BTC full form in hindi | btc (DE.LE.D) का फुल फॉर्म क्या है


BTC full form in hindi – आज के इस आर्टिकल में हम BTC के बारे में पढ़ेंगे दोस्तों हर किसी को अपने जीवन में कुछ ना कुछ बनने का लक्ष्य होता है 

किसी न किसी क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं लेकिन ज्यादातर अभ्यर्थी का लक्ष्य सरकारी नौकरी पाने का होता है और उसमें से बहुत से अभ्यर्थियों का रूचि स्कूल टीचर बनने में होता है 

और वह primary school का टीचर बनने चाहते हैं और वह BTC की पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन उन्हें BTC के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं होता है जिससे वह अभ्यर्थी काफी कंफ्यूज रहते हैं 

और वह इंटरनेट पर BTC के बारे में सर्च करने लगते हैं लेकिन उन्हें उनके सवालों के जवाब नहीं मिल पाते हैं इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम deled btc full form और BTC full form in hindi से रिलेटेड सभी जानकारियों के बारे में अच्छे से पढ़ेंग ।

BTC का फुल फॉर्म क्या है | BTC full form in hindi 

BTC ka full form (Basic Training Certificate) होता है जिसका मतलब हिंदी में शिक्षक कोर्स या बुनियादी शिक्षण पाठ्यक्रम होता है

B – Basic

T – Training

C – Certificate  

इसे भी पढ़ें। 

BCA का फुल फॉर्म क्या है

MCA का फुल फॉर्म क्या है

B.TECH का फुल फॉर्म क्या है

M.COM का फुल फॉर्म क्या है

BTC Meaning in Hindi 

BTC का मतलब एक शिक्षक कोर्स होता है BTC कि पढ़ाई पूरी करने के बाद अभ्यर्थी एक शिक्षक के रूप में 

किसी भी primary school के बच्चों को पढ़ा सकता है और वह अभ्यर्थी एक शिक्षक केे रूप में भी जाना जाता है 

BTC क्या है | BTC kay hai 

BTC का फुल फॉर्म Basic Training Certificate होता है यह दो साल का कोर्स होता है इस कोर्स को सरकार के द्वारा आयोजित कराया जाता है 

और इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद primary school में एक अध्यापक के रूप में बच्चों को पढ़ाने के योग्य हो जाता है 

और जो उम्मीदवार सरकारी स्कूलों का शिशक बनना चाहते हैं और सरकारी स्कूलों के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं तो इस बीटीसी का कोर्स को करना अनिवार्य है 

क्योंकि BTC के पढ़ाई में अभ्यर्थियों को बहुत सी जानकारियों के बारे में बताया जाता है एक बहुत ही जरूरी बात हम आपको आपके जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा नहीं है

कि BTC कोर्स को करने के बाद आपको डायरेक्ट सरकारी स्कूलों में अध्यापक के रूप में नौकरी मिल जाएगी अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो बिल्कुल ग़लत सोच रहे हैं बीटीसी का कोर्स कि पढ़ाई पूरी करने के बाद सरकारी स्कूलों में अध्यापक बनने के लिए 

आपको TET या CTET परीक्षा को पास करना होगा जिसके बाद Merit list तैयार कि जाती है जिसके आधार पर अभ्यर्थियों का अध्यापक के रूप में चयन किया जाता है और आपने बहुत बार D.EL.ED का नाम तो सुना ही होगा 

अब बहुत से छात्रों को इसके बारे में पता होगा और बहुत से छात्रों को इसके बारे में कुछ पता नहीं होगा तो हम आपको आपके जानकारी के लिए बता दें कि BTC का नाम बदलकर D.EL.ED कर दिया गया है और अब BTC को D.EL.ED के नाम से जाना जाता है

BTC करने के लिए योग्यता  

जो अभ्यर्थी BTC कि पढ़ाई करना चाहते हैं BTC कोर्स कि तैयारी कर रहे हैं और BTC के लिए योग्यता के बारे में जानना चाहते हैं 

तो इसके लिए सरकार द्वारा कुछ योग्यताओं को निर्धारित कि गई है जैसे BTC कोर्स को करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से ग्रेजुएशन कि 

डिग्री होनी चाहिए और उसमें कम से कम 50% प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए और उम्र सीमा को भी लेकर सरकार द्वारा उम्र सीमा 

निर्धारित कि गई है कि जो अभ्यर्थी BTC कि पढ़ाई करना चाहते हैं उनकी उम्र कम से कम 21 वर्ष से अधिक होना चाहिए । 

BTC Me kaise milega Admission

BTC के लिए कालेज में एडमिशन के लिए किसी भी प्रकार कि कोई भी प्रवेश परीक्षा को आयोजित नहीं किया जाता है 

इसके लिए अभ्यर्थियों के कक्षा 12 और ग्रेजुएशन के अंकों के आधार पर merit list के 

आधार पर अभ्यर्थियों को एडमिशन दिया जाता है और जिन अभ्यर्थियों का ज्यादा अंक होता है उन्हें कालेजों में पहले एडमिशन मिलता है 

बीटीसी की फीस कितनी है?

और अगर बात करें कि BTC कोर्स कि पढ़ाई करने के लिए कालेज कि फीस कितनी लगती है तो हम आपको बता दें कि BTC कोर्स कि पढ़ाई प्राइवेट कालेज तथा 

गवर्मेंट कालेज इन दोनों कालेजों में BTC कि पढ़ाई होता है और अगर बात करें कि गवर्मेंट कालेज कि फीस कितनी लगती है 

तो प्राइवेट कालेजों के मुकाबले गवर्मेंट कालेज कि फीस कम लगती है लगभग 10 हजार से 13 हजार के आसपास लगता है और प्राइवेट कालेजों में लगभग 30 हजार से 40 हजार रुपए तक लगते हैं  

बीटीसी करने के क्या फायदे हैं? 

दोस्तों BTC कोर्स हो या कोई अन्य कोर्स कि पढ़ाई हो जब उसकी पढ़ाई करने के लिए सरकार द्वारा योग्यता निर्धारित कि गई है और हर वर्ष हजारों या लाखों अभ्यर्थी इस कोर्स को करते हैं 

तो इसका मतलब यही हुआ कि बीटीसी करने के बहुत सारी फायदे हैं जैसे सरकारी स्कूलों में अध्यापक के रूप में बच्चों को पढ़ाते हैं 

तो एक तरफ से आपको परमानेंट अध्यापक के रूप नौकरी मिल जाती है और एक अध्यापक को समाज में काफी सम्मान मिलता है और काफी इज्जत कि जाती है और इससे ज्यादा क्या चाहिए। 

BTC full form in hindi से रिलेटेड अन्य फुल फॉर्म 

  • Bit Test and Complement
  • British Transport Commission
  • Bodoland Territorial Council
  • Balaghat Junction Railway Station
  • Bahamas Telecommunications Company
  • Botswana Telecommunications Corporation
  • Baku Tbilisi Ceyhan
  • Belmont Technical College
  • Behavior Tech Computer
  • Bermuda Telephone Company
  • Bates Technical College
  • Blood Transfusion Centre
  • Birmingham Terminal Company
  • Background Telemetry Channel
  • Bovine Tracheal Cartilage
  • Boiler Technician Chief
  • Bit Test Complement
  • Badger Truck Center
  • Biochemical Test Coordinator 

FAQ – People also ask 

Q.1 BTC full form in hindi? 

— BTC ka full form hindi में बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होता है.

Q.2 बीटीसी का कोर्स कितने साल का होता है?

— बीटीसी का कोर्स 2 साल का होता है.

Q.3 क्या इंटर के बाद बीटीसी कर सकते हैं? 

— नहीं बीटीसी का कोर्स को करने के लिए किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए.

Q.4 btc full form in education?

— btc ka full form in education में Basic Training Certificate होता है.

Conclusion – BTC full form in hindi 

आज के इस आर्टिकल में हमने BTC कोर्स से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ा जैसे कि BTC kay hai, BTC full form in hindi, BTC Meaning in Hindi आदि 

ऐसे और भी BTC कोर्स से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ा और हमें उम्मीद है कि आपने भी इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ा होगा और इस आर्टिकल को पूरा पढ़के आपको 

BTC से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त हो गई होंगी और अगर आप BTC या BTC full form in hindi से रिलेटेड और भी कुछ जानना चाहते हैं या इससे रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद।

Leave a Comment