BPSC full form | BPSC के लिए योग्यता, आयु सीमा, Syllabus

BPSC का फुल फॉर्म क्या है | BPSC full form in hindi


BPSC full form in hindi – इस आर्टिकल में हम सब BPSC बारे में पढ़ेंगे क्योंकि बहुत से ऐसे छात्र है जो अलग-अलग सरकारी विभागों में नौकरी करना चाहते हैं और उनमें से कुछ ऐसे छात्र भी होते है जो बीपीएससी का एग्जाम qualified कर के उच्च पदों पर नौकरी करना चाहते हैं

लेकिन ज्यादातर छात्रों को BPSC के बारे में कुछ खास जानकारियां पता नहीं होती है जैसे बीपीएससी kay hai, BPSC ka full form kya hai, बीपीएससी में नौकरी करने के लिए योग्यता, एवं आयु सीमा क्या होनी चाहिए, एवं इसमें नौकरी मिलने के बाद सैलरी कितनी मिलती है 

आदि ऐसे और भी सवाल हैं जो लोगों को पता नहीं होता है और वह इसके बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं ताकि बाद में इससे संबंधित कोई दिक्कत ना हो बीपीएससी के बारे में अच्छे से जानने के लिए इस आर्टिकल पर बने रहे और इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें इस आर्टिकल में BPSC full form से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में अच्छे से बताया गया है 

बीपीएससी का फुल फॉर्म क्या है? | BPSC full form in hindi 

BPSC ka full form या पूरा नाम “Bihar Public Service Commission” है और बीपीएससी को हिंदी में “बिहार लोक सेवा आयोग” कहा जाता है यह एक प्राकार का आयोग है जो बिहार राज्य में सरकारी डिपार्टमेंट में उच्च पदों के लिए भर्तियां करने के लिए इस एग्जाम को आयोजित किया जाता है  

B – Bihar

P – Public

S – Service

C – Commission 

इसे भी पढ़ें। 

UPSC का फुल फॉर्म क्या है

IAS का फुल फॉर्म क्या है

SDM का फुल फॉर्म क्या है

BFF का फुल फॉर्म क्या है

BPSC क्या है | बीपीएससी क्या है in hindi

बीपीएससी का पूरा नाम  “Bihar Public Service Commission” है जैसे उत्तर प्रदेश राज्य में upsc की परीक्षा उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा आयोजित कराई जाती है वैसे ही बिहार राज्य में बीपीएससी की परीक्षा बिहार राज्य सरकार आयोजित कराई जाती है 

यह परीक्षा एक आयोग है जो Officer post यानी बिहार के सरकारी डिपार्टमेंट में उच्च पदों के लिए requirements निकालकर बिहार राज्य के सरकार द्वारा BPSC की परीक्षा आयोजित कराई जाती है 

जिसमें बहुत से अभ्यर्थी हिस्सा लेते हैं लेकिन इसमें हर कोई तो पास नहीं होता है और जो अभ्यर्थी अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होते हैं उन अभ्यर्थियों की finel list जारी कराईं जाती है जिसमें से finel अभ्यर्थी को सिलेक्ट किया जाता है 

बीपीएससी के लिए योग्यता 

परीक्षा के फार्म को भरने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से ग्रेजुएशन से पास कि डिग्री होनी चाहिए और इसमें जो फाइनल ईयर में हैं या appearing में हैं 

वह छात्र बीपीएससी के परीक्षा के फार्म को नहीं भर सकते हैं इस फार्म को वहीं छात्र भर सकते हैं जो ग्रेजुएशन पास हो उनके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए और इस एग्जाम में ग्रेजुएशन में किसी भी stream की खास requirement नहीं होती है 

बस अभ्यर्थी किसी भी BA, BSc, MSc, जैसे stream से पासिंग मार्क्स से पास होना चाहिए और वह बीपीएससी के परीक्षा के फार्म को भर सकता है 

बीपीएससी के लिए आयु सीमा 

BPSC के परीक्षा के फार्म को भरने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा कम से कम 20 साल से लेकर 37 साल तक होना चाहिए और अगर category wise आयु सीमा की बात की जाए तो general category वाले अभ्यर्थियों की 

आयु सीमा कम से कम 20 वर्ष से लेकर 37 वर्ष तक ही होनी चाहिए और OBC category वाले अभ्यर्थियों को 3 साल की छुट मिलती है और उनकी आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 45 तक होनी चाहिए 

SC/ST category वाले अभ्यर्थियों को 5 साल की छुट मिलती है और आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक के अभ्यर्थी बीपीएससी के परीक्षा के फार्म को भर सकते हैं 

BPSC के आवेदन फार्म के लिए फीस

जितने भी आनलाइन आवेदन फार्म भरें जाते हैं तो उसमें से ज्यादातर आनलाइन आवेदन करने का फीस लगता है चाहे वह आनलाइन नौकरी के लिए आवेदन कर रहे 

हो या किसी भी exam को देने के लिए आनलाइन आवेदन कर रहे तो उसके लिए भी फीस लगता है वैसे ही बीपीएससी के परीक्षा के फार्म को भरने के लिए फीस लगता है जैसे

  • general category वाले अभ्यर्थियों को BPSC के परीक्षा के फार्म को भरने के 600 रूपए लगता है
  • OBC category वाले अभ्यर्थियों को बीपीएससी के परीक्षा के फार्म को भरने के 600 रूपए लगता है
  • SC/ST category वाले अभ्यर्थियों बीपीएससी के परीक्षा के फार्म को भरने के 150 रूपए लगता है 

बीपीएससी का सिलेबस क्या है? | bpsc syllabus in hindi

बीपीएससी एग्जाम को पास करने के लिए आपको तीन चरणों की परीक्षाओं को पास करना होता है तब जाकर के आप BPSC में select हो पाएंग और कुछ अभ्यर्थियों का सवाल यह भी होता है हम अगर एक बार परीक्षा में फेल हो जाते हैं 

तो हम दोबारा परीक्षा दे सकते हैं या हम कितनी बार इस परीक्षा को दे सकते हैं तो इस परीक्षा को अभ्यर्थी up to age limit तक दे सकता है यानी कि अभ्यर्थी की आयु सीमा पुरा होने तक जितनी बार चाहें उतनी बार दे सकता है 

और आइए अब इस परीक्षा के syllabus के बारे में जान लेते हैं क्योंकि किसी परीक्षा की तैयारी करने से पहले उसके syllabus के बारे में एक बार अच्छे से जान लेना चाहिए बीपीएससी का एग्जाम देने के लिए अभ्यर्थियों को तीन चरणों की परीक्षाओं को पास करना होगा ।

  • प्रारम्भिक परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा
  • interview 

प्रारम्भिक परीक्षा 

इस परीक्षा में general studies से प्रश्र पूछें जाते हैं जो पूरे 150 अंकों के प्रश्र होते हैं और सभी प्रश्र objective type के होते हैं और इस पेपर को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है 

यह पेपर हिंदी तथा अंग्रेजी इन दोनों भाषाओं में उपलब्ध होता है छात्र अपने सुविधा अनुसार भाषा का चयन कर सकते हैं हम आपको आपके जानकारी के लिए बता दें कि यह परीक्षा केवल qualified होता है 

सिर्फ जांच के लिए इस परीक्षा को आयोजित किया जाता है इस परीक्षा के अंकों को नहीं जोड़ा जाता है लेकिन इस प्रारम्भिक परीक्षा  परीक्षा को qualified करना आवश्यक है कभी आप अगले मुख्य परीक्षा में बैठ सकते हैं 

मुख्य परीक्षा 

मुख्य परीक्षा में कुल 3 पेपर होते हैं और यह तीनों पेपर compulsory paper होते हैं और इसमें एक पेपर optional paper होता है 

general studies

सामान्य हिंदी इंग्लिश पेपर में कुल 100 मांग का प्रश्न पूछा जाता है जिसे हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाए 

सामान्य हिंदी के पेपर में निबंध, व्याकरण, वाक्य विन्यास और संक्षेपण से प्रश्र पूछें जाते हैं

निबंध – कुल 30 अंकों का होता है 

व्याकरण – भी कुल 30 अंकों का होता है 

वाक्य विन्यास – 25 अंकों का होता है और साथ में 

संक्षेपण – अंकों का होता है

general studies paper 1 

सामान्य अध्ययन यानी general studies paper 1 इस पेपर में कुल 300 अंकों का प्रश्र पूछा जाता है और इस पेपर को हल करने के लिए भी 3 घंटे का समय दिया जाता है

 1. भारत का आधुनिक इतिहास और भारतीय संस्कृति।

2. राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय महत्व का वर्तमान घटना चक्र और करेंट अफेयर्स से भी प्रश्र पूछें जाते हैं।

3. सांख्यिकी विश्लेषण आरेखन और चित्रण से प्रश्र पूछें जाते हैं। 

general studies paper 2 

सामान्य अध्ययन यानी  general studies paper 2 इस पेपर में भी कुल 300 अंकों का प्रश्र पूछा जाता है जो कि कुल 300 अंकों का होता था और इस पेपर को हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है 

1. भारतीय राज्य व्यवस्था।

2. भारतीय अर्थव्यवस्था और भारत का भूगोल।

3. भारत के विकास से विज्ञान और प्रौद्योगिकी की भूमिका और प्रभाव से पश्र पूछें जाते हैं

optional paper 

optional paper के पेपर में कुल 34 विषय सामिल होते हैं जिसमें से अभ्यर्थी अपने अनुसार किसी एक विषय को चुन सकता है और उसका पेपर देना होता है 

optional paper कुल 300 अंकों का होता है जिसे हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाता है optional paper का पेपर दो पार्ट में होता है पार्ट 1 और पार्ट 2।

interview 

प्रारम्भिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा को पास करने वाले candidate को interview के लिए बुलाया जाता है जिसमें candidate से अलग-अलग प्रकार के प्रश्र पूछें जाते हैं किसी भी topic पर interview कुल 120 अंकों का होता है 

और इसमें candidate के body language confident पर भी काफी ध्यान दिया जाता है interview के बाद candidate के अंकों के आधार पर merit list तैयार कि जाती है और अंकों के आधार पर candidate को अलग अलग पदों पर नौकरी दि जाती है।

BPSC में आने वाले पद 

BPSC Bihar Public Service Commission में सिर्फ एक ही मुख्य पद की नौकरी नहीं होता है बल्कि इसमें बहुत सारे डिपार्टमेंट के कई सारे अलग-अलग पद की नौकरी होता है और आइए अब उन पदों में से कुछ पदों के नाम भी जान लेते हैं जो बिहार के बीपीएससी में आतें हैं 
  • बिहार प्रशासनिक सेवा 
  • उत्पाद निरीक्षक 
  • ग्रामीण विकास अधिकारी 
  • जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी 
  • रोजगार अधिकारी 
  • बिहार श्रम सेवा 
  • बिहार पुलिस सेवा 
  • बिहार वित्तीय सेवा 

BPSC की सैलरी कितनी होती है?

अभी हमने ऊपर BPSC से संबंधित सारी जानकारियों के बारे में अच्छे से पढ़ा लेकिन बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आता है 

कि BPSC की सैलरी कितनी होती है
 तो बीपीएससी में सिर्फ एक ही मुख्य पद की नौकरी नहीं होता है बल्कि इसमें बहुत सारे डिपार्टमेंट के कई सारे अलग-अलग पद की नौकरी होता है 

और इसमें बहुत सारे डिपार्टमेंट के साथ-साथ बहुत सारे अलग-अलग पद होते हैं और हर एक पद की अलग-अलग सैलरी होती है लेकिन फिर भी इसकी सैलरी की बात की जाए तो इसमें कोई भी पद हो तो इसमें कम से कम 40,000 से सुरू आती सैलरी होती है  

FAQ – People also ask 

Q.1 bpsc ka full form in hindi? 

— bpsc ka full form hindi में बिहार लोक सेवा आयोग होता है.

Q.2 bpsc ka full form in english? 

— bpsc ka full form english में Bihar Public Service Commission होता है. 

Conclusion – BPSC full form in hindi 

इस आर्टिकल में हम सबने BPSC “Bihar Public Service Commission” के बारे में पूरे बिस्तार से पढ़ा जैसे कि BPSC kya hai, BPSC के लिए योग्यता, BPSC के लिए आयु सीमाा, BPSC के आवेदन फार्म के लिए फीस, 

आदि ऐसे और भी बीपीएससी से रिलेटेड बहुत सारी जानकारियों के बारे में अच्छे से पढ़ा और हमें उम्मीद है कि आपने भी इस आर्टिकल को पूर अच्छे से पढ़ा होगा जिससे इस आर्टिकल को पढ़ के 

आप BPSC full form और BPSC से रिलेटेड जानकारियों के बारे में अच्छे से जान गए होंगे और अगर आप हमसे बीपीएससी से रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद

Leave a Comment