CBI full form in hindi | CBI का फुल फॉर्म सीबीआई क्या है
CBI full form in hindi – आज के इस आर्टिकल में हम CBI और CBI full form के बारे में पढ़ेंगे क्योंकि टीवी सीरियल में या फिल्मों या फिर रियल आपने में देखा या सुना होगा जब भी कहीं इल्लीगल काम होता है
या किसी के पास बहुत सारा black money होता है आदि तब CBI आफिसर को उनके बारे में सुचना मिलते पर CBI आफिसर वहां रेट मारते हैं छापा मारते हैं और सुचना सही होने पर उस जगह को सील कर दिया जाता है
और CBI का नाम लोगों को अक्सर कहीं ना कहीं सुनने को मिल जाता है लेकिन बहुत से लोगों को CBI के बारे में कोई जानकारी की CBI kay hota hai, CBI full form in hindi, CBI आफिसर का काम क्या होता है,सीबीआई की पूरी जानकारी in hindi आदि
और भी CBI से संबंधित सवाल है जो लोगों को पता नहीं और वह इन सब सवालों के जवाबों जानना चाहतें हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें इस आर्टिकल में CBI से संबंधित बहुत सारी जानकारियां के बारे में बताया गया है
CBI का फुल फॉर्म क्या है | CBI full form in hindi
CBI ka full form या CBI का पूरा नाम (Central Bureau of Investigation) है और CBI को हिंदी में “केंद्रीय जांच ब्यूरो” कहा जाता है
इसे भी पढ़ें।
CBI क्या होता है | CBI kay hota hai
CBI का पूरा नाम “केंद्रीय जांच ब्यूरो” होता है CBI भारत सरकार की जांच करने वाली मुख्य एजेंसी है जो आर्थिक अपराधों, विशेष अपराधों पर जांच पड़ताल करती है और CBI देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी के रूप में national और international लेबल पर में होने वाले कांइम जैसे
मदर, भ्रष्टाचार, घोटाले की जांच करतीं हैं पहले CBI सिर्फ घूसखोरी और भ्रष्टाचारी की ही जांच करती थी लेकिन सन् 1965 से आतंकवाद, हत्या, किडनेपिंग और वित्तीय अपराध भी CBI के दायरे में आ गई है और अगर अब बात कि जाएं
की CBI की शुरुआत कब हुई थी तो CBI की शुरुआत सन् 1941 में भारत सरकार ने स्पेशल पुलिस specialist के तहत शुरुआत की थी जिसका कार्य लेन देन में घूसखोरी और भ्रष्टाचार के मामलों की जांच पड़ताल करना था इसी स्पेशल पुलिस specialist को सन् 1963 में CBI का नाम मिला और CBI का हेड क्वार्टर में न्यू दिल्ली में स्थित है
CBI आफिसर कैसे बनें
ऐसे बहुत से लोग हैं जो CBI आफिसर बनना चाहते हैं पर उन्हें पता नहीं होता है CBI आफिसर बनने के लिए क्या करना पड़ता है और CBI आफिसर कैसे बनें तो CBI आफिसर के लिए दो एजेंसियां परीक्षा कंडक्ट कराती हैं
1. UPSC 2. SSC CGL, CBI में ग्रुप A के CBI आफिसर बनने के लिए UPSC के द्वारा आयोजित civil seva सर्विस परीक्षा को पास करके CBI आफिसर बन सकते हैं और दूसरा CBI में sub inspector CBI officer बनने के
लिए SSC CGL परीक्षा को पास करना होगा और इसके अलावा प्रमोशन के जरिए ऊपर के पोस्ट तक जा सकते हैं आइए हम जानते हैं कि SSC CGL के द्वारा CBI sub inspector आफिसर कैसे बनें
CBI sub inspector बनने के लिए योग्यता
CBI sub inspector का फार्म भरने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से ग्रेजुएशन से पास कि डिग्री होनी चाहिए और इस एग्जाम में ग्रेजुएशन में किसी भी stream की कोई खास requirement नहीं होती है
अभ्यर्थी किसी भी BA, BSc, MSc, B.com,BBA,BCA , Engineering, medical जैसे किसी भी stream से पासिंग मार्क्स से पास होना चाहिए और वह CBI sub inspector के एग्जाम के एलिजिबल है और वह अभ्यर्थी SSC CGL का एग्जाम दे सकता है
CBI sub inspector के लिए आयु सीमा
CBI sub inspector बनने के लिए SSC CGL परीक्षा के फार्म को भरने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा कम से कम 20 साल से लेकर 30 साल तक होना चाहिए और अगर category wise आयु सीमा की बात की जाए तो general category वाले अभ्यर्थियों की
आयु सीमा कम से कम 20 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक ही होनी चाहिए और OBC category वाले अभ्यर्थियों को 3 साल की छुट मिलती है और उनकी आयु सीमा 20 वर्ष से लेकर 33 वर्ष तक होनी चाहिए
SC/ST category वाले अभ्यर्थियों को 5 साल की छुट मिलती है और आयु सीमा 20 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक होनी चाहिए PWD category वाले अभ्यर्थियों को 10 साल की छुट मिलती है और आयु सीमा 20 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक होनी चाहिए
CBI sub inspector exam pattern
आईए अब जानते हैं कि CBI sub inspector के एग्जाम के कितने pattern क्या है और सिलेबस क्या है इस एग्जाम में कुछ 4 पेपर होते हैं और पेपर 1 और पेपर 2 कंप्यूटर बेस पेपर है और पेपर 3 कॉपी पेन बेस पेपर है और पेपर 4 computer proficiency test , data entry tast है तथा इन सब पेपर को पास करने के बाद ही CBI sub inspector बना जा सकता है
सीबीआई की सैलरी कितनी होती है?
हमने CBI sub inspector के बारे में तो सब कुछ जान लिया अब बहुत से लोगों के मन यह सवाल आता है कि CBI आफिसर की सैलरी कितनी होती है
तो CBI sub inspector B statended के आफिसर होते हैं तो इनकी सैलरी 44,000 हजार से लेकर 1,44,000 हजार तक के बिच में होती है और इस आफिसरो को सरकार की तरफ से काफी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है
FAQ – People also ask
Q.1 CBI full form in hindi?
— CBI ka full form hindi में केंद्रीय जांच ब्यूरो होता है.
Q.2 CBI full form in english?
— CBI ka full form English में Central Bureau of Investigation होता है.
Q.3 CBI full form in marathi?
— CBI ka full form Marathi में केंद्रीय अन्वेषण ब्युरो होता है.
Conclusion – CBI full form in hindi
आज के इस आर्टिकल में हमने CBI के बारे में पूरे विस्तार से पढ़ा जैसे कि CBI kay hota hai, CBI full form in hindi, CBI आफिसर कैसे बनें, CBI sub inspector बनने के लिए योग्यता,
CBI sub inspector के लिए आयु सीमा, आदि ऐसे और भी CBI से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ा और हमें यह पूरी उम्मीद है कि आपने इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा और
इस आर्टिकल को पूरा पढ़के आप CBI के बारे में अच्छे से जान गए होंगे और अगर आप CBI से संबंधित और भी कुछ जानना चाहते हैं या CBI full form in hindi एवं CBI से संबंधित कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद।