किया जा सकता है
cd का अविष्कार किसने किया था
cd का अविष्कार अमेरिका के रहने वाले James T. Russell किया था
जिसे उन्होंने सन् 1966 में cd के आविष्कार को पेटेंट कराने के लिए अप्लाई किया था उन्हें 4 साल बाद सन् 1970 में अपना पेटेंट मिल गया था
जिसे बाद में Litigation, Sony और Philips कंपनियों ने सन् 1980 में जेम्स के पेटेंट का लाइसेंस ले लिया जिसके बाद सन् 1982 में व्यवसायिक रूप से
CD बननी शुरू हो गई। सन् 1982 में ही सोनी कंपनी ने दुनिया का पहला CD Audio प्लेयर (CDP-101) लांच किया।
CD Full Form Hindi in Data Storage
CD Meaning Hindi (Computing)
कॉम्पैक्ट डिस्क होता है.
CD Full Form Hindi in Business Terms
CD Meaning Hindi (Business)
डिपॉज़िट का प्रमाण पत्र होता है.
CD Full Form Hindi in Commands
CD Meaning Hindi (Computing)
चेंज डायरेक्टरी होता है.
FAQ – Cd full form in hindi
Q.1 CD ka full form in hindi?
— cd ka full form hindi में कॉम्पैक्ट डिस्क होता है.
Q.2 CD ka full form in english?
— cd ka full form english में Compact Disc होता है.
Conclusion – Cd full form in hindi
आज के इस आर्टिकल में हमने Cd के बारे में पूरे विस्तार से पढ़ा जैसे कि CD kay hai, CD का फुल फॉर्म क्या है | Cd full form in hindi, cd का अविष्कार किसने किया था आदि
और ऐसे और भी Cd से रिलेटेड जानकारियां के बारे में अच्छे से पढ़ा और हमें उम्मीद है कि आपने भी इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ा होगा और इस आर्टिकल को पूरा पढ़के आपको
Cd के बारे में पूरी जानकारियां प्राप्त हो गई होंगी और अगर आप Cd या Cd full form in hindi से रिलेटेड और भी कुछ जानना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद।