BSA full form in hindi | BSA अधिकारी कैसे बनें?

 BSA full form in hindi – हेल्लो आज के इस आर्टिकल में हम सब Bsa ka full form क्या है यह तो पढ़ेंगे ही और साथ में bsa से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में भी पूरे विस्तार से पढ़ेंगे 

bsa का नाम तो आपने पहले बहुत बार सुना होगा लेकिन Bsa शब्द का सिर्फ एक ही फुल फॉर्म नहीं होता है ब्लिक इसके Bsa शब्द से संबंधित बहुत सारे फुल फॉर्म होते हैं जिनका मतलब अलग-अलग होता है 

लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम सब Bsa शब्द से संबंधित एक सबसे प्रसिद्ध फुल फॉर्म के बारे में पढ़ेंगे और उस Bsa का फुल फॉर्म हैं 

Basic Shiksha Adhikari होता है और आज के इस आर्टिकल में हम Basic Shiksha Adhikari  के बारे में पढ़ेंगे क्योंकि बहुत से ऐसे अभ्यर्थी है जो Bsa अधिकारी बनने का सपना देखते हैं 

और एक Basic Shiksha Adhikari  बनना चाहते हैं और अगर आप भी एक Bsa अधिकारी बनना चाहते हैं या बनने की तैयारी कर रहे हैं 

या फिर इससे संबंधित जानकारियों के बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल पर बने रहे और इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ें इस आर्टिकल में Bsa full form in hindi और Bsa से संबंधित जानकारियों दी गई है

BSA full form in hindi | बीएसए का फुल फॉर्म क्या है? 

BSA ka full form Basic Shiksha Adhikari है और BSA को हिंदी में बेसिक शिक्षा अधिकारी के नाम से जाना जाता हैै 

इसे भी पढ़ें।

VDO का फुल फॉर्म क्या है

CHO का फुल फॉर्म क्या है

SHO का फुल फॉर्म क्या है

SDM का फुल फॉर्म क्या है

BSA kay hota hai 

bsa का पूरा नाम बेसिक शिक्षा अधिकारी होता है और यह बेसिक शिक्षा अधिकारी हर राज्य के जितने भी जिलें होते हैं हर एक जिले में एक एक बेसिक शिक्षा अधिकारी होता है 

जो उस जिले में शिक्षा विभाग का सबसे बड़ा पद बेसिक शिक्षा अधिकारी का ही होता है उस जिले का बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने पूरे जिले के शिक्षा व्यवस्था को संचालित करता है जिले में जितने में शिक्षा से जुड़े कार्य होते है 

वह सब कार्य बेसिक शिक्षा अधिकारी के देखरेख में होता है बेसिक शिक्षा अधिकारी जिस जिले में बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर होता है उस जिले में मौजूद सभी स्कूलों का निरिक्षण करता है 

और उस जिले में अंतर्गत जितने स्कूल कालेज होते हैं वह BSA अधिकारी के निगरानी में होता है और उन स्कूल कालेजों से संबंधित जांच पड़ताल भी बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा किया जाता है 

और जांच करने के पश्चात यदि कोई अध्यापक, प्रधानाध्यापक, शिक्षक दोषी पाए जाते है तो बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा उनके खिलाफ दंड का निर्धारण भी कर सकता है और संबंधित कर्मचारी के वेतन में कटौती या निलंबन भी कर सकता है 

और बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा ही उस जिले में संविदा पर भर्ती की प्रक्रिया किया जाता है। और इतना ही नहीं एक बेसिक शिक्षा अधिकारी  के उपर बहुत सारी जिम्मेदारी होती है क्योंकि एक जिले में बहुत सारी विधालय होते हैं 

और सभी विघालय अनुसासन में चल रहे हैं या नहीं या किसी भी प्रकार की को लापरवाही तो विघालय के तरफ से नहीं ना किया जा रहा है इन सब बातों पर भी काफी बारीकी से ध्यान दिया जाता है 

और शिक्षा मंत्रालय के द्वारा अगर शिक्षा से संबंधित कोई योजना जारी किया गया हो या फिर कोई नियम लागू किया गया हो तो हर जिसे के BSA अधिकारी के द्वारा जिले के सभी स्कूलों तक उस नियम या योजना को पहुंचाना एवं पालन करना यह सभी जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा अधिकारी के ऊपर होता है 

BSA के लिए योग्यता 

बहुत से ऐसे अभ्यर्थी है जो  बेसिक शिक्षा अधिकारी  बनना चाहते हैं लेकिन उनमें से कुछ अभ्यर्थियों को बेसिक शिक्षा अधिकारी बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए 

यह उन्हें नहीं पता होता है तो आइए हम जान लेते हैं कि एक बेसिक शिक्षा अधिकारी बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए तो BSA अधिकारी बनने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी stream से मास्टर की डिग्री होनी चाहिए 

जैसे कि M.A, M.COM, BSC आदि से मास्टर डिग्री से पास होना चाहिए और अगर बात करें कि इसमें प्रतिशत की क्या requirements है तो इसमें किसी भी प्रकार कि प्रतिशत कोई खास requirement नहीं है सब अभ्यर्थियों को पास होना चाहिए 

BSA के लिए आयु सीमा 

BSA अधिकारी बनने के उम्मीदवारों को आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष से लेकर ज्यादा से ज्यादा 40 वर्ष तक होनी चाहिए 

और इसमें OBC, SC/ST category वाले candidates के लिए 5 वर्ष की छुट दी जाती है 

मतलब OBC, SC/ST category वाले candidates कि आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष से लेकर ज्यादा से ज्यादा 45 वर्ष होना चाहिए 

BSA अधिकारी कैसे बनें 

BSA अधिकारी पद के लिए राज्य लोक सेवा आयोग यानी states public service commission के द्वारा बीएसए पद पर भर्ती की जाती है इस परीक्षा को हर वर्ष आयोजित किया जाता है 

और हर राज्य में इस परीक्षा को अपने हिसाब से अपने समय पर आयोजित किया जाता है और यह परीक्षा शुरू होने से पहले राज्य सरकार के निर्देश पर राज्य लोक सेवा आयोग के द्वारा विज्ञापन जारी किया जाता है 

और जो अभ्यर्थी BSA बनना चाहते हैं या BSA की तैयारी करते हैं और वह आयोग द्वारा निर्धारित योग्यता को पूरा करते  है, वह इसके लिए आवेदन कर सकते है आयोग की विज्ञप्ति में परीक्षा निर्धारित तिथि भी दी गई होती हैं 

और जो अभ्यर्थी BSA अधिकारी पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो वह जब राज्य लोक सेवा आयोग का परीक्षा का आयोजन किया जाता है तब अपने राज्य के states public service commission के official website पर जाकर खुद से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं 

और जिन अभ्यर्थियों को इंटरनेट के बारे में ज्यादा जानकारियां नहीं है और वह आनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं तो वह किसी भी जनसेवा केंद्र जो आनलाइन फार्म आदि भरने कि सुविधाएं उपलब्ध करते हैं 

वहां से आप अपना BSA के लिए होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन करवा सकते हैं और इसके लिए वह आपके कुछ पैसे चार्ज करते हैं 

और आपका सही से आवेदन पूरा होने के बाद परीक्षा होने से कुछ दिनों पहले states public service commission के official website के तरफ से सभी आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आनलाइन ही admit card दिया जाता है 

BSA अधिकारी का वेतन 

BSA यानी बेसिक शिक्षा अधिकारी का वेतन पे स्केल 9300 –  34800 के ग्रेड पे 5400 होता है 

और इसके साथ में बेसिक शिक्षा अधिकारी के लिए अन्य सरकारी सुविधाएं भी उपलब्ध होती है 

BSA के लिए एग्जाम pattern 

BSA के लिए परीक्षा states public service commission के द्वारा आयोजित किया जाता है हर राज्य में उनके अनुसार इस परीक्षा को संपन्न कराया जाता है 

इस परीक्षा में मुख्य तीन चरण होते हैं संपन्न कराया जाता है पहला है प्रारंभिक परीक्षा इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थी दूसरे चरण की परीक्षा मुख्य परीक्षा को देते हैं 

और मुख्य परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थियों को तीसरे चरण की परीक्षा होती है और तीसरे चरण के परीक्षा में इंटरव्यू होता है 

प्रारम्भिक परीक्षा 

मुख्य परीक्षा 

इंटरव्यू  

FAQ – People also ask, bsa full form 

Q.1 bsa full form in hindi? 

Ans– bsa ka full form hindi में बेसिक शिक्षा अधिकारी होता है.

Q.2 bsa full form in english? 

Ans– bsa ka full form English में Basic Shiksha Adhikari होता है.

Conclusion – BSA full form in hindi 

आज के इस आर्टिकल में हम सबने BSA के बारे में उससे संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में अच्छे से पढ़ा जैसे कि BSA kay hota hai, BSA full form in hindi, आदि 

ऐसे और BSA से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ा और हम यह उम्मीद करते हैं आपने इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ा होगा और इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़कर आपको 

BSA से संबंधित जानकारियां प्राप्त हो गई होंगी और अगर आप BSA ka full form या BSA से संबंधित और भी कुछ जानना चाहते या इससे रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद।

Leave a Comment